advertisement
देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. इसमें चुनावी खबरों से लेकर से खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी.
शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब को लेकर छात्रों द्वारा दायर याचिकाओं पर चल रही सुनवाई के बीच कर्नाटक सरकार ने पीयू कॉलेजों, डिग्री और डिप्लोमा कॉलेजों की 12 से 16 फरवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "मैंने संसद में प्रेस की आजादी का मुद्दा उठाया है. पत्रकारों को अपना काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा रहा है. 2 कश्मीरी पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है. यह वाकई खतरनाक स्थिति है. सरकार को पत्रकारों को रिहा करना चाहिए और उन्हें अपना काम करने देना चाहिए."
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षा बलों के संयुक्त दल पर आतंकियों का हमला हुआ है. इस हमले में 5 घायल हो गए हैं. जम्मू और कश्मीर पुलिस ने कहा है कि अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बीच शतकीय साझेदारी के बाद मजबूत दिख रही भारतीय बल्लेबाजी को थोड़े-थोड़े अंतराल पर 3 झटके लगे हैं और टीम मुश्किल में नजर आ रही. ऋषभ पंत-सूर्यकुमार यादव के बाद अय्यर भी आउट. पवेलियन लौटने तक अय्यर ने शानदार 80(111) रन बनाए. 39 ओवरों बाद टीम का स्कोर- 193/6
भारत को बैक-टू-बैक दो झटके लगे हैं. ऋषभ पंत के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने आये सूर्यकुमार यादव भी मात्र 6(7) रन बना कर लौट गए. श्रेयस अय्यर का साथ देने अब वाशिंगटन सुंदर आये हैं. 33 ओवर बाद भारत का स्कोर- 164/5
विकेटकीपर ऋषभ पंत के रूप में भारत को चौथा झटका लगा है. अय्यर के साथ शतकीय साझेदारी के बाद पंत 56 (54) के निजी स्कोर आउट. पंत के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आये हैं. 31 ओवरों बाद भारत का स्कोर- 156-4.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी है कि "गुरुग्राम में इमारत की छत ढ़हने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच दो डीएसपी (डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस) करेंगे और दोषी हम को नहीं बख्शेंगे"
29 ओवर के खेल खत्म होने तक विकेटकीपर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बीच 104 रनों की शतकीय साझेदारी हो चुकी है. ऋषभ पंत 51 जबकि अय्यर 59 के निजी स्कोर पर क्रीज पर मौजूद. टीम इंडिया का स्कोर- 146-3
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह उर्फ हनी को अवैध बालू खनन मामले में शुक्रवार, 11 फरवरी को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
टाटा संस बोर्ड ने कार्यकारी अध्यक्ष (Executive Chairman) के रूप में एन. चंद्रशेखरन के कार्यकाल को अगले पांच सालों के लिए बढ़ाया गया.
मुंबई में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र राजभवन के नए दरबार हॉल का उद्घाटन किया. इस दौरान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहे.
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि "कांग्रेस और भाजपा ने मिलकर गोवा को लूटा है और गोवा के अंदर कोई भी काम नहीं किया. इन पार्टियों को अगर आप और 5 साल दे देंगे तो भी कोई काम नहीं करेंगे, सिर्फ लूटेंगे. गोवा की मौजूदा हालत के लिए ये सभी पार्टियां जिम्मेदार हैं."
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह देख रहा है कि कर्नाटक में क्या हो रहा है और हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों से कहा कि इसे राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा न बनाएं और सुप्रीम कोर्ट सही समय पर हस्तक्षेप करेगा
ये बजट स्थिरता की बात करता है, इस बजट में पिछले साल की कुछ योजनाओं को आगे बढ़ाया गया है और वो योजनाएं आने वाले 25 सालों में हमारा मार्गदर्शन करेंगी- राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
बजट पर राज्यसभा में बोलते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "इस बजट में तकनीक को प्राथमिकता दी गई है, इसका एक उदाहरण कृषि में सुधार करने और उसको मॉडर्न बनाने के लिए ड्रोन को लाना है. स्टॉर्टअप को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, हमने देखा कि देश में जिस मजबूती के साथ स्टॉर्टअप आ रहे हैं, ऐसा विश्व में कहीं नहीं हुआ."
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 58,077 नए मामले आए, 1,50,407 रिकवरी हुईं और 657 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
कर्नाटक हाई कोर्ट के 10 फरवरी के अंतरिम आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है, जिसमें छात्रों को हिजाब या कोई भी धार्मिक पोशाक पहनने से रोक दिया गया है, जब तक कि मामला अदालत में लंबित नहीं है.
विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने मेलबॉर्न में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन,ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिस पायने, जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी,अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ क्वाड विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक में हिस्सा लिया.
(सोर्स: रॉयटर्स)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन में अमेरिकी नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने को कहा है.
बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार अमोल पालेकर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. 77 साल के अमोल पालेकर का इलाज इस वक्त पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में चल रहा है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 12 फरवरी तक दिल्ली में दिन में अधिकत तापमान सामान्य 24 डिग्री सेल्सियस से कम रहेगा. इस बीच न्यूनतम तापमान भी 9 डिग्री सेल्सियस से कम रहने की संभावना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)