Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'सुल्ली डील्स': ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल

'सुल्ली डील्स': ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल

'सुल्ली डील' नाम की एक ऐप मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों का सौदा कर रही है

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>'सुल्ली डील'(Sulli Deal) के नाम से एक ऐप</p></div>
i

'सुल्ली डील'(Sulli Deal) के नाम से एक ऐप

null

advertisement

सैकड़ों मुस्लिम (Muslim) महिलाओं की तस्वीर 'सुल्ली डील्स'(Sulli Deals) के नाम से एक ऐप पर 4 जुलाई को अपलोड की गईं, ये तस्वीरें किसने अपलोड कीं इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन ये काफी चौंकाने वाला है. जिसके बाद से ट्विटर पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बता दें कि सुल्ला या सुल्ली एक अपमानजनक शब्द है जिसका इस्तेमाल मुसलमानों के लिए किया जाता है.

यह ऐप तब सामने आया जब लोगों ने ट्विटर पर अपना 'डील ऑफ द डे' शेयर करना शुरू किया, जिसके बाद से गिटहब ने इसे हटा दिया है.

इस ऐप की वजह से इतना बवाल क्यों है?

गिटहब एक होस्टिंग प्लेटफॉर्म है, जिसमें ओपन सोर्स कोड का भंडार है. ऐप 'सुली डील्स' गिटहब पर बनाया और इस्तेमाल किया गया था. पेशे से पायलट, हना मोहसिन खान ने क्विंट के साथ अपनी बातचीत में बताया,

"एक बार ओपन होने के बाद, ऐप यूजर को 'फाइंड योर सुली डील ऑफ द डे' पर क्लिक करने के लिए कहेगा. यह तब एक मुस्लिम महिला की तस्वीर को आपके 'सुली डील ऑफ द डे' के रूप में दिखाएगा, अधिक संभावना है कि फोटो उनके सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई है. मैं अपनी तस्वीर को 'डील ऑफ द डे' के सौदे के रूप में देख कर चौंक गई."

(फोटो:ट्विटर/@adabehindustan)

(फोटो:ट्विटर/@adabehindustan)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तस्वीरें दिखाए जाने पर भड़कीं महिलाएं

द क्विंट से बात करते हुए, दिल्ली-एनसीआर की एक 27 वर्षीय महिला ने कहा कि 'सुली डील्स' ऐप पर अपनी तस्वीरें सामने आने के बाद उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ दिया है.

उन्होंने कहा, "मैं चौंक गयी जब मैंने देखा कि एक अनजान हैंडल ने मेरी तस्वीर शेयर की और मुझे ट्विटर पर 'डील ऑफ द डे' के रूप में टैग किया. आपको ये लग सकता है कि वो इतनी डरी हुई क्यों है? लेकिन मैं थक चुकी हूं और डर भी लग रहा है इन सब से. जाहिर है, अगर मैं खतरे में हूं और मेरी वास्तविक और रील लाइफ के बीच की सीमाएं धुंधली हैं, तो कोई भी मेरी मदद करने वाला नहीं है, बल्कि मैं हूं."

सोशल मीडिया पर लोकप्रिय आवाज हीना मोहसिन खान ने कहा कि वह डरी नहीं बल्कि गुस्से में हैं. एक महिला के तौर पर मैं गुस्से में हूं.

"मैं चिंता में या डरी हुई नहीं हूं क्योंकि हमें यहां पहुंचने के लिए बहुत कुछ झेलना पड़ा है. कई लोगों ने मुझसे कहा कि मुझे अपनी फोटो सोशल मीडिया पर नहीं डालनी चाहिए. पर मैं ऐसा क्यों करूं? साथ ही, यह सब कब तक चलेगा? इस पर कोई कार्रवाई कब की जाएगी."
हाना मोहसिन खान

गिटहब ने भी इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी

एक होस्टिंग प्लेटफॉर्म के रूप में, गिटहब अपने यूजर्स को व्यक्तिगत या प्रशासनिक नामों के तहत ऐप बनाने की अनुमति देता है. यूजर इन ऐप्स को गिटहब मार्केटप्लेस में साझा करने या बेचने की भी अनुमति है. लेकिन 'सुल्ली डील्स' ऐप किसने बनाया, इस पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है.

गिटहब के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एरिका ब्रेशिया ने ट्विटर पर पुष्टि करते हुए बताया, कि ऐप को हटा दिया गया है. हालांकि, कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT