advertisement
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के एक दिन बाद क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम तीस्ता सीतलवाड़ (Teesta Setalvad) के घर पहुंची है और उन्हें हिरासत में लिया गया है.
मीडिया रिपर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के एक दिन बाद क्राइम ब्रांच की टीम और ज्यादा छानबीन के लिए तीस्ता सीतलवाड़ के घर पहुंची और उन्हें हिरासत में लिया.
तीस्ता ने सुप्रीम कोर्ट में SIT की क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ याचिका दाखिल की थी, जिसे अदालत ने शुक्रवार को खारिज कर दिया था. तीस्ता पर धारा 468, 471, 194, 211, 218, 120B के तहत मामला दर्ज है.
एएनआई से बातचीत में अमित शाह ने कहा था कि, तीस्ता सीतलवाड़ द्वारा संचालित एनजीओ ने गुजरात दंगों के बारे में आधारहीन जानकारी दी. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को 2002 के दंगों के मामले में तत्कालीन राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को दोषमुक्त करने के खिलाफ अपील को खारिज कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)