Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तेलंगाना के गोदाम में लगी आग, बिहार के 11 लोगों की मौत

तेलंगाना के गोदाम में लगी आग, बिहार के 11 लोगों की मौत

भोईगुड़ा इलाके में स्थित एक कबाड़ की दुकान में लगी आग.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>तेलंगाना के गोदाम में लगी आग, बिहार के 11 लोगों की मौत</p></div>
i

तेलंगाना के गोदाम में लगी आग, बिहार के 11 लोगों की मौत

फोटोः ANI

advertisement

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि हैदराबाद के भोईगुड़ा इलाके में एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है.

सुबह 4 बजे लगी आग

हैदराबाद जिला कलेक्टर, एल शरमन ने बताया कि आग की घटना सुबह करीब 4 बजे की है. आग कबाड़ गोदाम में लगी थी, जिसमें कुछ लकड़ी का सामान भी था. सभी मृतक गोदाम में सो रहे थे और यहीं काम करते थे. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. कबाड़ गोदाम में आग लगने से करीब 11 मजदूरों के जले हुए अवशेष मिले हैं, जबकि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.

एक को बचाया गया

कलेक्टर ने बताया कि हादसे के वक्त मौजूद 12 लोगों में से एक व्यक्ति को बचा लिया गया है, जिसका इलाज चल रहा है.उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए दमकल की एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीएम KCR ने 5-5 लाख सहायता राशि का एलान किया

तेलंगाना के सीएम केसी राव ने सिकंदराबाद के भोईगुड़ा में लगी आग में बिहार के श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की और मुख्य सचिव को घटना में मारे गए श्रमिकों के शवों को लाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Mar 2022,09:44 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT