advertisement
देश और दुनिया से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. खबर राजनीति से जुड़ी हो या मनोरंजन दुनिया की कोई अपडेट, देश की राजनीतिक हलचल से लेकर कारोबार की दुनिया तक हर अपडेट.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, यानी 30 दिसंबर को उत्तराखंड के हल्द्वानी में 17,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया, "रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कोरोना टेस्ट इसलिए कराए जा रहे हैं क्योंकि जितने भी अब तक केस आए हैं वो सभी बाहर के लोग थे उसमें लोकल कम थे.
प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकवादी दो अलग-अलग मुठभेड़ों (अनंतनाग और कुलगाम) में मारे गए. मारे गए आतंकवादियों में से 4 की पहचान 2 पाकिस्तानी और 2 स्थानीय आतंकवादियों के रूप में हुई है. अन्य 2 आतंकवादियों की पहचान की जा रही है
पिछले 24 घंटो के दौरान मिजोरम में कोरोना वायरस 202 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं और 114 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. कोरोना के कुल मामले: 1,40,955 सक्रिय मामले: 1,369 कुल डिस्चार्ज: 1,39,045 कुल मृत्यु: 541
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण का कहना है कि वर्ष 2021 में देश में 126 बाघों की मौत दर्ज की गई.
'धर्म संसद' में महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानित शब्दों का प्रयोग करने वाले कथित भड़काऊ भाषण के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर पुलिस ने, मध्य प्रदेश के खजुराहो से कालीचरण महाराज को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ रायपुर के टिकरापारा थाने में मामला दर्ज़ है.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 13,154 नए मामले दर्ज़ हुए हैं. दिल्ली में 263 और महाराष्ट्र में 252 नए मामलों के साथ देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है.
महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश सरकार ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस के तरीके पर आपत्ति है. छत्तीसगढ़ सरकार चाहती तो उन्हें(कालीचरण महाराज) नोटिस देकर भी बुला सकती थी. मध्य प्रदेश DGP से कहा गया है कि मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के DGP से बात करें. गिरफ्तारी के इस तरीके पर आपत्ति व्यक्त कराएं.
कालीचरण की गिरफ्तारी पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि संघीय नियम बिल्कुल ये इजाजत नहीं देता है, मध्य प्रदेश पुलिस को बगैर जानकारी दिए गिरफ्तारी करना यह गलत है. मैंने मध्य प्रदेश के डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि छत्तीसगढ़ डीजीपी से इसको लेकर बात करें.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महात्मा गांधी जैसे महापुरुष के बारे में कोई अभद्र टिप्पणी करे तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. छत्तीसगढ़ पुलिस ने यह कार्रवाई की है. कालीचरण महाराज के परिवारजनों और वकील को सूचित कर दिया है. 24 घंटे के अंदर कालीचरण को कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगले बजट के विषय पर वित्त मंत्री ने बैठक बुलाई है. राज्यों के लिए GST का मुआवजा एक बड़ी समस्या है. राज्यों के टैक्स बढ़ने चाहिए थे जो नहीं बढ़े हैं. कपड़ों पर GST 5% से बढ़ाकर 12% की गई है, जो आम आदमी नहीं दे सकता है. इस फैसले को वापस लेना चाहिए.
RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सीएम नितीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि नशराबबंदी को लेकर सीएम ने जो बयान दिया है कि शराब पीने से AIDS होता है, ये हास्यासपद है. CM हर तरफ से घिरे हुए हैं इसलिए वे उटपटांग बयान दे रहे हैं. शराब को रोकने की जवाबदेही सरकार और पुलिस की है. पहले वे सरकार को सुधार लें फिर समाज को सुधारें.
मुंबई के एक स्पेशल पोक्सो कोर्ट ने एक कैथोलिक पादरी को 2015 में एक 13 वर्षीय लड़के के साथ यौन संबंध बनाने के लिए दोषी ठहराया है और आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
प्रशासन ने बताया कि कोरोना मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए, चंडीगढ़ के इंदिरा हॉलिडे होम, सेक्टर 24बी में 'मिनी कोविड केयर सेंटर' स्थापित किया गया है. 3 जनवरी 2022 से इस सेंटर पर कोरोना वायरस मरीजों को भेजना शुरू किया जाएगा.
दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में 'येलो अलर्ट' प्रतिबंधों को लागू करने के बाद, कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने पर 29 दिसंबर, 2021 से अब तक 89 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया और 67 एफआईआर दर्ज किए गए,.
उत्तराखंड के हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17,500 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हल्द्वानी शहर के ओवरऑल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए हम लगभग 2,000 करोड़ रुपये की योजना लेकर आ रहे हैं. अब हल्द्वानी में पानी, सीवरेज, सड़क, पार्किंग, स्ट्रीट लाइट सभी जगह पर अभूतपूर्व सुधार होगा.
उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड अपनी स्थापना के 20 साल पूरे कर चुका है. इन वर्षों में आपने ऐसे भी सरकार चलाने वाले देखे हैं जो कहते थे- चाहे उत्तराखंड को लूट लो, मेरी सरकार बचा लो. इन लोगों ने दोनों हाथों से उत्तराखंड को लूटा, जिन्हें उत्तराखंड से प्यार हो, वो ऐसा सोच भी नहीं सकते.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज, 30 दिसंबर को आशा कार्यकर्ताओं के लिए 2500 रुपये के निश्चित मासिक भत्ते की घोषणा की, जिससे लगभग 22,000 आशा कार्यकर्ताओं को लाभ होगा. इससे पहले राज्य में प्रोत्साहन के आधार पर राशि दी जाती थी. यह जानकारी राज्य सरकार ने दी है.
आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है. पार्टी अब तक चुनाव के लिए 96 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
गुजरात सरकार ने 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक COVID प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने दी है.
दिल्ली की हाई कोर्ट और जिला अदालतें 3 जनवरी से 15 जनवरी तक COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच केवल वर्चुअल मोड पर काम करेंगी.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में फ्रूट मार्केट और नेहरू मार्केट को COVID मानदंडों के उल्लंघन के कारण 31 दिसंबर की रात 10 बजे तक बंद किया गया.
महाराष्ट्र ने पिछले 24 घंटों में 5,368 ताजा कोविड-19 मामले, 1,193 रिकवरी और 22 मौतों की रिपोर्ट की है. इसके साथ सक्रिय मामलों की संख्या 18,217 तक पहुंच गयी. राज्य में Omicron मामलों की संख्या बढ़कर 450 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस प्रकार के 198 मामले दर्ज किए गए हैं.
महाराष्ट्र में Omicron से संक्रमित व्यक्ति की मौत का पहला मामला सामने आया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि रोगी की मृत्यु गैर-कोविड कारणों से हुई है.
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि "नाइजीरिया की यात्रा कर चुके 52 वर्षीय व्यक्ति की 28 दिसंबर को पिंपरी चिंचवाड़ में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई. रोगी की मृत्यु गैर-कोविड कारणों से हुई है. आज की NIV रिपोर्ट से पता चलता है कि वह Omicron से संक्रमित था"
FORDA अध्यक्ष डॉ मनीष ने कहा है कि" हम चाहते हैं कि डॉक्टर अलग-अलग जगहों पर विरोध न करें. इसलिए सभी रेजिडेंट डॉक्टरों ने लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है. हम अपने डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार और प्राथमिकी वापस लेने के लिए दिल्ली पुलिस से माफी चाहते हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)