advertisement
मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी में मतभेदों को दूर करने के संकेत दिए हैं. चुनाव आयोग से मिलने के बाद लौट रहे मुलासम को मीडिया ने घेर लिया. इसके बाद मुलायम ने कहा कि सिर्फ एक ही शख्स की वजह से पार्टी में थोड़े-बहुत मतभेद हैं. इन मतभेदों को जल्द दूर कर लिया जाएगा.
पार्टी में कलह के लिए मुलायम जिस व्यक्ति को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, जाहिर है वह इशारा रामगोपाल की तरफ है. मुलायम ने साफ-साफ कहा कि पार्टी और परिवार में परेशानी के लिए सिर्फ एक ही आदमी जिम्मेदार है.
अखिलेश गुट के माने जाने वाले रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल भी चुनाव आयोग से मिलने पहुंच गए हैं. पहले कहा जा रहा था कि अखिलेश खुद इलेक्शन कमीशन से मिलेंगे, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई और जानकारी नहीं मिली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)