Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019New Rules 2024: देश भर में 1 जून से होंगे यें बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पडेगा असर चेक करें डिटेल

New Rules 2024: देश भर में 1 जून से होंगे यें बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पडेगा असर चेक करें डिटेल

New Rule Change June 2024: आइए जानते हैं उन जरूरी नियमों (Rule Change From 1 June 2024) के बारे में जो अगले महीने से बदल जाएंगे.

अंशुल जैन
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>New rules&nbsp;&nbsp;</p></div>
i

New rules  

फोटो : istock 

advertisement

New Rule IN June 2024: जून माह की शुरुआत होने जा रही है और इसी के साथ देश में कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st June) देखने को मिलेंगे, जो सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे. इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम, बैंकों की छुट्टियां, आधार अपडेट और ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं. तो आइए जानते हैं उन जरूरी नियमों (Rule Change From 1 June 2024) के बारे में जो अगले महीने से बदल जाएंगे.

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव: हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें (LPG Price) तय की जाती हैं. 1 जून को तेल कंपनियां गैस सिलेंडर की नई कीमतें तय करेंगी. मई में, कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में कमी की थी. अब उम्मीद है कि कंपनियां जून में भी एक बार फिर सिलेंडर की कीमतों में कमी कर सकती हैं.

पेट्रोल-डीजल के भाव में बदलाव: हर दिन की तरह 1 जून को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिलने वाला है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट: 1 जून से नए परिवहन नियम (New Driving License Rules 2024) लागू हो रहे हैं. इसके बाद से आप सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विशेष निजी संस्थानों में भी ड्राइविंग टेस्ट (Driving licence Test) दे सकेंगे. इससे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना आसान हो जाएगा.

ट्रैफिक के नियमों में भी सख्ती: नए नियमों के तहत, ट्रैफिक के नियमों में भी सख्ती की जाएगी. 18 साल से कम उम्र के लोगों पर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. वहीं,ऐसा करने पर लाइसेंस रद्द होने के साथ-साथ 25 साल तक नया लाइसेंस नहीं मिलेगा. इसके अलावा अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर भी जुर्माने का प्रावधान है.

फ्री में आधार कार्ड अपडेट: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI के अनुसार,अगर आपने 10 साल से अपना आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Card Update Online) नहीं किया है तो 14 जून तक फ्री में आधार कार्ड अपडेट (Free Aadhaar Update) कर सकते हैं. UIDAI पोर्टल पर आधार कार्ड अपडेट (Update Aadhaar online) करने की सुविधा फ्री में दी जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT