Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अखिलेश यादव ने असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले की निंदा कर बीजेपी पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले की निंदा कर बीजेपी पर साधा निशाना

देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Latest, Breaking News</p></div>
i

Latest, Breaking News

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अगले कुछ दिनों में मतदान है, जिसके देखते हुए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर से अपना नामांकन दाखिल करेंगे, तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गोवा की राजधानी पणजी का दौरा करेंगे.

  • गोरखपुर से नामाकंन दाखिल करेंगे योगी आदित्यनाथ

  • देश में कोविड केसों में कमी, लेकिन बढ़ रही मौतें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

महाराष्ट्र में कोरोना के 13,840 नए मामले दर्ज, 81 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,840 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 27,891 लोग डिस्चार्ज हुए और 81 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. राज्य में आज ओमिक्रोन का कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ.

सुपरटेक ट्विन टावर्स मामला में सुप्रीम कोर्ट ने बिल्डर से 28 फरवरी तक घर खरीदारों को भुगतान वापस करने को कहा है.

अखिलेश यादव ने असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले की निंदा कर बीजेपी पर साधा निशाना 

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा, "लोकतंत्र में हिंसा नहीं होनी चाहिए. किसे दोष दिया जाएं? कारण क्या था? कुछ लोग पकड़े गए लेकिन इरादे साफ होने चाहिए. इन लोगों (बीजेपी) ने दावा किया कि अपराधी भाग गए, फिर हमला किसने किया?

दिल्ली में कोरोना के 2,272 नए मामले दर्ज और 20 लोगों की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,272 नए मामले सामने आए हैं और 20 लोगों की मौत हुई है. वहीं 4,166 लोग रिकवर हुए और सक्रिय मामलों की संख्या 11,716 है.

टाटा स्टील की तीसरी तिमाही का प्रॉफिट पिछले साल के मुताबिक हुआ डबल

टाटा स्टील की तीसरी तिमाही का प्रॉफिट एक साल पहले के 4010.94 करोड़ रुपये से दोगुना से भी अधिक बढ़कर 9,598.16 करोड़ रुपये हो गया है.

केरल में कोरोना के 38,684 नए मामले दर्ज, 28 मौतें

केरल में पिछले 24 घंटों में 38,684 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए, 41,037 ठीक हुए और 28 मौतें हुई हैं. राज्य सरकार ने बताया, 197 मौतें जो दस्तावेजों की कमी के कारण नहीं जोड़ी गईं और 370 मौतों को केंद्र सरकार के नए दिशानिर्देशों के अनुसार कोविड मृत्यु सूची में जोड़ा गया है.

सरकार ने 2014-21 की अवधि के दौरान 4.28 करोड़ फर्जी राशन कार्ड रद्द किए

संसद में सरकार ने बताया कि, 2014-21 की अवधि के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने लगभग 4.28 करोड़ फर्जी राशन कार्ड रद्द किए है.

LIVE: पंजाब के CM चन्नी के भतीजे को आठ फरवरी तक ईडी की हिरासत में भेजा गया

जालंधर की एक अदालत ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह उर्फ ​​हनी को आठ फरवरी तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया है.

हमनें 5 साल में कोई चीनी मिल नहीं बेची- योगी आदित्यनाथ

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने 21 चीनी मिले बेची थीं लेकिन पिछले 5 वर्ष में उत्तर प्रदेश में कोई चीनी मिल नहीं बिकी। इन 5 वर्षों में कोरोना कालखंड के दौरान भी सभी 119 चीनी मिलों का संचालन हुआ: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जन चौपाल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, भूपिंदर सिंह हुड्डा और आनंद शर्मा का नाम पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में है।

दिल्ली में खुलेंगे स्कूल

डीडीएमए की बैठक में दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और जिम फिर से खोलने का फैसला किया गया है. रात के कर्फ्यू की अवधि में एक घंटे की कमी की गई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपना नामांकन दाखिल किया

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुजरात ने 27 शहरों में रात का कर्फ्यू 11 फरवरी तक बढ़ाया

गुजरात सरकार ने गुरुवार को 27 शहरों में रात के कर्फ्यू को 11 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है।

नामाकंन से पहले मुख्यमंत्री योगी ने मंदिर में किया पूजा-पाठ

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर विधानसभा से उम्मीदवार के रूप में नामाकंन करेंगे. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे. योगी ने नामंकन से पहले पूजा पाठ किया है.

चुनावों के बाद MSP की घोषणा करेगी केंद्र सरकार

राज्यसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद एमएसपी पर एक समिति की घोषणा करेगी.

निजी क्षेत्र की नौकरियों को लेकर हरियाणा सरकार ने SC का रुख कियआ

हरियाणा सरकार ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय लोगों को 75% कोटा प्रदान करने पर राज्य के कानून पर रोक लगाने वाले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया.

CM चन्नी के भतीजे की गिरफ्तारी पर खड़गे ने कहा- 'राजनीतिक गिरफ्तारी, दबाव बनाने के लिए की जा रही'

अवैध बालू खनन मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह के भतीजे की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "ये राजनीतिक गिरफ्तारी है, दबाव बनाने के लिए की जा रही है. अगर किसी के खिलाफ कार्रवाई करनी है तो 4-5 महीने में करनी चाहिए थी, एक दिन में नहीं. ये जानबूझकर किया जा रहा है. चन्नी दलित मुख्यमंत्री हैं, वे उन्हें परेशान करना और उनका मनोबल गिराना चाहते हैं."

NEET PG परीक्षा 2022 6-8 हफ्तों के लिए स्थगित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने NEET PG परीक्षा 2022 को 6-8 हफ्तों के लिए स्थगित किया. परीक्षा 12 मार्च को होनी थी.

ओवैसी पर UP में हमला, ADG बोले- 'हथियार और कार बरामद'

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हुए हमले पर यूपी के ADG (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, "विस्तृत पूछताछ और CCTV फुटेज से इस घटना में दो लोगों के शामिल होने का पता चला है. दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया, घटना में इस्तेमाल हथियार और एक कार बरामद की गई."

पिछले एक दिन में कोविड के 1.49 लाख मामले, लेकिन हजार से ज्यादा मौतें

भारत में पिछले एक दिन में कोविड के 1.49 लाख मामले सामने आए हैं. देश में जहां दैनिक मामलों में कमी आ रही है, वहीं मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 1072 लोगों की कोविड से मौत हो गई.

बीजिंग ओलंपिक्स: गलवान हिंसा में शामिल सैनिक को टॉर्चबियरर बनाने पर अमेरिका की प्रतिक्रिया

बीजिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक में चीन की तरफ से गलवान हिंसा में शामिल रहे सैनिक को टॉर्चबियरर बनाने की खबरों पर अमेरिका ने कहा कि जब भारत-चीन सीमा स्थिति के व्यापक मुद्दे की बात आती है, तो हम सीधे संवाद और सीमा विवादों के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करना जारी रखते हैं. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता, नेड प्राइस ने कहा, "हमने पहले अपने पड़ोसियों को डराने-धमकाने के लिए बीजिंग के पैटर्न पर अपनी चिंता व्यक्त की है. हम इंडो-पैसिफिक में अपनी साझा सुरक्षा और मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए अपने दोस्तों के साथ खड़े हैं."

कोविड के लिए भारत में अब तक 73 करोड़ सैंपल टेस्ट

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, 3 फरवरी तक भारत में कोरोना वायरस के लिए 73,58,04,280 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

अवैध बालू खनन मामले में CM चन्नी के रिश्तेदार को ED ने किया गिरफ्तार

ईडी ने अवैध बालू खनन मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी को गिरफ्तार किया है.

आज गोवा का दौरा करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गोवा का दौरा करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी टूरिज्म सेक्टर, आंगनवाड़ी समेत कई क्षेत्रों के लोगों से मुलाकात करेंगे.

गोरखपुर से आज नामाकंन दाखिल करेंगे योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस मौके पर उनके साथ मौजूद रहेंगे.

Published: 04 Feb 2022,07:47 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT