Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बॉलीवुड फिल्म '83' को दिल्ली में टैक्स-फ्री घोषित गया

बॉलीवुड फिल्म '83' को दिल्ली में टैक्स-फ्री घोषित गया

देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Latest, Breaking News</p></div>
i

Latest, Breaking News

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. इसमें चुनावी खबरों से लेकर से खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी. अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की कोशिश में एक शख्स की हत्या के मामले ने पंजाब में सियासी तूफान ला खड़ा किया है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट- ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की संख्या 150 पार कर गई है.

दिल्ली में AQI 316 दर्ज, मुंबई और पुणे की हवा भी हुई खराब

21 दिसंबर की सुबह दिल्ली की हवा काफी खराब कैटेगरी में दर्ज की गई है. न्यूज एजेंसी ANI ने SAFAR-India के हवाले से बताया कि दिल्ली का AQI 316 दर्ज किया गया. वहीं, मुंबई और पुणे की हवा भी खराब कैटेगरी में देखी गई.

मिजोरम में कोरोना वायरस के 217 नए मामले

मिजोरम में कोरोना वायरस के 217 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई. कुल मामले: 1,39,705 सक्रिय मामले: 1,869 कुल डिस्चार्ज: 1,37,303 कुल मौतें: 533

अमृतसर में ठंड का कहर, छाया घना कोहरा

पंजाब के अमृतसर में आज सुबह घना कोहरा छाया दिखा. मौसम विभाग के मुताबिक अमृतसर का न्यूनतम तापमान आज 2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

गाजियाबाद में विकास प्राधिकरण के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में किसानों ने अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर विकास प्राधिकरण के विरोध में प्रदर्शन किया.

बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग मीटिंग शुरू, केन्द्रीय मंत्रियों सहित अन्य नेता शामिल

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,अर्जुन राम मेघवाल,गिरिराज सिंह और निर्मला सीतारमण व अन्य बीजेपी नेता संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पहुंचे.

केन्द्रीय मंत्रियों और बीजेपी के टॉप लीडर्स की मौजूदगी में मीटिंग शुरू हो चुकी है.

प्रयागराज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी मंगलवार, 21 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसमें दो लाख से अधिक महिलाएं उपस्थित रहेंगी. पीएम मोदी 1000 करोड़ रुपये की राशि स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे और 202 सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन मैन्युफैक्चिरिंग यूनिट का भी शिलान्यास करेंगे.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5 हजार से अधिक नए केस मिले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5,326 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं और 8,043 रिकवरी हुईं हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 453 लोगों की मौत हुई है. देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3,47,52,164 है.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता नगर निगम चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है.

पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक टीएमसी 114, बीजेपी 2, सीपीआई (एम) 2, कांग्रेस 2, निर्दलीय 1 सीट पर आगे है.

दिल्ली में ठंड का कहर, सफदरगंज में 4 डिग्री तापमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग इलाके में आज सुबह लगभग 8:30 बजे न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता नगर निगम चुनाव में टीएमसी की 7 सीटों पर जीत

पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक टीएमसी ने 7 सीटों पर जीत हासिल की और 108 सीटों पर आगे चल रही है, बीजेपी 4, CPI(M) 2, कांग्रेस 2 और निर्दलीय 3 सीट पर आगे है.

भारत में हुए ओमिक्रॉन के कुल 200 मामले

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में अब तक ओमिक्रोन के कुल 200 मामले आए हैं.

2 बजे तक के लिए स्थगित की गई राज्यसभा की कार्यवाही

संसद में कल आयोजित हुई राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक के बहिष्कार के मुद्दे को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई.

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास मौजूदा है 17 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज: स्वास्थ्य मंंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 146.42 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास मौजूदा वक्त में वैक्सीन की 17.38 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध हैं.

सेंसेक्स 1008.65 अंक बढ़कर अभी 56,830.66 पर है. निफ्टी 308.85 अंक ऊपर आने के साथ 16,923.05 पर पहुंच चुका है.

पंजाब में किसानों का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश: पंजाब में किसानों के प्रदर्शन की वजह से मुरादाबाद डिवीजन की ट्रेनें रद्द हुईं. मुरादाबाद डिवीजन उत्तर रेलवे के वरिष्ठ डीसीएम सुधीर कुमार सिंह ने बताया, "किसान प्रदर्शन की वजह से ट्रेन यातायात बाधित है. कल दो ट्रेनें रद्द हुई थीं और आज तीन ट्रेन रद्द की गई हैं.

बीजेपी ने आज राज्यसभा में पार्टी सांसदों को उपस्थिति अनिवार्य के लिए व्हिप जारी किया. 

विपक्ष के कड़े विरोध के बीच मंगलवार को दो महत्वपूर्ण विधेयक पारित होने पर बीजेपी ने राज्यसभा में अपनी पार्टी के सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है.

पश्चिम बंगाल: कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 144 में से 54 सीटों पर जीत

पश्चिम बंगाल: कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 144 में से 54 सीटों पर जीत हासिल की और 78 सीटों पर आगे चल रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रयागराज पहुंचे नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंच चुके हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पर स्वागत किया.

पीएम मोदी इस दौरान एसएचजी के बैंक खातों में एक हजार करोड़ रुपये भी डालेंगे, इससे 16 लाख महिलाओं को मदद मिलेगी. इसके अलावा मोदी आत्मनिर्भर हो रहीं महिलाओं को सम्मानित भी करेंगे. इस कार्यक्रम में ढाई लाख से अधिक महिलाएं शामिल होंगी.

अजय मिश्रा टेनी के स्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों का मार्च

लखीमपुर खीरी मामले में गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकाला.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमने बार-बार कहा है कि एक मंत्री के बेटे ने किसानों को जीप के नीचे कुचला है, रिपोर्ट आई है कि ये एक साजिश है, प्रधानमंत्री उस मंत्री के बारे में कुछ नहीं करते हैं. हम इस व्यक्ति को जेल में डाल कर दिखाएंगे, छोड़ेंगे नहीं.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मानवीय सहायता और आपदा राहत अभ्यास में भाग लिया

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार, 18 दिसंबर को दोपहर में पुणे, महाराष्ट्र में मानवीय सहायता और आपदा राहत अभ्यास में भाग लिया.

रक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि ये अभ्यास भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए बेहतर समन्वय की सुविधा प्रदान करेगा, जैसा कि 2015 में नेपाल में आए भूकंप और हाल ही में कोरोना के परिणामस्वरूप देखी गई चुनौतियों का सामना करने के लिए किया गया था.

पीएम मोदी ने सुमंगलम योजना के लिए 20 करोड़ से अधिक ट्रांसफर किए

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्या सुमंगल योजना के तहत एक लाख से अधिक लाभार्थियों को 20 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की.

प्रयागराज में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बेटियों के लिए शादी की उम्र को 21 साल करने का प्रयास किया जा रहा है. देश ये फैसला बेटियों के लिए कर रहा है लेकिन किसको इससे तकलीफ हो रही है ये सब देख रहे हैं.

लड़िकयों की शादी की उम्र में बदलाव को लेकर ओवैसी का केन्द्र पर निशाना

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि केन्द्र सरकार का यह फैसला अनुच्छेद 19 के तहत स्वतंत्रता के अधिकार के खिलाफ है. 18 साल का बच्चा पीएम चुन सकता है, लिव-इन रिलेशनशिप में रह सकता है लेकिन आप शादी के अधिकार से इनकार कर रहे हैं. आपने 18 साल के बच्चे के लिए क्या किया है? भारत में महिला श्रम शक्ति की भागीदारी सोमालिया से कम.

22 दिसंबर तक के लिए स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही

पीएम मोदी पर प्रियंका गांधी का निशाना

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की महिलाओं से मैंने कहा था कि आप अपनी शक्ति पहचानों, आज आपकी शक्ति के सामने इस देश के प्रधानमंत्री झुक रहे हैं. उन्होंने ये घोषणाएं 5 सालों में क्यों नहीं की? चुनाव से पहले क्यों कर रहे हैं?

विरोध के बाद बाल विवाह निषेध (संशोधन) विधेयक स्थायी समिति को भेजा जाएगा

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने लोकसभा में बाल विवाह निषेध (संशोधन) विधेयक, 2021 की सिफारिश की है, जिसमें महिलाओं की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने का प्रस्ताव है, उसे अब स्थाई समिति को भेजा जाएगा.

कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने राज्य विधानसभा में धर्मांतरण विरोधी विधेयक पेश किया

झारखंड विधानसभा ने 'भीड़ हिंसा रोकथाम और मॉब लिंचिंग विधेयक, 2021' पारित किया

झारखंड विधानसभा में मंगलवार, 21 दिसंबर को मॉब लिंचिंग के खिलाफ- 'भीड़ हिंसा रोकथाम और मॉब लिंचिंग विधेयक, 2021' पारित हो गया.

चुनावी सुधार विधेयक को राज्यसभा की मंजूरी

आधार से मतदाता पहचान पत्र को जोड़ने के लिए चुनावी सुधार विधेयक को राज्यसभा की मंजूरी मिल गयी है. विधेयक पहले ही लोकसभा में पास हो चुका है.

पंजाब पर एआईसीसी पैनल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की

पंजाब पर एआईसीसी पैनल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की है. बैठक में कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और पंजाब के एआईसीसी प्रभारी हरीश चौधरी मौजूद.

18-20 दिसंबर के श्रीलंका ने 68 भारतीय मछुआरों और 10 नौकाओं को हिरासत में लिया- विदेश मंत्रालय 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने जानकारी की है कि 18-20 दिसंबर के श्रीलंका ने 68 भारतीय मछुआरों और 10 नौकाओं को हिरासत में लिया है.

"श्रीलंका द्वारा 18-20 दिसंबर के बीच तमिलनाडु के भारतीय मछुआरों को हिरासत में लिए जाने को लेकर हम चिंतित हैं। हमारी जानकारी के अनुसार 68 मछुआरों और 10 नौकाओं को हिरासत में लिया गया है"
अरिंदम बागची

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय मछुआरों और नौकाओं की शीघ्र रिहाई का मुद्दा कोलंबो में हमारे उच्चायोग ने श्रीलंका सरकार के सामने उठाया है"

गोवा: इस्तीफों का दौर जारी, बीजेपी के कार्लोस अल्मेडा सौंपा इस्तीफा

गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले विधायकों के इस्तीफों का दौर जारी है. बीजेपी के कार्लोस अल्मेडा ने एक विधायक और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधानसभा की सचिव नम्रता उलमान को अपना इस्तीफा सौंपा.

TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए राज्यसभा से निलंबित

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को सदन में 'अशांत व्यवहार' के लिए शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है, एएनआई ने रिपोर्ट किया. उन्होंने आज, 21 दिसंबर को चुनाव कानून (संशोधन विधेयक) 2021 पर चर्चा के दौरान कथित तौर पर राज्यसभा नियम पुस्तिका को अध्यक्ष की ओर फेंक दिया था.

एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी: सेमीफाइनल में जापान के हाथों 3-5 से हारा भारत

जापान ने ढाका में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत को 5-3 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब जापान का फाइनल में कोरिया से मुकाबला होगा.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फ्रांस के महासचिव फ्रांस्वा डेलाट्रे से मुलाकात की

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फ्रांस के महासचिव फ्रांस्वा डेलाट्रे से मुलाकात की है. इसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए कहा कि

"हमारे द्विपक्षीय सहयोग, इंडो-पैसिफिक और वैश्विक विकास पर अच्छी चर्चा हुई"

बॉलीवुड फिल्म '83' को दिल्ली में टैक्स-फ्री घोषित गया

कपिल देव के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम की 1983 विश्व कप जीत पर आधारित बॉलीवुड फिल्म '83' को दिल्ली में टैक्स-फ्री घोषित किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Dec 2021,07:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT