Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उन्नाव रेप केस: पीड़िता के रोड एक्सीडेंट मामले में पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर बरी

उन्नाव रेप केस: पीड़िता के रोड एक्सीडेंट मामले में पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर बरी

देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Latest, Breaking News</p></div>
i

Latest, Breaking News

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

देश और दुनिया की तमाम खबरों के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. इसमें चुनावी खबरों से लेकर से खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी.

मध्य प्रदेश में विदेश से लौटे 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव

मध्य प्रदेश के इंदौर में विदेश से वापस आए 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इंदौर CMHO डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि विदेश से आए 6 यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें से 2 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, 4 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.

मिजोरम में कोरोना वायरस के 33 नए मामले

मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई.

दिल्ली में कोविड के 107 नए मामले दर्ज, 1 की मौत

दिल्ली में पिछले छह महीनों में रविवार को कोविड के सबसे ज्यादा 107 नए मामले सामने आए और 10 दिनों के बाद एक की मौत हुई है.

संसद के शीतकालीन सत्र: कांग्रेस सांसद ने की गृहराज्य मंत्री अजय कुमार के स्तीफे की मांग

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी हिंसा पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया, गृह राज्य मंत्री अजय कुमार टेनी के तत्काल इस्तीफे की मांग की.

जम्मू कश्मीर: बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए सेना कर रही प्रशासन की मदद

बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए जम्मू प्रशासन के अनुरोध पर भारतीय सेना ने बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए अपने सैनिकों को मुख्य बिजली स्टेशनों पर तैनात किया है. भारतीय सेना की इंजीनियर रेजिमेंट बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल के बीच जम्मू में बिजली आपूर्ति की बहाली में प्रशासन की मदद कर रही है.

देश में कोरोना वायरस के मामले 572 दिनों में सबसे कम

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मौजूदा वक्त में देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 82,267 हैं, ​जो कि 572 दिनों में सबसे कम हैं. रिकवरी रेट 98.39% है.

शेयर मार्केट में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक लुढ़का

अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास गुरदासपुर सेक्टर में एक ड्रोन देखा गया

पेट्रोलिंग टीम ने आवाज सुनी तो बीएसएफ कर्मियों ने 5 राउंड फायरिंग की लेकिन वह पाकिस्तान की तरफ वापस चला गया

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा बुलाई गई बैठक पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-

सिर्फ 4 पार्टियों को बुलाकर अगर विपक्ष के सभी नेताओं को नहीं बुलाएंगे तो क्या संदेश जाएगा? ये विपक्षी दलों की एकजुटता को तोड़ने की साजिश है. हमने पत्र लिखा है कि सर्वदलीय बैठक बुलाओ.

राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन पर विपक्षी नेताओं की बैठक

राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन पर सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेना है या नहीं, इस पर फैसला लेने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक की.

शीतकालीन सत्र के मुद्दों पर चर्चा के लिए पीएम मोदी की बैठक

शीतकालीन सत्र के लिए सरकार की रणनीति और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, पीयूष गोयल समेत वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

एक्टर एश्वर्या राय बच्चन को ईडी का समन

सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने एक मामले में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को समन किया है.

2 बजे तक के लिए स्थगित हुई राज्यसभा की कार्यवाही

विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई.

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के स्तीफे की मांग को लेकर मार्च निकालेंगे विपक्षी सांसद

लखीमपुर खीरी मामले में गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी सांसद आज दोपहर 12:30 बजे संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकालेंगे.

केरल में मिले चार नए ओमिक्रॉन केस

केरल के स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय के मुताबिक आज चार नए ओमाइक्रोन मामलों की पुष्टि हुई है. केरल में अब कुल ओमिक्रॉन मामलों की संख्या 15 हो गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नितीश कुमार ने जनता दरबार में सुनी जनता की समस्याएं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के जनता दरबार में जनता की समस्याएं सुनीं.

दिल्ली में मिले ओमिक्रॉन के चार नए केस

सोमवार, 20 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चार नए ओमिक्रॉन मामले सामने आए हैं. इसी के साथ दिल्ली में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या 28 हो गई है. ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए चार नए लोगों को मैक्स अस्पताल, साकेत में भर्ती कराया गया है.

20 दिसंबर को होगी बीजेपी के संसदीय दल की बैठक

मंगलवार, 20 दिसंबर को अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में बीजेपी संसदीय दल की बैठक आयोजित की जाएगी.

बूस्टर डोज शुरू करने के लिए केजरीवाल की केन्द्र से आपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इसे देखते हुए सभी सक्रिय मामलों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा. होम आइसोलेशन की व्यवस्था और दुरूस्त की जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से निवेदन है कि बूस्टर डोज़ की मंजूरी दी जाए.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि कोरोना काल में मिल रहे मुफ्त राशन को और छ: महीनों के लिए बढ़ा दिया गया है, अब राशन 31 मई तक दिया जाएगा.

निलंबित सांसदों को अपनी गलती का एहसास करना चाहिए: पीयूष गोयल

केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा कि 12 निलंबित राज्यसभा सांसदों को अपनी गलती का एहसास करना चाहिए और सभापति से बात करनी चाहिए. आज सरकार की ओर से बुलाई गई बैठक में विपक्षी नेता नहीं आए.

अजय मिश्रा टेनी पर कांग्रेस नेता का केन्द्र सरकार से सवाल

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अजय मिश्रा टेनी को फौरन हटाना चाहिए. जनता देख रही है, उन्हें आखिर क्यों नहीं हटा रहे हैं. अजय मिश्रा टेनी में क्या खूबी है? इस अन्याय के ख़िलाफ़ हम लड़ रहे हैं.

यूपी के जौनपुर से एसपी पर योगी आदित्यनाथ का प्रहार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकार श्रमिकों का सम्मान नहीं करती थी क्योंकि उनको गरीबों की चिंता नहीं थी. इस समय श्रमिक, किसान, युवा और हर एक तबके के लोगों को सम्मान देते हुए एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है.

प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुईं एक्टर ऐश्वर्या राय बच्चन

बॉलीवुड एक्टर ऐश्वर्या राय बच्चन पनामा पेपर्स मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुईं.

पहाड़ में रेल जाने का सपना हो रहा साकार: पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीमान्त क्षेत्रों समेत पूरे उत्तराखण्ड में सड़कों के क्षेत्र में हम नई क्रांति लेकर आए हैं. पहाड़ में रेल जाने जैसे स्वप्न साकार हो रहे हैं. यह सब प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व से ही संभव हो पाया है.

लोकसभा में पारित हुआ 'चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक, सदन कल 21 दिसंबर तक के लिए स्थगित

'चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक, 2021' लोकसभा में पारित हो गया है. यह विधेयक चुनावी पंजीकरण अधिकारियों को "पहचान स्थापित करने के उद्देश्य से" मतदाता के रूप में पंजीकरण करने वाले लोगों की आधार संख्या प्राप्त करने की अनुमति देता है. इसके बाद सदन कल 21 दिसंबर तक के लिए स्थगित हो गया .

मध्य एशियाई देशों के विदेश मंत्रियों ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

प्रदीप कुमार रावत चीन में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त- विदेश मंत्रालय

प्रदीप कुमार रावत, जो वर्तमान में नीदरलैंड में भारत के राजदूत हैं, को चीन में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है. उनके शीघ्र ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है. यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार आज, 20 दिसंबर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. रूसी राष्ट्रपति ने 6 दिसंबर को नई दिल्ली की उच्च स्तरीय यात्रा के दौरान रूसी प्रतिनिधिमंडल को दिए गए आदर-सत्कार के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.

टाटा संस द्वारा एयर इंडिया में शेयर के अधिग्रहण को सीसीआई ने दी मंजूरी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सोमवार, 20 दिसंबर को टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एयर इंडिया में हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है.

उन्नाव रेप केस: पीड़िता के रोड एक्सीडेंट मामले में पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर बरी

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्नाव रेप पीड़िता के 2019 दुर्घटना मामले में बीजेपी से निष्कासित पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बरी कर दिया है. 2017 में नाबालिग से रेप के एक अलग मामले में सेंगर को 2019 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.

उत्तराखंड सरकार ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Dec 2021,08:13 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT