Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में दिन रहा बेहद ठंडा, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली में दिन रहा बेहद ठंडा, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस

अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम होने पर कोल्ड डे माना जाता है.

IANS
न्यूज
Published:
i
null
null

advertisement

दिल्ली के लोग तापमान में भारी गिरावट के कारण सोमवार को ठंड से कांपते रहे. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम, 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आईएमडी का कहना है कि दिन ठंडा तब होता है, जब किसी क्षेत्र का न्यूनतम तापमान मैदानी इलाकों के लिए 10 डिग्री सेल्सियस से कम और पहाड़ी इलाकों के लिए 0 डिग्री सेल्सियस के बराबर या उससे कम होता है. अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम होने पर कोल्ड डे माना जाता है.

दिन की शुरुआत सोमवार तड़के शहर में घने कोहरे की चादर के साथ हुई, जबकि कड़ाके की ठंड जारी रही. घने कोहरे के कारण कई स्थानों पर वाहनों को घोंघे की गति से चलने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिससे यातायात भी आंशिक रूप से बाधित रहा.

हवा नहीं चलने के कारण दिनभर मौसम शांत रहा.

पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम, यानी 14.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता पहले की तरह खराब रही. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पीएम10 के लिए 156 और पीएम2.5 के लिए 95 था. चूंकि पीएम10 उच्च स्तर पर था, इसलिए सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने एक मध्यम स्वास्थ्य सलाह जारी की है, जिसमें कहा गया है कि संवेदनशील लोगों को लंबे समय तक बाहर नहीं रहना चाहिए या भारी परिश्रम करने से बचना चाहिए.

आमतौर पर, जब एक्यूआई 0 से 50 के बीच होता है, तो वायु गुणवत्ता को अच्छा के रूप में वर्गीकृत किया जाता है, 51-100 के बीच संतोषजनक, 101-200 के बीच मध्यम, 201-300 के बीच खराब, 301-400 के बीच बहुत खराब, 401-500 के बीच गंभीर और 500 से अधिक रहने पर खतरनाक माना जाता है.

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT