Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चार्ल्स पाइनग्रोप को मेघालय में TMC के राज्य अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया

चार्ल्स पाइनग्रोप को मेघालय में TMC के राज्य अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया

देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ब्रेकिंग न्यूज</p></div>
i

ब्रेकिंग न्यूज

(फोटो- क्विंट )

advertisement

देश और दुनिया की तमाम खबरों के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. तीनों विवादास्पद Farm Laws को निरस्त करने के लिए सरकार विधेयक लाती है या नहीं, इसपर नजर रहेगी. कोरोना के नए वेरिएंट Omicron को लेकर भारत के कई राज्यों में नियम कड़े किए जा रहे हैं. महाराष्ट्र और कर्नाटक ने स्क्रीनिंग तेज करने का फैसला लिया है, वहीं दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से प्रभावित देशों से फ्लाइट्स रोकने की मांग की है.

कनाडा में Omicron कोविड वेरिएंट का पहला मामला, दो लोग संक्रमित

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, कनाडा में तेजी से उभर रहे नए कोविड वेरिएंट- ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है. कनाडा के अधिकारियों ने कहा है कि दो लोग कोविड के इस स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं. दोनों लोगों ने हाल ही में नाइजीरिया की यात्रा की थी.

आज से फिर से खुलेंगे दिल्ली के स्कूल और कॉलेज

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूलों को आज से फिर से खोलने का फैसला लिया है. पिछले दिनों भारी वायु प्रदूषण की वजह से दिल्ली के स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया था. SAFAR के मुताबिक दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स आज भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है.

आज से शुरू हो रह है शीतकालीन सत्र

सोमवार, 29 नवंबर से शीतकालीन सत्र की शुरूआत हो रही है. केन्द्र की मोदी सरकार आज संसद में कृषि कानून निरस्त करने का बिल पेश करेगी. दूसरी ओर यह उम्मीद जताई जा रही है कि विपक्ष द्वारा एमएसपी की मांग की जा सकती है क्योंकि किसानों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य का मुद्दा उठाए जाने के बाद कई विपक्षी नेताओं ने इसका समर्थन किया था.

Covid-19: भारत में पिछले 24 घंटों में 8,309 नए मामले सामने आए

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटो में में 8,309 कोरोना के नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं और कुल 236 मौतें हुई हैं. बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 9,905 है. वर्तमान में भारत के अंदर एक्टिव मामलों में की संख्या 1,03,859 है.

किसानों के समर्थन में राहुल गांधी ने किया ट्वीट

आज से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में केन्द्र सरकार द्वारा कृषि कानून रद्द करने का बिल पेश किया जाना है, जिस पर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आज संसद में अन्नदाता के नाम का सूरज उगना है.

विदेशी यात्रियों पर बैन लगाएगा जापान

जापान के प्रधानमंत्री Fumio Kishida ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए जापान में विदेशी यात्रियों पर बैन लगाया जाएगा.

संसद सत्र से पहले PM मोदी बोले- सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के सत्र की शुरुआत पर बोलते हुए कहा सरकार हर विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है, खुली चर्चा करने के लिए तैयार है. सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है:

संसद में कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस सांसदों ने संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास किसानों के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसका नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा किया गया.

भिवंडी के मातोश्री वृद्धाश्रम में 67 लोग कोरोना संक्रमित

भिवंडी के पास पढ़घा गांव के मातोश्री वृद्धाश्रम में 67 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है, जिनमें 62 वृद्ध के साथ वृद्धाश्रम के पांच स्टाफ है. इनमें से 62 लोगों को वैक्सीन का दोनो डोज दिया जा चुका था. वहीं वृद्धाश्रम के पांच स्टाफ को भी दोनों डोज दिया जा चुका है. सभी 67 लोगो को थाने के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर को लेकर 17 वर्षीय छात्र आदित्य दुबे की याचिका पर चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और सूर्यकांत की बेंच ने सुनवाई करते हुए कहा कि दिल्ली का प्रदूषण जहरीला हो चुका है, जो दुनिया के सामने भारत की गलत तस्वीर पेश कर रहा है.

टीएमसी सांसद ने कहा विपक्ष को बोलने का मौका नहीं दे रही सरकार

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास कृषि कानून निरसन विधेयक, 2021 पर चर्चा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

उसके बाद टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि TMC कृषि कानून निरसन विधेयक पर चर्चा करना चाहती थी लेकिन सरकार किसानों की स्थिति पर चर्चा करने से डरती है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को किसानों की ओर से बोलने का मौका नहीं दे रही है.

मनोहरलाल खट्टर से मिलने पहुंचे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से मिलने उनके घर पर पहुंचे.

भारत में Bitcoin पर कोई प्रस्ताव नहीं- सरकार

लोकसभा में वित्त मंत्तालय द्वारा एक लिखित जवाब में कहा गया कि भारत सरकार Bitcoin ट्रांजैक्शन पर डेटा नहीं कलेक्ट करती है. देश में Bitcoin को करेंसी के रूप में मान्यता देने का कोई प्रस्ताव नहीं लाया जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिना चर्चा के लोकसभा में पास हुआ कृषि कानून बिल

विपक्ष के कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज कृषि कानून निरसन विधेयक बिना चर्चा के लोकसभा में पास किया गया हम उसे सपोर्ट करते हैं लेकिन हम ये चाहते थे कि उस पर चर्चा हो कि क्यों इतनी देर हुई, कई और भी मुद्दे हैं जिन पर चर्चा होनी थी, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया.कृषि कानून रद्द करने का बिल विपक्ष के हंगामों के बीच बिना चर्चा किए पास किया जा चुका है.

कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही

विपक्षी दलों के सांसदों की नारेबाजी की वजह से लोकसभा को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार का नया फैसला

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में कॉन्सट्रक्शन और डिमोलिशन गतिविधियों पर अगले आदेश तक रोक लगी रहेगी. कॉन्सट्रक्शन में काम करने वाले सभी मजदूरों को पांच-पांच हजार रूपए की सहायता राशि दी जाएगी.

राहुल गांधी का केन्द्र पर निशाना, कानून वापसी को बताया देश की सफलता

केन्द्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने कहा था कि 3 काले कनूनों को वापस लेना पड़ेगा. हमें पता था कि 3-4 बड़े पूंजीपतियों की शक्ति हिन्दुस्तान के किसानों के सामने नहीं खड़ी हो सकती और वही हुआ काले कानूनों को रद्द करना पड़ा. ये किसानों की सफलता है, देश की सफलता है.

राज्यसभा के 12 सांसदों को निलंबित किया गया, सदन कल तक के लिए स्थगित

सदन के पिछले सत्र में अनुशासनहीनता के आरोप में राज्यसभा के 12 सांसदों को निलंबित किया गया है. सदन कल, 30 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

"यह निलंबन केवल अनुचित और अन्यायपूर्ण है. अन्य दलों के अन्य सदस्य भी थे जिन्होंने हंगामा किया लेकिन अध्यक्ष ने मुझे निलंबित कर दिया. पीएम मोदी जैसा चाहते हैं वैसा ही कर रहे हैं क्योंकि उनके पास भारी बहुमत है"
छाया वर्मा, राज्यसभा सदस्य, कांग्रेस

राज्यसभा: 12 सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्षी दलों ने कल बैठक बुलाई

राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्षी दलों ने कल राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में बैठक बुलाई है.

आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम के रामकी फार्मेसी में जहरीली गैस के रिसाव से 2 लोगों की मौत

विशाखापत्तनम के रामकी फार्मेसी में जहरीली गैस के रिसाव से 2 लोगों की मौत हो गयी है. निरीक्षक ने बताया कि "मृतकों द्वारा खोले गए पंप हाउस से जहरीली गैस निकली थी. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. स्थिति अब नियंत्रण में है और जांच शुरू कर दी गई है."

Omicron वेरिएंट पर चिंताओं के बीच WHO  ने विशेष सत्र शुरू किया

कोविड-19 के नए वेरिएंट Omicron के प्रसार पर चिंताओं के बीच महामारी की तैयारियों और प्रतिक्रिया पर चर्चा करने के लिए विश्व स्वास्थ्य सभा (WHA) की तीन दिवसीय विशेष सत्र की शुरुआत हो चुकी है.

WHA आम तौर पर मई में शुरू होती है लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सदस्य देशों के निर्णय के बाद इसका एक विशेष सत्र बुलाया गया है. विशेष सत्र WHO के 73 साल के इतिहास में दूसरी बार है.

1 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा ने बुलाई आपातकालीन बैठक, MSP कमेटी को लेकर आंदोलन पर अगला फैसला लिया जाएगा

1 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी. इस बैठक में एमएसपी कमेटी को लेकर, आंदोलन को लेकर अगला फैसला लिया जाएगा. इसकी जानकारी हरमीत सिंह कादियान, अध्यक्ष बीकेयू कादियान ने दी है.

"चार दिसंबर को होने वाली बैठक तय के अनुसार चलेगी. यह एक आपातकालीन, विशेष बैठक (1 दिसंबर को) है जो 11 दौर की वार्ता (सरकार के साथ) के लिए जाने वाले किसान संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा आयोजित की जाएगी"
हरमीत सिंह कादियान

राज्यसभा के निलंबित सांसद माफी मांगने के लिए कल सदन के सभापति एम वेंकैया नायडू से मिल सकते हैं- रिपोर्ट 

न्यूज एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्र के हवाले से रिपोर्ट किया है कि राज्यसभा के निलंबित सांसद माफी मांगने के लिए कल सदन के सभापति एम वेंकैया नायडू से मिल सकते हैं. यदि राज्यसभा सांसद, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है, नियमों के अनुसार माफी मांगते हैं, तो भविष्य के संबंध में विचार-विमर्श किया जा सकता है.

जैक डॉर्सी ट्विटर के CEO पद से इस्तीफा दे सकते हैं- रिपोर्ट

Omicron: दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने 30 नवंबर को बुलाई बैठक, अस्पतालों की तैयारियों की होगी समीक्षा 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 30 नवंबर को Omicron और COVID-19 की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर राजधानी के स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और अस्पतालों की तैयारियों पर समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग और अन्य शामिल होंगे.

चार्ल्स पाइनग्रोप को मेघालय में टीएमसी के राज्य अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Nov 2021,07:43 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT