advertisement
जम्मू और कश्मीर में आज 706 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, यूटी में सक्रिय मामलों की संख्या 4024 हुई: प्रशासन
महाराष्ट्र में आज 33,470 नए COVID मामले, 29,671 ठीक हो चुके और 8 लोगों की मौत हुई है
पंजाब में 3,969 नए कोरोना मामले सामने आए, 885 ठीक हुए और 7 मौतें हुईं, सक्रिय मामले 19,379।
दिल्ली में 19,166 नए कोरोना मामले, 14,076 ठीक हुए और 17 मौतों की रिपोर्ट है. अब सक्रिय मामले: 65,806 दैनिक, पॉजिटिविटी रेट : 25% और कुल मरने वालों की संख्या: 25,177
आज की डीडीएमए बैठक में रेस्तरां और बार को बंद करने और केवल 'टेक अवे' सुविधा की अनुमति देने का निर्णय लिया गया। प्रति जोन प्रति दिन केवल एक साप्ताहिक बाजार के संचालन की अनुमति देने का भी निर्णय लिया गया: दिल्ली एलजी
बिक्रम सिंह मजीठिया को अंतरिम जमानत दे दी गई है। वह परसों सुबह 11 बजे एसआईटी के सामने जांच में शामिल होंगे: चंडीगढ़ में उनके वकील डीएस सोबती
बुल्ली बाई कांड के आरोपी मयंक रावत और श्वेता सिंह की पुलिस हिरासत को बांद्रा कोर्ट ने 14 जनवरी तक बढ़ा दिया है। विशाल झा को मेडिकल ऑब्जर्वेशन के तहत न्यायिक हिरासत में दिया गया है क्योंकि वह कोविड पॉजिटिव पाया गया है।
आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने बढ़ते COVID19 मामलों को देखते हुए रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात के कर्फ्यू की घोषणा की: मुख्यमंत्री कार्यालय
तमिलनाडु सरकार जल्लीकट्टू आयोजनों के लिए एसओपी जारी की है, केवल 150 दर्शकों या 50% बैठने की क्षमता की ही अनुमति होगी.
फुल वैक्सीनेशन या आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट 48 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए.
बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए, भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने देश भर में 67 प्रशिक्षण केंद्रों को बंद करने का फैसला लिया है. यह फैसला विभिन्न राज्यों द्वारा एथलीटों की सुरक्षा के लिए खेल गतिविधियों को निलंबित करने के निर्देशों के मद्देनजर भी आया है.
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते पंजाब के फिरोजपुर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा उल्लंघन की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र समिति गठित करने पर सहमति व्यक्त की.
कोर्ट ने समिति में चंडीगढ़ के डीजीपी, आईजी राष्ट्रीय जांच एजेंसी, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल और पंजाब के एडीजीपी (सुरक्षा) को शामिल करने का प्रस्ताव रखा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि आज दोपहर 3:30 बजे गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गोवा, दादरा नगर हवेली, दमन और दीव एवं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रियों एवं उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा। बैठक में कोरोना से निपटने की तैयारियों व संबंधित पहलुओं पर चर्चा होगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने लक्ष्य निर्धारित किया है और हमारा प्रयास होना चाहिए कि 15 जनवरी तक 15 से 17 साल के सभी बच्चों को हम वैक्सीन लगा दें, ये काम युद्धस्तर पर चल रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,033 हो चुकी है. महाराष्ट्र और राजस्थान में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 1,216 और 529 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. ओमिक्रोन के 4,033 मरीजों में से 1,552 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले आए, 46,569 रिकवरी हुईं और 146 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
कोरोना वायरस के कुल मामले: 3,57,07,727 सक्रिय मामले: 7,23,619 कुल रिकवरी: 3,45,00,172 कुल मौतें: 4,83,936 कुल वैक्सीनेशन: 1,51,94,05,951
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,52,717 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 69,15,75,352 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
मिजोरम में कोरोना वायरस के 518 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई.
कोरोना वायरस के सक्रिय मामले: 4,612; कुल मामले: 1,46,045 कुल डिस्चार्ज: 1,40,872 कुल मौतें: 561
जनसंपर्क अधिकारी और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल सहित दिल्ली पुलिस के 300 से ज्यादा कर्मी कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं.
पांचों चुनावी राज्यों की बड़ी खबर से लेकर खतरनाक तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों तक- देश और दुनिया की तमाम खबरों के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. इसमें चुनावी खबरों से लेकर खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)