advertisement
यूपी के दादरी में सोमवार सुबह अपराधियों के साथ मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर के दादरी के एक घर में वांछित अपराधी सुल्तान के छिपे होने के बारे में खुफिया सूचना मिलने पर सब-इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ दबिश देने पहुंचे थे. इसी दौरान लूट और हत्या के कई मामलों में वांछित सुल्तान ने गोली चला दी. इसके बाद हुई मुठभेड़ में सब-इंस्पेक्टर अख्तर खान की मौत हो गई.
अख्तर के परिजनों ने अपराधियों के गिरफ्तार होने तक सब-इंस्पेक्टर का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है. अख्तर के बड़े भाई वाहिद ने कहा, ‘‘जब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.’’
परिजनों का आरोप है कि छापा मारने वाली टीम में शामिल पुलिसकर्मी सब-इंस्पेक्टर अख्तर को अकेला छोड़कर घटनास्थल से भाग खड़े हुए थे. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने परिजनों के आरोपों का खंडन किया है.
मृतक सब-इंस्पेक्टर के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है. अख्तर अलीगढ़ के रहने वाले थे. अख्तर साल 1998 में कॉन्स्टेबल के रूप में पुलिस में भर्ती हुए थे और बाद में पदोन्नत होकर सब-इंस्पेक्टर बने. वह 11 जून, 2014 से वह दादरी थाने में तैनात थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)