Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में बढ़ा स्वाइन फ्लू का खतरा,गुरुवार को सामने आए 103 मामले

दिल्ली में बढ़ा स्वाइन फ्लू का खतरा,गुरुवार को सामने आए 103 मामले

जानिए स्वाइन फ्लू से कैसे करें बचाव

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
6 फरवरी तक बीमार हुए लोगों का आंकड़ा 1,093 था जो कि अचानक से बढ़कर 1,196 हो गया
i
6 फरवरी तक बीमार हुए लोगों का आंकड़ा 1,093 था जो कि अचानक से बढ़कर 1,196 हो गया
(फोटो: Reuters)

advertisement

देश की राजधानी दिल्ली में स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है. अकेले गुरुवार को ही 103 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही इस साल दिल्ली में स्वाइन फ्लू से बीमार हुए लोगों का आंकड़ा 1,196 पहुंच गया है.

डीजीएचएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में अब तक स्वाइन फ्लू की वजह से 6 मौतें हो चुकी हैं. 6 फरवरी तक बीमार हुए लोगों का आंकड़ा 1,093 था.

रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों में 1 शख्स दिल्ली का है और बाकी के 5 लोग दूसरे शहरों के हैं. स्वाइन फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने हेल्थ एडवाइजरी जारी कर लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है.

राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 10 मौतें

सोमवार तक दिल्ली सरकार ने किसी मौत की पुष्टि नहीं की थी, लेकिन मंगलवार को एक मौत दर्ज की गई. जबकि केंद्र के 2 अस्पतालों ने इस साल स्वाइन फ्लू से 13 मौतों की पुष्टि की थी. सफदरजंग अस्पताल के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक स्वाइन फ्लू से 3 मौतें हुई हैं. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 10 मौतें हुई हैं. इन 10 लोगों में से 9 दिल्ली के रहने वाले थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्वाइन फ्लू से कैसे बचें?

  • हवा में फैले वायरस से बचने के लिए बाहर जाते समय मुंह को कपड़े या मास्क से ढकें
  • समय-समय पर ढंग से अपने हाथ धोएं
  • भीड़भाड़ में जाने से बचें
  • सफाई का खास ध्यान रखें
  • रोगी के कपड़ों और बिस्तर को साफ-सुथरा रखें
  • सार्वजनिक जगहों पर (खासकर संक्रमित लोग) खांसने और थूकने से बचें
एक जरूरी चीज यह भी है कि स्वाइन फ्लू से संक्रमित लोग अपना मुंह ढककर रहें ताकि इस वायरस का इन्फेक्शन दूसरों को ना हो जाए.

स्वाइन फ्लू का संक्रमण वैक्सीनेशन के जरिए भी रोका जा सकता है. एक सीजनल फ्लू की वैक्सीन इन्फ्लूएंजा वायरस से आपको 8-10 महीनों के लिए 60-80 फीसदी सुरक्षा दे सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT