advertisement
खेल से लेकर राजनीति और शिक्षा से लेकर मनोरंजन, देश-विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए क्विंट हिंदी के साथ
गुजरात | सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के बीकॉम (अर्थशास्त्र) प्रोग्राम के तीसरे सेमेस्टर का प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में अमरेली स्थित एक कॉलेज के प्रिंसिपल, क्लर्क और चपरासी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है: मनोहरसिंह जडेजा, डीसीपी, राजकोट
दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से 'गंभीर' श्रेणी में, शहर का समग्र एक्यूआई 430 दर्ज किया गया: सफर-
COVID19 | हम 60+, फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिए बूस्टर पर केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं; 15-18 साल के लिए टीके। ओमाइक्रोन डर के बीच बूस्टर खुराक समय की जरूरत है: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे
भारत में पिछले 24 घंटों में 6,987 नए COVID-19 मामले सामने आए. 7,091 मरीज ठीक हुए और 162 मौतें हुई हैं. सक्रिय मामले: 76,766 हैं और कुल रिकवरी 3,42,30,354 है. मरने वालों की संख्या 4,79,682 हो गई है.
देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 422 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 108 और 79 मामले हैं। ओमिक्रोन के 422 मरीज़ों में से 130 मरीज़ रिकवर हो गए हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के मंडी का दौरा करेंगे। वह 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे: प्रधानमंत्री कार्यालय
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 148.37 करोड़ से ज़्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 17.90 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय
कर्नाटक सरकार ने 28 दिसंबर से 10 दिनों के लिए रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।
मुजफ्फरपुर जिले के बेला औधोगिक क्षेत्र फेज 2 में एक नूडल्स फैक्ट्री में वायलर विस्फोट। कई लोग घायल । कई लोगों के दबे होने की आशंका है. विस्फोट काफी भयानक बताया जा रहा है, जिससे आसपास के कई फैक्टरियों के छत की करकट उड़ गए. विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के इलाके के लोग जुट हो गए. वहीं दलबल के साथ एसएसपी जयंत कांत फायर ऑफसर रेस्क्यू में लगे हुए है.
हर साल मैं विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा करता हूं। इस साल भी परीक्षा से पहले मैं विद्यार्थियों के साथ चर्चा करने की योजना बना रहा हूं। इस कार्यक्रम के लिए 28 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मेरे शब्दों को गलत तरीके से प्रस्तुत करके उसकी गलत दिशा विकसित की जा रही है। मैंने ये कहा कि कृषि सुधार कानून की दृष्टि से हम पीछे हटे हैं लेकिन किसान की भलाई के लिए भारत सरकार लगातार आगे बढ़ती रहेगी: कृषि कानून को लेकर दिए अपने बयान पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
कैबिनेट ने पंचायत चुनाव कराने के लिए हाल ही में जारी किए गए अध्यादेश को वापस लिया। प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा गया है: मध्य प्रदेश सरकार
IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट में भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
पुलिस का कहना है कि कुछ बदमाशों ने कल रात (25 दिसंबर) को अंबाला के होली रिडीमर चर्च में एक स्टेचू को कथित रूप से तोड़ दिया. एएसपी अंबाला पूजा डबला ने कहा कि "हम अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पूरी होगी जांच"
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार जम्मू और कश्मीर के पुलवामा पोस्ट ऑफिस के पास पुलिस चौकी की ओर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका है. पूरी खबर का इंतजार है.
सेंचुरियन टेस्ट में भारत को मजबूत शुरुआत मिली है. विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और लंच तक भारत को स्कोर बिना विकेट खोए 83 रन हो गए हैं. मयंक अग्रवाल (46 *) और केएल राहुल (29 *) क्रीज पर टिके रहे.
सेंचुरियन टेस्ट में भारत को मजबूत शुरुआत के बाद लगातार 2 गेंदों पर 2 झटके लगे हैं. मयंक अग्रवाल को 60 के निजी स्कोर पर आउट करने के बाद अगले ही गेंद पर एनगिडि ने चेतेश्वर पुजारा को 0 पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
मुजफ्फरपुर के नूडल्स फैक्ट्री के बॉयलर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गयी है. बिहार में मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि "इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी और इसके बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हमें यह पता लगाने की जरूरत है कि कारखाना रविवार को क्यों चालू था. मई में बॉयलर के संचालन के लिए एक सरकारी प्रमाण पत्र दिया गया था"
सेंचुरियन टेस्ट में भारत को कप्तान विराट कोहली के रूप में तीसरा झटका लगा है. अब तक के तीनों विकेट एनगिडि ने झटके है. दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक छोर संभाले हुए हैं और अपने शतक के करीब हैं.
दिल्ली सरकार ने कहा है कि COVID-19 के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में कल (27 दिसंबर) से रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)