advertisement
दुनिया के कई देशों में नए साल का आगाज हो गया है. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट- ओमिक्रॉन के खतरे के बीच में लोगों ने नए साल का स्वागत किया. जम्मू के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई है.
देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
असम में 475 नए मामले, 3 मौतें और 154 डिस्चार्ज- सक्रिय मामले 1,588
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे दिन दूसरी पारी में भारत ने 2 विकेट पर 85 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा 35 रन और अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
18 साल की श्वेता सिंह को मुंबई पुलिस ने 'बुल्ली बाई' ऐप मामले में हिरासत में ले लिया है। रुद्रपुर पुलिस स्टेशन में उसकी ट्रांजिट रिमांड की प्रक्रिया चल रही है: उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय
हम देश के सभी राज्यों में मौजूदा स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और तैयारियों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया COVID19 स्थिति पर
179 रन के स्कोर पर पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट खो दिए हैं. शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके हैं और मो. शमी ने दो विकेट लिए हैं. इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 202 रन बनाए थे.
किसान रेल के माध्यम से त्रिपुरा देश भर में जैविक सब्जियों और फलों का निर्यात कर रहा है। एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक का विकल्प प्रदान करके त्रिपुरा भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। देश में बांस उत्पादों के लिए एक बड़ा बाजार बनाया जा रहा है: पीएम
एक जनवरी को मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। हमने ऐप होस्टिंग प्लेटफॉर्म से संपर्क किया है और उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। उनके जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी: 'बुली बाई' ऐप मामले पर अतिरिक्त सीपी और दिल्ली पुलिस पीआरओ, चिन्मय बिस्वाल
दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन लंच से पहले भारत ने वापसी करते हुए तीन विकेट झटके और अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 102 रन पहुंचाया
हमारा विचार है कि यदि किसी सरकारी कर्मचारी की मृत्यु COVID या किसी अन्य दुर्घटना के कारण होती है, तो उसके परिवार के सदस्य को नौकरी प्रदान की जानी चाहिए। लेकिन यह अधिकार हमसे छीन लिया गया है। अमित शाह, एलजी अनिल बैजल से कहें कि हमें हमारा अधिकार दें: विधानसभा में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज डीडीएमए की बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा.
उन्होंने कहा कि सभी सरकारी दफ़्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबको दफ़्तर आने से मना किया जाएगा और ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम कराया जाएगा. प्राइवेट दफ़्तर 50% क्षमता के साथ काम करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंफाल में 4,800 करोड़ रुपये से अधिक की 22 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश के लोगों में आज़ादी का जो विश्वास, यहां मोइरांग की धरती ने पैदा किया वो अपने आप में एक मिसाल है. जहां नेताजी सुभाष की सेना ने पहली बार झंडा फहराया, जिस नॉर्थ ईस्ट को नेताजी ने भारत की स्वतंत्रता का प्रवेश द्वार कहा, वो नए भारत के सपने पूरे करने का प्रवेश द्वार बन रहा है.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर 1 जनवरी से 7 जनवरी के बीच स्कूलों में 'सूर्य नमस्कार' कार्यक्रम आयोजित करने के सरकार के निर्देश का विरोध किया. बोर्ड द्वारा कहा गया कि 'सूर्य नमस्कार' सूर्य पूजा का एक रूप है और इस्लाम इसकी अनुमति नहीं देता है.
NCP नेता नवाब मलिक ने कहा कि बुली बाई ऐप मामले में साइबर सेल पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है. मामले में बेंगलुरु से एक आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है. निश्चित रूप से मामला गंभीर है और पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है, जो भी लोग इस मामले में शामिल हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है.
कोरोना वायरस और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में हो रही लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए पंजाब में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. इसके अलावा सभी तरह के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स बंद रहेंगे और सिनेमा हॉल, बार, शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ ही खोले जा सकते हैं.
इसके अलावा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स के लिए एथलीटों के ट्रेनिंग को छोड़कर जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम बंद रहेंगे. सरकारी व प्राइवेट कार्यालयों और फैक्ट्रीज में केवल डबल वैक्सीनेटेड लोगों को ही अनुमति होगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,892 हो चुकी है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 568 और 382 मामले हैं. ओमिक्रोन के 1,892 मरीज़ों में से 766 मरीज रिकवर हो गए हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है.
पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को मणिपुर और त्रिपुरा का दौरा करेंगे. पीएम इम्फाल में 4,800 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इसके बाद नरेन्द्र मोदी अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे.
वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज यानी मंगलवार को 369 (बहुत खराब श्रेणी में) है.