advertisement
मद्रास हाईकोर्ट ने ये निर्देश तमिलनाडु सरकार को दिए हैं. कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा है कि एक दिन के अंदर उन्हें जयललिता के हेल्थ की पूरी जानकारी दी जाए. राज्य सरकार का एक वकील बुधवार को कोर्ट को बुधवार को पूरा अपडेट देंगे.
दरअसल कोर्ट का ये आदेश एक समाजिक कार्यकर्ता रामास्वामी की जनहित याचिका पर आया है जिसमें ये अपील की गई थी कि राज्य के लोगों को ये बताया जाए कि जयललिता की सेहत कैसी है.
जयललिता को 22 सितंबर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्हें बुखार और शरीर में पानी की कमी की शिकायत थी. तब से सरकार ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चुप्पी बनाई हुई है. ट्विटर पर भी इस बाबत काफी कंफ्यूजन देखा गया. अब रविवार को राज्य सरकार ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा है कि जयललिता के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. यूके से एक स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी इलाज के लिए बुलाए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)