advertisement
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, आज सुबह लगभग 8.01 बजे जयपुर, राजस्थान से 92 किमी उत्तर-पश्चिम में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया.
अरविंद केजरीवाल पर उनके पूर्व सहयोगी कुमार विश्वास की टिप्पणियों का हवाला देते हुए निशाना साधा है, जिसमें कुमार विश्वास ने एक वीडियो में केजरीवाल का नाम लिए बिना उन पर पंजाब के मुख्यमंत्री या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के प्रधानमंत्री बनने की चाह रखने का आरोप लगाया था
बिहार: कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के छपकाही झाझरा गांव में एक महिला का सिर मुंडकर, चेहरे पर कालिख और चूना पोतकर गांव में घुमाने का वीडियो वायरल हो रहा है। SSP दरभंगा ए.के. प्रसाद, "मामले में पीड़िता के पति की गिरफ़्तारी की गई है। मामले की जांच वहां के DSP द्वारा की जा रही है।"
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य के सांसदों और विधायकों के खिलाफ दर्ज़ आपराधिक मामलों का स्वत: संज्ञान लेते हुए सरकार को 3 मार्च तक अदालत में पंजीकृत और लंबित मामलों की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने वकील रामप्रसाद सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए दायर की गई रिट याचिका खारिज की.
कहते हैं पंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्ज़ा है इन्होंने कुछ काम नहीं किया तो ये पैसा कहां गया? स्कूल नहीं बनाया, अस्पताल नहीं बनाए, कॉलेज नहीं बनाए, काम नहीं किया: AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल
मोदी जी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी सभी कह रहे हैं कि पिछले 10 साल से केजरीवाल देश के 2 टुकड़े करने की योजना बना रहा है. ये हो सकता है क्या? 10 साल में 3 साल कांग्रेस सरकार थी, 7 साल से भाजपा सरकार है, इनकी सिक्योरिटी एजेंसी क्या कर रही थी, ये लोग सो रहे थे क्या: दिल्ली CM
NSE की पूर्व CEO Chitra Ramakrishna पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है. चित्रा रामकृष्ण से CBI पूछताछ कर रही है. उनके खिलाफ 'अज्ञात योगी' के इशारे पर शेयर बाजार हैंडल करने का आरोप है. सीईओ चित्रा रामकृष्ण, रवि नारायण और पूर्व सीओओ आनंद सुब्रमण्यम के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है.
यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्होंने 2019 में सीएए विरोध प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सभी कारण बताओ नोटिस वापस ले लिए हैं. 13 और 14 फरवरी को संपत्तियों को बर्बाद करने के लिए सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जारी 274 वसूली नोटिस वापस ले लिए. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को 2019 में लिए गए एक्शन के मद्देनजर सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों से वसूले गए करोड़ों रुपए वापस करने का निर्देश दिया.
हिजाब मामले की हाई कोर्ट में सुनवाई में कर्नाटक सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले महाधिवक्ता का कहना है कि राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि स्टूडेंट्स को कॉलेजों द्वारा निर्धारित यूनिफार्म पहनना चाहिए. उन्होंने अदालत को सुनवाई के दौरान बताया है कि राज्य सरकार धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहती.
हिजाब विवाद मामले में सुनवाई के दौरान कर्नाटक हाई कोर्ट ने पूछा है कि- क्या सरकार ने समय से पहले हिजाब पर रोक लगाने का आदेश दिया था?
कोर्ट ने कर्नाटक सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले महाधिवक्ता से कहा, ''एक तरफ आप (राज्य सरकार) कहते हैं कि उच्च स्तरीय कमेटी मामले की जांच कर रही है. दूसरी तरफ आपने यह आदेश जारी किया.
कोर्ट का कहना है कि क्या यह राज्य का विरोधाभासी रुख नहीं है?
महाधिवक्ता (एजी) ने जवाब दिया- "निश्चित रूप से नहीं".
दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुंबई की एक अदालत ने 7 दिन की ईडी हिरासत में भेजा
कर्नाटक हाई कोर्ट ने शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई 21 फरवरी के लिए स्थगित की.
कांग्रेस ने शुक्रवार को पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया है जिसमें महिलाओं के लिए ₹ 1,100 प्रति माह, प्रति वर्ष आठ मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर और एक लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया गया है.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अपने पूर्व इन्वेस्टिगेटर, एक IPS अधिकारी को गिरफ्तार किया है, जिस पर पाकिस्तानी आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा (LeT) को संवेदनशील जानकारी लीक करने का आरोप है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 607 नए मामले आये हैं जबकि 4 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके साथ ही राष्ट्रिय राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 2,775 हो गयी है.
दरभंगा में मकान को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों को जिंदा जलाने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया. मधुबनी जिले के साहरघाट से शिव कुमार झा की हुई गिराफ्तारी, प्रभारी एसएसपी अशोक कुमार ने की पुष्टि
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)