advertisement
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट की न्यायिक व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले चार असंतुष्ट जजों से मुलाकात की है. मुलाकात यह दौर करीब 15 मिनट तक चला, जिसमें संबंधित मुद्दों पर बातचीत की गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीजेआई दीपक मिश्रा ने न्यायिक व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले जस्टिस जे चेलमेश्वर, रंजन गोगोई, मदन बी लोकुर और कुरियन जोसेफ से मंगलवार सुबह मुलाकात की.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीफ जस्टिस ने चारों जजों को उनकी शिकायतें सुनने का आश्वासन दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि बुधवार को चीफ जस्टिस एक बार फिर असंतुष्ट चारों जजों से मुलाकात करेंगे, जहां सुप्रीम कोर्ट से जुड़े नाराजगी संबंधी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
सुप्रीम कोर्ट के चार जजों के प्रेस कॉन्फ्रेंस कर न्यायिक व्यवस्था पर सवाल उठाने के बाद यह पहला मौका है, जब सीजेआई ने चारों जजों को बुलाकर मुलाकात की.
ये भी पढ़ें-
सुप्रीम कोर्ट संकटः अभी नहीं सुलझा जजों का विवाद- अटॉर्नी जनरल
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के चार जजों की सार्वजनिक आलोचना से उत्पन्न संकट अभी अनसुलझा है. उम्मीद की जा रही है कि दो से तीन दिन में यह संकट दूर हो जायेगा. हालांकि सोमवार को इन चारों जजों के अपना सामान्य कामकाज करने और बार काउन्सिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के दावे से ऐसा लग रहा था कि संकट दूर हो गया है.
मंगलवार को अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि इसका (संकट का) अभी समाधान नहीं हुआ है. उम्मीद करते हैं कि अगले दो तीन दिन में यह पूरी तरह सुलझा लिया जायेगा.'' इससे पहले सोमवार को वेणुगोपाल ने कहा था कि ‘‘सब कुछ सुलझ गया है'' और उन्होंने इस संकट को ‘‘राई का पहाड़ बना दिया गया'' करार दिया था.
ये भी पढ़ें-
सुप्रीम कोर्ट संकटः बार काउंसिल ने कहा- ‘घर का विवाद था, सुलझ गया’
जस्टिस जे. चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन बी लोकूर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने बीती 12 जनवरी को अप्रत्याशित कदम उठाते हुये प्रेस कांफ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने चीफ जस्टिस पर मुकदमों के आवंटन समेत तमाम मुद्दों को लेकर गंभीर आरोप लगाये थे.
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)