advertisement
मुंबई में कोरोना वायरस के 8,063 नए मामले सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 27% अधिक है. पिछले 24 घंटो में 578 रिकवरी हुईं. इसके साथ ही मुंबई में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 29,819 हो गयी है.
पटना के जिलाधिकारी (डीएम) ने राज्य में भीषण शीत लहर को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 8th कक्षा तक की क्लास को आठ जनवरी तक बंद रखने की घोषणा की है.
केरल राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2802 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इस दौरान संक्रमित मरीजों में से 12 लोगों की मौत हुई और 2606 रिकवरी हुईं.
लियोनेल मेस्सी पेरिस सेंट-जर्मेन टीम के उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने टीम के फ्रेंच कप खेल से पहले कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 4 जनवरी को मणिपुर और त्रिपुरा का दौरा करेंगे. पीएम मोदी इम्फाल में 4800 करोड़ रुपये से अधिक की 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है.
ओडिशा में आज ओमिक्रॉन के 23 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के इस नए वेरिएंट के मामलों की कुल संख्या 37 पहुंच गई.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जानते नहीं हैं कि राज्य में बिजली के कारखाने कितने बन रहे हैं. हमारी सरकार में सबसे ज्यादा बिजली का उत्पादन हुआ था. हमने कई जगहों पर बिजली के प्लांट तैयार किए हैं जिसकी मदद से हम 300 यूनिट बिजली फ्री में देंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि मेरठ की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित की जा रही है. मेजर ध्यानचंद के नाम में शब्द है ध्यान, बिना ध्यान के सफलता नहीं मिलती इसलिए जिस यूनिवर्सिटी का नाम ध्यानचंद से जुड़ा हो वहां ध्यान से काम करने वाले देश का नाम रोशन करेंगे यह मुझे पक्का विश्वास है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, दिल्ली में कोरोना के रोज करीब 2,500 से 3,000 मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं. अभी दिल्ली में कोरोना के 6,360 सक्रिय मामले हैं. कोरोना से जो लोग बीमार हो रहे हैं उन में से लगभग किसी को भी अस्पातल जाने की ज़रूरत नहीं पड़ रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में बाबा औघर्णनाथ मंदिर के दर्शन किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौज़ूद रहें.
3 जनवरी को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में स्टूडेंट सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को वर्तमान कोरोना वायरस स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा स्थगित कर दिया गया है.
भारत में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 1525 हो चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 27,553 नए पॉजिटिव मामले पाए गए हैं और 284 मौतें हुई हैं. अब तक कुल 9,249 मरीज डिस्चार्ज हुए और सक्रिय मामलों की संख्या 1,22,801 है.
मिजोरम में कोरोना वायरस के 84 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है. कुल मामले: 1,41,749 कुल सक्रिय मामले: 1,715 कुल डिस्चार्ज: 1,39,488 कुल मृत्यु: 546
दुनिया के कई देशों में नए साल का आगाज हो गया है. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट- ओमिक्रॉन के खतरे के बीच में लोगों ने नए साल का स्वागत किया. जम्मू के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई है.
देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)