Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019श्रीनगर: सैयद अली गिलानी को आवास के नजदीकी कब्रिस्तान में दफनाया गया

श्रीनगर: सैयद अली गिलानी को आवास के नजदीकी कब्रिस्तान में दफनाया गया

गिलानी का उनके हैदरपोरा स्थित आवास पर रात 10.30 बजे निधन हो गया था

IANS
न्यूज
Published:
i
null
null

advertisement

वयोवृद्ध अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में उनके हैदरपोरा आवास के पास एक स्थानीय कब्रिस्तान में दफनाया गया।

92 वर्षीय गिलानी का बुधवार को उनके हैदरपोरा स्थित आवास पर रात 10.30 बजे निधन हो गया था, जहां वह साल 2008 से नजरबंद थे।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि गिलानी को उनके रिश्तेदारों और पड़ोसियों की मौजूदगी में हैदरपोरा कब्रिस्तान में सुबह करीब 4.45 बजे दफनाया गया।

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार को घाटी भर में प्रतिबंध लगाए गए हैं।

असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए अधिकारियों ने इंटरनेट सेवाओं को भी निलंबित कर दिया।

पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती और पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद गनी लोन, लोकसभा सदस्य और नेकां नेता हसनैन मसूदी समेत अन्य नेताओं ने गिलानी के निधन पर शोक जताया है।

सुबह कहीं से भी किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

घाटी में सभी बाजार, सार्वजनिक परिवहन, अन्य व्यवसाय और शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां शहर और अन्य जगहों पर संवेदनशील स्थानों के आसपास तैनात रहीं।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT