advertisement
FASTag KYC Update: फास्टैग केवाईसी (Fatag KYC) कराने की आखिरी तारीख आज 29 फरवरी 2024 है, ऐसे में अगर आपने अभी तक फास्टैग केवाईसी नहीं की है तो जल्द से जल्द यह काम पूरा कर लें जिन फास्टैग में केवाईसी अपडेट नहीं होगा वह फास्टैग कल से काम नहीं करेगा. बता दें राजमार्गों का प्रबंधन करने वाले निकाय एनएचएआई ने इससे पहले एक वाहन - एक फास्टैग पहल को लागू करने और अपने फास्टैग के लिए केवाईसी को अपडेट करने की समय सीमा (FASTag KYC Update Deadline) 29 फरवरी 2024 तक बढ़ा दी थी.
सबसे पहले IHMCL की वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर जाएं.
यहां आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिये लॉग-इन करना होगा.
ओटीपी और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें.
यहां एक नया विंडो खुलेगा, जिसमें My Profile पर क्लिक करें.
इसके बाद आप FASTag केवाईसी स्टेटस देख पाएंगे.
आपको KYC सेक्शन में जाकर Customer Type चुनना होगा.
यहां सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ डिटेल्स भरें.
इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपका FAStag अपडेट हो जाएगा.
आप ऑफलाइन भी केवाईसी करवा सकते हैं, ऑफलाइन फास्टैग केवाईसी के लिए आपको अपने बैंक के ब्रांच में जाना होगा. यहां आपको केवाईसी फॉर्म को भरना होगा और डॉक्यूमेंट को अटैच करने जमा करना होगा. इसके बाद आपके फॉर्म को वेरीफाई किया जाएगा और आपका फास्टैग अपडेट हो जाएगा.
गाड़ी की RC कॉपी
आईडी प्रूफ (Passport,Voter Id Card, Aadhaar Card, Driving License, Pan Card)
एड्रेस प्रूफ (Address Proof)
पासपोर्ट साइज फोटो (passport Size Photo)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)