advertisement
देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. भारत में कोविड के नए वेरिएंट- Omicron के 17 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 21 हो गई है. राजस्थान में 9 और महाराष्ट्र में 8 मामले दर्ज किए गए हैं.
राजधानी दिल्ली में 6 दिसंबर की सुबह धुंध छाई रहने से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. दिल्ली में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 344 दर्ज किया गया.
21वें वार्षिक भारत-रूस सम्मेलन के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज भारत पहुंचेंगे. पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच वार्षिक वार्ता के बाद भारत और रूस के 10 से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है. ये समझौते अंतरिक्ष, संस्कृति, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, रक्षा आदि के क्षेत्र में होंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य सांसदों ने डॉ बीआर अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 8,306 मामले सामने आए हैं और 8,834 रिकवरी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक्टिव केसों की संख्या 98,416 है, जो पिछले 552 दिनों में सबसे कम है.
बता दें कि कोविड के नए वेरिएंट- ओमिक्रॉन - के मामले भी देश में बढ़ गए हैं. राजस्थान और महाराष्ट्र में नए मामले सामने आने के बाद ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की संख्या 21 हो गई है.
संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में राज्यसभा में 6 दिसंबर को असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (रेगुलेशन) बिल 2021 और सरोगेसी (रेगुलेशन) बिल 2020 पर चर्चा की जाएगी.
राज्यसभा सांसद मनोज झा ने "नागालैंड में निर्दोष नागरिकों की हत्या से संबंधित मामलों पर चर्चा करने के लिए" सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है.
तेलंगाना के करीमनगर के Bommakal में चलमेडा आनंदराव इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में 43 स्टूडेंट्स कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुषमा स्वराज भवन में रूसी रक्षा मंत्री Sergey Shoigu का स्वागत किया. दोनों नेता आज भारत और रूस के बीच पहले 2+2 मंत्रिस्तरीय चर्चा में भाग लेंगे.
मुंबई टेस्ट में भारत की धमाकेदार जीत हुई है. न्यूजीलैंड को भारत ने 372 रन से हरा दिया और 1-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है.
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूसी विदेश मंत्री Sergey Lavrov से दिल्ली में मुलाकात की.
नगालैंड फायरिंग मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की विपक्षी सांसदों की मांग के बीच राज्यसभा को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूस के रक्षा मंत्री Sergey Shoigu ने भारत और रूस के बीच हुए समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
नागालैंड में हाल ही के दिनों में हुई नागरिकों की हत्या पर मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कहा, "मैंने केंद्रीय गृहमंत्री से बात की है, वो मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. हमने प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद दी है. हम केंद्र सरकार से नागालैंड से AFSPA हटाने के लिए कह रहे हैं. इस कानून ने हमारे देश की छवि को काला कर दिया है."
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम सुरक्षा जारी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि महाराष्ट्र पुलिस उनके खिलाफ दर्ज एफआईआप पर अपनी जांच जारी रख सकती है, लेकिन उन मामलों में अदालत में कोई चालान दायर नहीं किया जाएगा.
नागालैंड में सेना के हाथों आम नागरिकों की मौत पर गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि
गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में आगे कहा कि "इसके कारण सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया. कई अन्य जवान घायल भी हो गए. सुरक्षा बलों को आत्मरक्षा के लिए और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए फायरिंग का सहारा लेना पड़ा. इससे 7 और नागरिकों की मौत हो गई जबकि कुछ अन्य घायल हो गए. इसके बाद स्थानीय प्रशासन-पुलिस ने स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की"
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद बांग्लादेश के 50वें विजय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक बांग्लादेश की यात्रा करेंगे. इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है.
भारत की 85% पात्र आबादी को COVID19 वैक्सीन का पहला डोज लग गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी दी है.
कांग्रेस ने अजय माकन की अध्यक्षता में पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया. साथ ही कांग्रेस ने अंबिका सोनी को चुनाव समन्वय समिति के अध्यक्ष के रूप में, सुनील जाखड़ को चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के रूप में और प्रताप सिंह बाजवा को घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है.
भारत दौरे पर आये रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की. 21वें वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रिसीव करने पीएम मोदी हैदराबाद हाउस पहुंचे. पीएम मोदी ने कहा कि "कोविड द्वारा उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद, भारत-रूस संबंधों की वृद्धि की गति में कोई बदलाव नहीं आया है. हमारी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी लगातार मजबूत होती जा रही है"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)