advertisement
रियाद, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| सऊदी अरब की तेल दिग्गज कंपनी सऊदी अरामको ने गुरुवार को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की कीमत लक्षित सीमा के ऊपरी स्तर पर कर दिया। यह वह स्तर है, जिसपर कंपनी को कम से कम 25.6 बिलियन डॉलर के रिकार्ड बढ़ाने की इजाजत होगी। कंपनी की योजना तीन बिलियन शेयर या फिर इसके कुल शेयर के 1.5 फीसदी शेयर को 32 सऊदी रियाल(8.53 डॉलर) प्रति शेयर बेचने की योजना है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, "आईपीओ का यह आकार अरामको को 1.7 ट्रिलियन डॉलर का एक बाजार मूल्यांकन उपलब्ध कराएगा, जिसके बाद यह विश्व के सबसे मूल्यवान सार्वजनिक कंपनी के तौर पर एप्पल(1.17 ट्रिलियन डॉलर) से आगे निकल जाएगा।"
अरामकों के शेयरों का ट्रेडिंग अगले हफ्ते शुरू होने की संभावना है, जिसकी घोषणा रियाद स्टॉक एक्सचेंज से होनी है।
अरामको ने पहले घोषणा कर कहा था कि इसके शेयर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा या जापान में पेश नहीं किए जाएंगे।
सऊदी अरब ने धनवान सऊदी नागरिकों और क्षेत्रीय सहयोगियों से एकजुटता और सद्भावना दिखाते हुए शेयर खरीदने के लिए कहा है।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)