advertisement
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट 2022-23 के अपने भाषण में कहा, मैं धारा 115 बीएबी के तहत विनिर्माण या उत्पादन शुरू करने की अंतिम तिथि को एक वर्ष यानी 31 मार्च, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक बढ़ाने का प्रस्ताव करती हूं।
गौरतलब है कि कुछ घरेलू कंपनियों के लिए विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी कारोबारी माहौल बनाने के प्रयास में, नव-निगमित घरेलू विनिर्माण कंपनियों के लिए 15 प्रतिशत की रियायती कर व्यवस्था शुरू की गई थी।
उनके इस प्रस्ताव से पहले यह रियायत मार्च 2023 तक थी।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)