Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019T20 World Cup Final Live: AUS टी20 चैंपियन, NZ को 8 विकेट से हराया

T20 World Cup Final Live: AUS टी20 चैंपियन, NZ को 8 विकेट से हराया

NZ vs AUS Live Score, T20 World Cup 2021 Final | दुबई में फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>T20 World Cup Final Live</p></div>
i

T20 World Cup Final Live

(फोटो- ICC/ट्विटर)

advertisement

केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड अपने पहले खिताब के लिए दुबई में टी 20 विश्व कप 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ रही है. मैच का रिजल्ट जो हो आज हमारे पास टी 20 विश्व कप का एक नया चैंपियन होगा. यह ऑस्ट्रेलिया का दूसरा फाइनल (2010 के बाद) है, जबकि न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप के इतिहास में अपना पहला फाइनल खेल रही है. 44 मैचों और 27 दिनों के टॉप नॉच क्रिकेट के बाद टूर्नामेंट NZ बनाम AUS फाइनल के साथ समाप्त होगा.

NZ vs AUS Live Score : AUS ने जीता टॉस, NZ के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला

ऑस्ट्रेलियाई टीम अपरिवर्तित है, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने घोषणा की कि उन्होंने टिम सेफर्ट के साथ घायल डेवोन कॉनवे की जगह ले ली है. ऑस्ट्रेलियाई ने फाइनल के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बताया की कि उन्होंने डिवॉन कॉन्वॉय की जगह टिम सफर्ट को टीम में शामिल किया है.

NZ vs AUS Live Score : AUS ने जीता टॉस, NZ के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (C), टिम सफर्ट (W), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, एरोन फिंच (C), मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (W), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

T20 World Cup Final Live: बल्लेबाजी के लिए उतरी NZ की टीम

AUS ने टॉस जीतकर NZ को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और डेरिल मिशेल ने पहले ओवर में 9 रन बना लिए हैं.

T20 World Cup Final Live: बल्लेबाजी के लिए उतरी NZ की टीम,3 ओवर बाद 23/0

न्यूजीलैंड को सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और डेरिल मिशेल ने अच्छी शुरुआत दी है और 2 ओवर बार टीम ने बिना विकेट खोए 13 रन बना लिए है. हालांकि फाइनल में भारत या पाकिस्तान के नहीं पहुंचने के कारण स्टेडियम के अधिकतर स्टैंड खाली हैं.

(वीडियोग्रैब)

NZ vs AUS Live Score : NZ को लगा पहला झटका, मिशेल 11 पर आउट

अच्छी शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा है. डेरिल मिशेल को हेज़लवुड ने 11 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया है.

NZ vs AUS Live Score : 5 ओवर बाद NZ ने 1 विकेट खोकर बनाए 30 रन, मिशेल 11 पर आउट

डेरिल मिशेल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने कप्तान केन विलियमसन उतरे हैं.

NZ vs AUS Live Score : 6 ओवर बाद NZ ने 1 विकेट खोकर बनाए 32 रन, मिशेल 11 पर आउट

NZ vs AUS Live Score : NZ को मिली धीमी शुरुआत, 8 ओवर बाद 40/1

NZ vs AUS Live Score : केन विलियमसन का बैक-टू-बैक चौका, NZ 9 ओवर बाद 51/1

धीमी शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 9 वे ओवर में लगातार 2 गेंद पर 2 चौका मार के टीम के स्कोरबोर्ड को तेजी दी, 9 ओवर बाद टीम का स्कोर 51/1 हो गया है.

NZ vs AUS Live Score : 10 ओवर में NZ का स्कोर 57/1 , ओपनर डेरिल मिशेल आउट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को धीमी शुरुआत मिली है. 10 ओवर में टीम ओपनर डेरिल मिशेल का विकेट खोकर 57 रन बना पाई है.

NZ vs AUS Live Score: विलियमसन ने बदला गियर, 11 ओवर में NZ का स्कोर 76/1

देरी से बल्लेबाजी कर रहे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 11वें ओवर में अपना गियर बदल लिया और लगातार 3 चौका मारा.

NZ vs AUS Live Score: NZ को लगा दूसरा झटका, गप्टिल 28 पर आउट| 11.2 ओवर बाद स्कोर 76/2

एडम जम्पा ने गप्टिल को 28 रनों के निजी स्कोर पर आउट पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दे दिया है.

NZ vs AUS Live Score: NZ को लगा दूसरा झटका, 12 ओवर बाद स्कोर- 81/2 

NZ vs AUS Live Score: NZ को लगा दूसरा झटका, विलियमसन का पचासा

गप्टिल के रूप में दूसरे झटके के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने स्कोरबोर्ड को तेजी देने की जिम्मेदारी अपने कंधे पर ले ली है. 13 वें ओवर में लगातार 2 गेंद पर 2 सिक्सर मार कर अपनी फिफ्टी पूरी की. 13 ओवर बाद टीम का स्कोर 97/2

NZ vs AUS Live Score: विलियमसन का पचासा, 15 ओवर बाद NZ का स्कोर 114/2

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 15 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 114 रन बना लिए हैं. कप्तान केन विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स के बीच 23 गेंद पर 38 रनों की तेज साझेदारी हो चुकी है.

NZ vs AUS Live Score: विलियमसन ने बदला गियर, 16 वें ओवर में आए 22 रन | NZ स्कोर - 136/2

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने डेड ओवर में अपना गियर बदल लिया है. 16 वें ओवर में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाए. विलियमसन 77 के निजी स्कोर पर पहुंच चुके हैं.

NZ vs AUS Live Score: 17 वें ओवर में पैट कमिंस ने दिए केवल 8 रन , NZ का स्कोर- 144/2

NZ vs AUS Live Score: NZ को लगा चौथा झटका, विलियमसन 85 बनाकर आउट, 18 ओवर बाद स्कोर- 149/4 

18 वें ओवर की पहली ही गेंद पर हेज़लवुड ने ग्लेन फिलिप्स को 18 के निजी स्कोर पर आउट करके न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया. इसके बाद शानदार 85 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे कप्तान विलियमसन को भी हेज़लवुड ने चलता किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

NZ vs AUS Live Score: विलियमसन 85 बनाकर आउट, 19 ओवर बाद NZ का स्कोर 162/4

NZ vs AUS Live Score: AUS को NZ ने दिया 173 का लक्ष्य, विलियमसन ने बनाए शानदार 85 रन 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने कप्तान विलियमसन के शानदार 85 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 173 का टारगेट दिया है.

NZ vs AUS Live Score: 173 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी AUS, 2 ओवर में 11/0

न्यूजीलैंड की ओर से मिले 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज- डेविड वार्नर और कप्तान एरोन फिंच ने 2 ओवर में 11 रन बना लिए है.

NZ vs AUS Live Score: AUS को पहला झटका, कप्तान फिंच 5 रन बना कर पवेलियन लौटे, 3 ओवर बाद स्कोर- 15/1 

173 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को कप्तान एरोन फिंच के रूप में पहला झटका लग गया है. तेज गेंदबाज बोल्ट ने उन्हें 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है.

NZ vs AUS Live Score: कप्तान फिंच के विकेट के बाद मिशेल मार्श की आतिशबाजी, 4 ओवर बाद स्कोर- 30/1

कप्तान फिंच के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये मिशेल मार्श ने चौथे ओवर की पहली ही तीन गेंद पर लगातार 2 चौके और एक छक्के मारा. 4 ओवर बाद टीम का स्कोर- 30/1

NZ vs AUS Live Score: कप्तान फिंच 5 रन बना कर आउट, 5 ओवर बाद AUS- 40/1

NZ vs AUS Live Score: कप्तान फिंच 5 रन बना कर आउट, 6 ओवर बाद AUS- 43/1

NZ vs AUS Live Score: 7 ओवर बाद AUS का स्कोर 50/1, कप्तान फिंच 5 रन पर आउट

कप्तान फिंच के 5 रन के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 ओवर बाद 50 बना लिए है. रिक्वायर्ड रन रेट अभी 9 से ऊपर है.

NZ vs AUS Live Score: 8 ओवर बाद AUS का स्कोर 60/1, कप्तान फिंच 5 रन पर आउट

NZ vs AUS Live Score: 9 ओवर बाद AUS का स्कोर 77/1, वार्नर पचासे के करीब

कप्तान फिंच के 5 रन के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 9 ओवर बाद 77 रन बना लिए है. डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श के बीच 65 रनों से अधिक की साझेदारी हो चुकी है. वॉर्नर पचासे के करीब

NZ vs AUS Live Score: AUS को 10 ओवर में चाहिए 91 रन, वॉर्नर पचासे के करीब

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान फिंच का विकेट खोकर 82 रन बना लिए हैं. डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श के बीच 67 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

NZ vs AUS Live Score: डेविड वॉर्नर का पचासा, 11 ओवर बाद AUS 97/1

NZ vs AUS Live Score: वॉर्नर-मिशेल बीच साझेदारी 90 पार, 12 ओवर बाद AUS 106/1

डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श में बीच बीच साझेदारी 90 पार हो चुकी है.

NZ vs AUS Live Score: वॉर्नर के रूप में AUS को दूसरा झटका,13 ओवर बाद 109/2

बोल्ट ने ऑस्ट्रियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को 53 रन पर आउट करके टीम को दूसरा झटका दे दिया है. 13 ओवर वाद AUS का स्कोर 109/2. AUS को जीत के लिए 7 ओवर में 64 रन बनाने होंगे.

NZ vs AUS Live Score: वॉर्नर आउट, मार्श का भी पचासा,14 ओवर बाद AUS 125/2

डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद पिच पर आतिशबाजी का जिम्मा अब मार्श ने उठा लिया है. 14 वें ओवर एक चौके और एक छक्के भी मारे और अपना पचासा भी पूरा किया. AUS को जीत के लिए 6 ओवर में 48 रन बनाने होंगे.

NZ vs AUS Live Score: मार्श-मैक्सवेल पिच पर मौजूद, AUS को 5 ओवर में चाहिए 37

NZ vs AUS Live Score: AUS खिताब के नजदीक, 18 गेंद में चाहिए 14 रन

NZ vs AUS Live Score: AUS खिताब के और करीब, 11 गेंद में चाहिए 7 रन

NZ vs AUS Live S AUS टी20 चैंपियन, NZ को 8 विकेट से हराया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Nov 2021,07:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT