advertisement
भारत कोरोना वायरस की तीसरी लहर से जूझ रहा है. 20 जनवरी को, करीब 8 महीने बाद देश में दैनिक आंकड़े 3 लाख से ज्यादा है. देश में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या भी 20 लाख पहुंचने वाली है. इसी के बीच, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में फरवरी में चुनाव होने हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं.
घाना में एक धमाके में कई लोगों की मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोने की खदान में विस्फोटक ले जा रहे एक ट्रक की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई, जिससे हुए धमाके में 17 लोगों की मौत हो गई और इस हादसे में 59 लोग घायल हो गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमनाथ में नए सर्किट हाउस का उद्घाटन करेंगे. नया सर्किट हाउस 30 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया गया है और ये सोमनाथ मंदिर के पास स्थित है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के लोगों को उनके स्थापना दिवस पर बधाई दी.
गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष आनंद शर्मा ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखाकर सरकार से हेट स्पीच से निपटने के लिए आईपीसी और सीआरपीसी में संशोधन सहित विधायी कार्रवाई पर विचार करने का आग्रह किया है.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,47,254 नए मामले आए और 2,51,777 रिकवरी हुईं और 703 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
#COVID19 सक्रिय मामले: 20,18,825 कुल रिकवरी: 3,60,58,806 कुल मौतें: 4,88,396 कुल वैक्सीनेशन: 1,60,43,70,484 ओमिक्रोन के कुल मामले: 9,692
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू को हटाने के लिए उपराज्यपाल को सिफारिश भेजी है. प्रस्ताव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाज़ारों में ऑड-ईवन सिस्टम को हटाने और निजी कार्यालयों को 50% क्षमता पर संचालित करने की अनुमति देने के लिए भी कहा।
दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने यूपी यूथ मेनिफेस्टो जारी किया.
त्रिपुरा भारत का बहुत महत्वपूर्ण राज्य है और राज्य के जब 50 वर्ष पूरे होते हैं तब मैं मानता हूं कि राज्य की प्रकृति के लिए एक संकल्प करना चाहिए. आज मैं CM को बधाई देता हूं कि उन्होंने संकल्प 2047 रखकर त्रिपुरा की जनता के सामने एक लक्ष्य रखा है: त्रिपुरा स्थापना दिवस पर गृह मंत्री
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. 3 मैचों की सीरीज में भारत पहले ही 0-1 से पीछे है. भारत के लिए ये करो या मरो का मुकाबला है. यदि भारत इस मैच में भी हार गया तो वनडे सीरीज से हांथ धो बैठेगा.
कप्तान केएल राहुल ने इस मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है पुरानी टीम ही उतारी है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज घोषणा की है कि नई दिल्ली के प्रतिष्ठित इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी. महान नेताजी को एक उचित श्रद्धांजलि है, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए सब कुछ दिया: गृह मंत्री अमित शाह
क्या आपको उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की तरफ़ से किसी और का चेहरा दिख रहा है? मेरा चेहरा हर जगह दिख रहा है: आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में पूछे गए सवाल पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा
सुप्रीम कोर्ट के नए भवन के पास एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने आत्मदाह की कोशिश की. उसे अस्पताल ले जाया गया. यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है.
आम आदमी पार्टी (AAP) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है. लिस्ट में कुल 33 उम्मीदवारों के नाम हैं.
भारत को शिखर और कोहली के रूप में लगे शुरूआती झटकों के बाद कप्तान केएल राहुल और ऋषभ पंत से संभाला. 22 ओवर बाद टीम का स्कोर 115 है. राहुल 41 और पंत 35 के निजी स्कोर के साथ क्रीज पर मौजूद.
गोरखपुर दीवानी न्यायालय कैम्पस में बिहार के दिलशाद नामक युवक की गोली मार हत्या. युवक नाबालिग से बलात्कार के आरोप में पास्को एक्ट तहत गिरफ्तार था और पेसी के लिए न्यायलय में था. हमलावर को वहां मौजूद लोगों की मदद से पुलिस ने पकड़ा.
भारत को ऋषभ पंच के रूप में चौथा झटका लगा है. शानदार साझेदारी के बाद राहुल और पंत दोनों पवेलियन लौटे, स्कोर-186/4 (33)
मिजोरम के चम्फाई के पास आज दोपहर 5.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके मिजोरम, मणिपुर, असम और उत्तरी बंगाल में महसूस किए गए. भूकंप दोपहर 3:42 बजे सतह से 60 किमी की गहराई पर आया.
आखिरकार बीजेपी ने निष्कासित उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रहे मौजूद.
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा हुए COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है.
ANI की रिपोर्ट के अनुसार दिवंगत पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के पुत्र उत्पल पर्रिकर ने कहा है कि वो पणजी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. मालूम हो कि बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है. उसके बाद आम आदमी पार्टी ने उन्हें टिकट देने की पेशकश की थी.
बीजेपी ने उत्तरप्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार 85 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गयी है.
रिलायंस को वित्त वर्ष 21-22 की तीसरी तिमाही में 209,823 करोड़ रुपये (28.2 बिलियन डॉलर) की कुल आय (ग्रॉस रेवेन्यू) हुई है. जो कि पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही से 52.2% अधिक है.इस तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 42 फीसदी बढ़कर 18,549 करोड़ रुपये रहा. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) में अपने Q3 FY22 परिणामों की जानकारी दी है.
केएल राहुल का नाम उन खिलाड़ियों में शामिल है जिन्हें लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अगले सीजन से पहले चुना है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और भारत के युवा रवि बिश्नोई लखनऊ फ्रेंचाइजी के अन्य दो पसंद हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)