Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019LIVE: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हुए कोविड -19 पॉजिटिव,खुद को आइसोलेट किया

LIVE: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हुए कोविड -19 पॉजिटिव,खुद को आइसोलेट किया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking News, Latest News&nbsp;</p></div>
i

Breaking News, Latest News 

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

पांचों चुनावी राज्यों की बड़ी खबर से लेकर खतरनाक तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों तक- देश और दुनिया की तमाम खबरों के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. इसमें चुनावी खबरों से लेकर खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी.

हिमाचल प्रदेश के शिमला में लगातार तीसरे दिन हिमपात देखा गया, लगातार हिमपात के चलते जन-जीवन प्रभावित है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तरी साइप्रस से 137 किमी पश्चिम में 6.4 तीव्रता का भूकंप उत्तरी निकोसिया में 06:37 बजे आया.

कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के बाद कानपुर में नए दिशा निर्देश लागू किए गए

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना के 1000 से अधिक सक्रिय मामले होने पर नए दिशा निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए. स्विमिंग पूल, वाटर पार्क एवं जिम बंद रहेंगे. रेस्टोरेंट, होटल, सिनेमा हॉल 50% क्षमता के साथ खुलेंगे. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.

मिजोरम में कोरोना वायरस के 1513 नए मामले सामने आए

मिजोरम में कोरोना वायरस के 1513 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक मौत हुई. सक्रिय मामले: 5,910 कुल मामले: 1,47,558 कुल डिस्चार्ज: 1,41,086 कुल मौतें: 562

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,68,063 नए मामले आए

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,68,063 नए मामले आए, 69,959 रिकवरी हुईं और 277 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,79,928 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 69,31,55,280 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

कुल मामले: 3,58,75,790 सक्रिय मामले: 8,21,446 कुल रिकवरी: 3,45,70,131 कुल मौतें: 4,84,213 कुल वैक्सीनेशन: 1,52,89,70,294

भारत में 4,461 हुई ओमिक्रॉन मामलों की संख्या, जिसमें से 1711 मरीज ठीक हो चुके हैं

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,461 हो चुकी है, जिसमें से 1,711 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इसके अलावा देश में कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 10.64% है.

हरिद्वार में मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के स्नान करने पर लगा प्रतिबंध

हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि हरिद्वार जिला प्रशासन ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के स्नान करने पर प्रतिबंध लगाया, हर की पौड़ी पर भी प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है. 14 जनवरी को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में प्रीकॉशन खुराक की कल कुल 9,84,676 डोज लगाई गई है, जिसमें से हेल्थकेयर वर्कर्स को 5,19,604, फ्रंटलाइन वर्कर्स को 2,01,205 और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को 2,63,867 प्रीकॉशन डोज लगाई गई.

पुडुचेरी में आज कोरोना के 655 नए मामले सामने आए. इस दौरान 1 भी मौत नहीं हुई और 22 मरीज ठीक हुए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 2,355 है.

मुंबई पुलिस के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1 पुलिसकर्मी की मृत्यु सहित 120 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, सक्रिय मामले 6,431 हैं.

दिल्ली में जारी हुई संशोधित कोरोना गाइडलाइन्स, सभी प्राईवेट कार्यालयों को बंद करने का आदेश

डीडीएमए अपने संशोधित दिशानिर्देशों में कहा कि दिल्ली में सभी प्राईवेट ऑफिस बंद रहेंगी, सिवाय उन लोगों के जो छूट की श्रेणी में आते हैं. वर्क फ्रॉम होम का पालन किया जाएगा, सभी रेस्तरां और बार बंद रहेंगे.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कोरोना वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज लगवाई.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना वायरस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, दिल्ली में भी मामले बढ़ रहे हैं लेकिन पिछले दो-तीन दिन से दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने की रफ्तार कम हुई है. 1500-2000 बेड भरे हैं, बाकी सभी मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं.

उन्होंने आगे कहा कि जो लोग होम आइसोलेशन में हैं हम उनके लिए योग और प्राणायाम की स्पेशल ऑनलाइन क्लास शुरू कर रहे हैं, वो घर बैठे हमारे इंस्ट्रक्टर के साथ योग कर पाएंगे. इंस्ट्रक्टर की एक बहुत बड़ी टीम तैयार की गई है जिनको कोरोना से संबंधित आसन और प्राणायाम की विशेष ट्रेनिंग दी गई है.

मशहूर सिंगर लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव हुईं. रिपोर्ट आने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि मैं राज्यसभा का सदस्य हूं, कई प्रदेशों में चुनाव हो रहे हैं और बहन मायावती जी को चुनाव लड़वाना है। हम लोग चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.

प्रतिबंध एक मजबूरी है, हम लॉकडाउन नहीं लगाएंगे- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रतिबंध बहुत मजबूरी में लगाने पड़ रहे हैं, जितनी ​जल्दी हो सकेगा हम प्रतिबंध हटा देंगे. आज शाम की रिपोर्ट में लगभग 20,000 मामले आएंगे, हम लॉकडाउन नहीं लगा रहे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आज दिल्ली में जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं उनमें ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम होगी जो केवल कोरोना की बीमारी के लिए अस्पताल में आए. जरूरत पड़ेगी तो हम 37,000 तक बेड तैयार करके 11,000 आईसीयू तैयार कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश: स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा, समाजवादी पार्टी में हुए शामिल

IND vs SA: टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरा भारत, दोनों ओपनर पवेलियन लौटे

केपटाउन में भारत ने टॉस जीत लिया और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी भारतीय टीम की शुरुआत खासा कमजोर रही और दोनों ओपनर- राहुल और मयंक सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. स्कोर- 41/2 (17.4)

मायावती यूपी चुनाव 2022 नहीं लड़ेंगी- एसपी मिश्रा 

पार्टी महासचिव एससी मिश्रा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी.

शुरुआती डबल झटकों के बाद कोहली-पुजारा ने संभाला| लंच तक स्कोर- 75/2

ओपनर- राहुल और मयंक के सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटने के बाद कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने भारत की पारी को संभाला और लंच तक स्कोर 75/2 हो गया है.

गोवा में गठबंधन के लिए कांग्रेस और TMC के साथ चल रही बातचीत- NCP प्रमुख शरद पवार

मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है की हम (एनसीपी) गोवा विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत कर रहे हैं.

COVID-19: हरियाणा में छह महीनों के लिए एस्मा लागू, स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल पर बैन

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार ने छह महीनों के लिए आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम (एस्मा) लागू कर दिया है. यानी छह महीने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल पर प्रतिबंध लग गया है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी है.

दिल्ली: पिछले 24 घंटों के अंदर दिल्ली में 21,259 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 25.65%

पिछले 24 घंटों के अंदर दिल्ली में कोविड-19 के 21,259 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 23 संक्रमित लोगों की मौतें हुईं. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 74,881 हो गयी है जबकि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 25.65% हुई.

IND vs SA: भारत को तीसरा झटका, पुजारा 43 बनाकर आउट | स्कोर- 116/3 (42)

IND vs SA: भारत को चौथा झटका, रहाणे का खराब फॉर्म जारी| स्कोर- 116/4 (42.2)

भारत को केपटाउन टेस्ट में रहाणे के रूप में चौथा झटका लगा है. रहाणे केवल 12 गेंदों में 9 रन बनाकर रबाडा का शिकार बने. क्रीज पर अब कप्तान कोहली और विकेटकीपर पंत मौजूद.

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ाई गई

सेंट्रल बोर्ड फॉर डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) ने जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ाई गई है.

हरिद्वार हेट स्पीच: CJI रमना की अध्यक्षता में कल याचिका पर SC में सुनवाई 

हरिद्वार 'धर्म संसद' हेट स्पीच मामले की स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल, 12 जनवरी को सुनवाई करेगा. भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ मामले की सुनवाई करेगी.

IND vs SA: भारत को छठा झटका, कप्तान कोहली का पचासा| स्कोर- 175/6

विकेटकीपर ऋषभ पंत और आश्विन के रूप में भारत को बैक-टू-बैक 2 झटके लगे हैं. कप्तान कोहली 56 के निजी स्कोर पर पिच पर मौजूद

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हुए कोविड -19 पॉजिटिव,खुद को आइसोलेट किया 

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हल्के लक्षणों के साथ कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने अपने आप को घर में क्वारंटाइन कर लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Jan 2022,07:47 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT