Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019T20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में फखर जमान से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद: हेडन

T20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में फखर जमान से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद: हेडन

टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में फखर जमान से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद : हेडन

IANS
न्यूज
Published:
i
null
null

advertisement

पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन को उम्मीद है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाज फखर जमान बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उनके मुताबिक, सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और पूर्व कप्तान शोएब मलिक अगर समय पर फ्लू से उबरने में विफल रहते है तो उस स्थिति में जमान को बल्लेबाजी क्रम में अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है।

हेडन ने गुरुवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले से पहले बताया, हमारे पास कुछ अविश्वसनीय युवा खिलाड़ी हैं और बल्लेबाजी क्रम में अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है, जिसे टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है।

हेडन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में फखर जमान से काफी उम्मीदें हैं।

उन्होंने कहा, अगर आप गुरुवार को उन्हें बेहतर प्रदर्शन करते देखें तो हैरान मत होना, क्योंकि वह नेट्स में अच्छा अभ्यास कर रहे हैं।

हेडन ने कहा, अगर आप ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा को देखे तो वह आईसीसी टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं, तो मुझे लगता है कि फखर के पास पाकिस्तान को अच्छी स्थिति में लाने के लिए यह एक शानदार मौका है।

हेडन ने कहा कि एक अच्छा बल्लेबाज होने के साथ-साथ फखर जमान एक बेहतरीन क्षेत्ररक्षक भी हैं जो मैच में टीम के लिए कई रन बचाते हैं।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT