Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तेज प्रताप ने अपनी पार्टी से इस्तीफे का ऐलान किया, RJD नेता की पिटाई का आरोप

तेज प्रताप ने अपनी पार्टी से इस्तीफे का ऐलान किया, RJD नेता की पिटाई का आरोप

तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि उन्होंने हमेशा पार्टी के सदस्यों का सम्मान किया है

IANS
न्यूज
Published:
i
null
null

advertisement

पटना, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। पार्टी के एक युवा नेता की पिटाई के आरोपों का सामना कर रहे राजद नेता तेज प्रताप यादव ने अपने पिता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद राजद से इस्तीफे की घोषणा की।

राजद के युवा नेता रामराज यादव ने शुक्रवार को लालू प्रसाद के बड़े बेटे पर उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी के दौरान उनकी पिटाई करने का आरोप लगाया।

तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि उन्होंने हमेशा पार्टी के सदस्यों का सम्मान किया है। लेकिन नेताओं का एक वर्ग उनके खिलाफ साजिश कर रहा है।

उन्होंने कहा, मैं हमेशा अपने नेता लालू प्रसाद यादव के रास्ते पर चला। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, एमएलसी सुनील सिंह और (भाई तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार) संजय सिंह ने मेरे खिलाफ साजिश रची..।

राजद के पटना यूथ विंग के अध्यक्ष रामराज यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि तेज प्रताप यादव और उनके पांच सहयोगियों ने उन्हें राबड़ी देवी के आवास के एक कमरे में बंदी बना लिया और बेरहमी से पीटा। उन्होंने घटना का वीडियो क्लिप भी बनाया था।

उन्होंने आरोप लगाया, मैं दावत-ए-इफ्तार के दिन 22 मार्च को राबड़ी देवी के घर के अहाते में तीन पंडालों की देखभाल कर रहा था। उसी समय तेज प्रताप यादव आए और मुझे एक कमरे के अंदर चलने के लिए कहा। जैसे ही मैं वहां गया, उन्होंने पीटना शुरू कर दिया। वहां और पांच आदमी मौजूद थे। तेज प्रताप ने मुझे अपने कपड़े उतारने के लिए कहा और फिर उन्होंने मुझे पूरी तरह से नग्न कर पीटा। एक व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो भी बनाया।

रामराज ने कहा, जब मैंने पूछा कि वे मुझे क्यों मार रहे हैं, तो तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह के खेमे में हूं, इसलिए। उन्होंने यह भी कहा कि जब भी वह किसी को पीटते थे, तो वह घटना का वीडियो बनाते थे और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी भी देते थे।

उन्होंने कहा, मैं 18 मिनट के लिए नरक में था.. 18 मिनट की यातना के दौरान तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव के खेमे में रहने के चलते मेरे लिए 500 से ज्यादा अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। तेज प्रताप यादव के बाहर निकलने के बाद मैं भागने में सफल रहा। राबड़ी देवी के घर के बाहर मेरी गाड़ी खड़ी थी, लेकिन मैंने उसका इस्तेमाल नहीं किया। मैंने घर से भागने के लिए अपने दोस्त की मदद ली। अगर मैं नहीं भागत, तो शायद वे मुझे जान से मार देते।

युवा नेता के मुताबिक तेजप्रताप यादव चाहते थे कि रामराज उनकी छात्र जनशक्ति परिषद में काम करें, लेकिन मना करने के बाद से वह उनसे नाराज थे।

रामराज ने कहा, राबड़ी देवी निवास से भागने के बाद मैंने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को फोन किया और अपनी आपबीती बताई, लेकिन उन्होंने मेरी मदद करने से इनकार कर दिया और फोन काट दिया। मैं पिछले तीन दिनों से अपमान का सामना कर रहा था और अपने घर से बाहर नहीं निकला था। आज मैंने राजद कार्यालय में जगदानंद सिंह को इस्तीफा दे दिया है। तेजस्वी यादव भी कार्यालय में मौजूद थे, लेकिन वह दूसरे कमरे में थे।

सनसनीखेज आरोप के बाद तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर रामराज यादव और खुद की एक पुरानी फोटो अपलोड की है।

रामराज यादव को छोटा भाई और राजद का एक मजबूत सदस्य बताते हुए उन्होंने दावा किया कि युवा नेता ने पार्टी नेताओं के एक वर्ग के प्रभाव में ये आरोप लगाए।

तेजस्वी यादव ने कहा, हमें इस घटना के बारे में मीडिया से पता चला। मैं इस मामले को देख रहा हूं।

--आईएएनएस

एसजीके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT