Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 11.88%, 24 घंटों में 10,665 नए कोरोना केस आए

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 11.88%, 24 घंटों में 10,665 नए कोरोना केस आए

देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ब्रेकिंग न्यूज&nbsp;&nbsp;</p></div>
i

ब्रेकिंग न्यूज  

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

दुनिया के कई देशों में नए साल का आगाज हो गया है. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट- ओमिक्रॉन के खतरे के बीच में लोगों ने नए साल का स्वागत किया. जम्मू के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई है.

देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं.

मिजोरम में कोरोना वायरस के 443 नए मामले पाए गए हैं और 1 मरीज की मौत हुई है, सक्रिय मामले 2,162 है.

कुल मामले: 1,42,691 सक्रिय मामले: 2,162 कुल डिस्चार्ज: 1,39,976 कुल मौतें: 553

100 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगी दिल्ली की मेट्रो ट्रेनें

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा कि DDMA द्वारा जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के तहत दिल्ली मेट्रो 100% बैठने की क्षमता के साथ चलेगी. अगली सूचना तक किसी भी यात्री को खड़े होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

पंजाब के फिरोजपुर जाएंगे पीएम मोदी, 42 हजार करोड़ की परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के फिरोजपुर जाएंगे. फिरोजपुर में मोदी 42,750 करोड़ रुपए से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इनमें दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे, फिरोजपुर में PGI सैटेलाइट सेंटर, कपूरथला व होशियारपुर में 2 नए मेडिकल कॉलेज शामिल हैं.

दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) मौजूदा वक्त में 369 है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.

पुलवामा में चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया: पुलिस

कश्मीर में हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर

आईजीपी कश्मीर के मुताबिक पुलवामा मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादी मारे गए, इनमें से एक पाकिस्तानी नागरिक है. 2 एम-4 कार्बाइन और 1 एके सीरीज की राइफल समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में बुधवार, 4 जनवरी को कोरोना वायरस के लिए 13,88,647 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 68,38,17,242 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

भारत में हुए ओमिक्रॉन के 2135 मामले, सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र और दिल्ली से

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 653 और 464 मामले हैं. इसके अलावा ओमिक्रॉन के 2,135 मरीजों में से 828 मरीज रिकवर हो गए हैं.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 58,097 नए मामले आए, 15,389 रिकवरी हुईं और 534 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

कुल मामले: 35,018,358 सक्रिय मामले: 2,14,004 कुल रिकवरी: 3,43,21,803 कुल मौतें: 4,82,551 कुल वैक्सीनेशन: 1,47,72,08,846

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और अन्य अधिकारियों के साथ मुंबई में बैठक की.

दिल्ली मेट्रो आज से बैठने की पूरी क्षमता के साथ चलनी शुरू हो गई है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में महिला रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड में हिस्सा लिया.

मुंबई पुलिस साइबर सेल ने 'बुली बाई' ऐप मामले में एक और आरोपी को हिरासत में लिया: पुलिस

बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी और उत्पाद मंत्री सुनील कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

इसके बाद सीएम नितीश कुमार ने अपनी समाज सुधार यात्रा स्थगित कर दी है. इससे पहले कल जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

मुंबई: बस चालकों सहित BEST के 60 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 153.61 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 19.10 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोरोना के कारण कांग्रेस का 'लड़की हूं लड़ शक्ति हूं' मैराथन स्थगित

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने COVID मामलों में वृद्धि के कारण अपने 'लड़की हूं लड़ शक्ति हूं' मैराथन को स्थगित कर दिया है. आने वाले दिनों में नोएडा, वाराणसी और राज्यों के कई अन्य जिलों में 7 से 8 मैराथन की योजना बनाई गई थी.

सीडीएस हेलिकॉप्टर क्रैश जांच रिपोर्ट पर आईएएफ ने राजनाथ सिंह को विस्तृत प्रजेंटेशन दिया

महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के मुताबिक मुंबई के जेजे अस्पताल में 61 रेजिडेंट डॉक्टरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हल्के और बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों के होम आइसोलेशन के लिए संशोधित दिशा निर्देश जारी किए.

ओमिक्रॉन के खतरों को देखते हुए हांगकांग ने आठ देशों की फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगाया: एएफपी

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि 15-18 आयु वर्ग के 1 करोड़ से अधिक बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जी चुकी है.

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजस्थान के सोगरिया रेलवे स्टेशन से मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

15-18 वर्ष के बीच 7.40 करोड़ बच्चे COVID19 वैक्सीन के लिए पात्र

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार 15-18 वर्ष के बीच 7.40 करोड़ बच्चे COVID19 वैक्सीन के लिए पात्र हैं.

27वां कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव रद्द, कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए फैसला

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए 27वां कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव रद्द कर दिया गया है. यह 7-14 जनवरी, 2022 के बीच आयोजित होने वाला था.

पहली दो डोज वाली वैक्सीन ही 'प्रीकॉशन डोज' के रूप में दी जाएगी: केंद्र सरकार

केंद्र ने बुधवार को कहा कि पहली दो डोज वाली सेम वैक्सीन ही वैक्सीन बूस्टर की तीसरी डोज या वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज के रूप में दी जाएगी और अभी किसी भी तरह के मिक्स एंड मैच की अनुमति नहीं दी जाएगी.

IND vs SA: भारत की बढ़त 200 के पार | स्कोर- 230/8 

"आज जो हुआ वह स्वीकार्य नहीं है. यह पंजाबियत के खिलाफ है."- सुनील जाखड़

पंजाब कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने अपनी ही राज्य सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया कि "आज जो हुआ वह स्वीकार्य नहीं है. यह पंजाबियत के खिलाफ है."

"फिरोजपुर में बीजेपी की राजनीतिक रैली को संबोधित करने के लिए भारत के प्रधान मंत्री के लिए एक सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया जाना चाहिए था."

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 11.88%, 24 घंटों में 10,665 नए कोरोना मामले सामने आए

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 10,665 नए कोरोना मामले सामने आए हैं जबकि इसके कारण 8 मौतें हुईं. इसके साथ ही यहां सक्रिय मामलों की संख्या 23,307 तक पहुंच गयी है. चिंताजनक डेटा है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 11.88% हो गयी है.

Covaxin लगने के बाद न लें पैरासिटामोल या पेनकिलर- भारत बायोटेक

भारत बायोटेक ने कहा है कि Covaxin का टीका लगने के बाद किसी भी पैरासिटामोल या पेनकिलर की सिफारिश नहीं की जाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Jan 2022,07:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT