advertisement
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा पर हमले की साजिश को लंदन पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दिया है. लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने साजिश रचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जो ब्रिटेन की पीएम को जान से मारने की प्लानिंग कर रहे थे.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, टेरेसा को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से उड़ाने की साजिश रची गई थी. वो ब्रिटिश पीएम के आवास (10, डाउनिंग स्ट्रीट) पर फिदायीन हमला करने वाले थे. इसके बाद वहां भगदड़ मचते ही टेरेसा की हत्या को अंजाम देने की कोशिश की जाती.
रिपोर्ट के मुताबिक, मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि पकड़े गये आरोपियों की पहचान जकारिया रहमान (20) और आकिब इमरान (21) के रुप में हुई है. पुलिस ने जकारिया रहमान को उत्तरी लंदन से और अकीब इमरान को दक्षिण-पूर्व बर्मिंघम से गिरफ्तार किया है.
आपको बता दें कि इससे पहले टेरेसा मे के प्रवक्ता ने कहा था कि पिछले 12 महीने में ब्रिटेन में 9 आतंकी साजिशों को नाकाम किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)