Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जिला पंचायत अध्यक्ष: बागपत में RLD प्रत्याशी के नामांकन पर हंगामा

जिला पंचायत अध्यक्ष: बागपत में RLD प्रत्याशी के नामांकन पर हंगामा

पूरे प्रदेश में चुनाव की बात करें तो 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)</p></div>
i

(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)

बागपत जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी ममता किशोर

advertisement

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और बागपत जिले से पिछले कुछ दिनों से लगातार हलचल सामने आ रही है. पहले आरएलडी प्रत्याशी के बीजेपी में जाने और फिर वापस आने का घटनाक्रम और अब 29 जून को बड़ी चूक सामने आई है. एक महिला ने खुद को आरएलडी प्रत्याशी ममता किशोर बताते हुए नामांकन वापस ले लिया. प्रशासन ने उसे असली प्रत्याशी समझ नामांकन वापसी की बात की तो आरएलडी कार्यकर्ता भड़क गए.

आरएलडी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कुछ घंटे तक कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन भी किया. इसके बाद ममता किशोर और उनके पति का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो कह रहे हैं कि वो बागपत से दूर राजस्थान में हैं तो आखिर नामांकन वापस कैसे लिया जाए सकता है. इस वीडियो में ममता किशोर के पति की तरफ से चेतावनी भी दी गई कि अगर नामांकन वापस लिया गया तो वो आत्मदाह कर लेंगे.

भारी हंगामे और लगातार उठते सवालों के बाद जिले के डीएम ने सफाई दी कि किसी और महिला ने खुद को ममता किशोर बताकर नामांकन वापस लिया. डीएम ने कहा कि अब पर्चा उठाने वाली महिला की जांच कराई जाएगी और कार्रवाई होगी. ममता किशोर का नामांकन वैध घोषित किया गया.
अब यूपी निर्वाचन आयोग ने इस मामले में जांच और कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं.

22 जिलों में निर्विरोध निर्वाचन

पूरे प्रदेश में चुनाव की बात करें तो 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. बाकी के 53 जिलों में वोटिंग 3 जुलाई को होगी. पंचायत चुनाव में एक तरह जहां समाजवादी पार्टी को बढ़त मिलती दिख रही थी, जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी का दावा है कि ज्यादातर सीटें पार्टी जीत रही है. वहीं समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने इन चुनावों से दूरी बनाने का ऐलान कर दिया है हालांकि, मायावती ने भी इन चुनावों को निष्पक्ष नहीं बताया है. कांग्रेस भी ऐसे ही आरोप लगा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Jun 2021,08:44 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT