Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019थाईलैंड के जंगलों में सलमान खान और जैकलिन का एक्शन

थाईलैंड के जंगलों में सलमान खान और जैकलिन का एक्शन

सलमान खान और जैकलिन फर्नाडीज आजकल थाईलैंड के जंगलों में एक्शन सीन कर रहे हैं.

IANS
न्यूज
Updated:
फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’  का पोस्टर
i
फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ का पोस्टर
(फोटो:Twitter)

advertisement

सलमान खान और जैकलिन फर्नाडीज आजकल थाईलैंड के जंगलों में फिल्म 'रेस 3' के एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे हैं. एक्शन सीन की तैयारी के लिए जैकलिन पिछले चार महीनों से ट्रेनिंग ले रही हैं.

रमेश तौरानी प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, पिछले हफ्ते उन्होंने बैंकॉक के फ्लोटिंग मार्केट और रोज गार्डन में फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग की. अब अगले हफ्ते कंचनाबुरी के जंगलों का रुख करेंगे. वहां सलमान खान और जैकलिन झाड़ियों के बीच खलनायक का पीछा करते हुए नजर आएंगे.

एक्शन डायरेक्टर अनल अरासु की निगरानी में किए जाने वाले इन एक्शन सीनों में किक बॉक्सिंग और 'हैंड टू हैंड कॉम्बैट' जैसे दमदार स्टंट की भरमार होगी.

एक्ट्रेस ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स, जिउ जितसु, बॉक्सिंग, किकबॉक्सिंग और थाई बॉक्सिंग के अलावा इलेक्ट्रिक मसल स्टिमुलेशन की भी खास ट्रेनिंग ली है.

निर्देशक रेमो डिसूजा ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, थाईलैंड के जंगलों में फिल्म के महत्वपूर्ण एक्शन सीन की शूटिंग शुरू करेंगे.

'रेस 3' 2018 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Feb 2018,03:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT