Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UPPCB ने गाजियाबाद समेत 7 जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश वापस लिया

UPPCB ने गाजियाबाद समेत 7 जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश वापस लिया

देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>वायु प्रदूषण: नोएडा में स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद</p></div>
i

वायु प्रदूषण: नोएडा में स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद

(फोटोः IANS)

advertisement

देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. इसमें राजनीतिक खबरों से लेकर से खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी.

दिल्ली में काबू में नहीं आ रहा वायु प्रदूषण, AQI फिर 'बहुत खराब'

दिल्ली में वायु प्रदूषण पर अभी तक नियंत्रण नहीं लग पाया है. 17 नवंबर की सुबह दिल्ली में हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में है. वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली का AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 379 है.

दिल्ली में 21 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज

दिल्ली सरकार के नए आदेश के अनुसार प्रदूषण और प्रदूषित हवा के चलते सभी स्कूल और कॉलेज को अगले आदेश आने तक बंद करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही 21 नवंबर तक दिल्ली में ट्रक के प्रवेश को अनुमति नहीं मिलेगी. प्राइवेट ऑफिस को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी गई है

कश्मीर के बारामुल्लाह में सेना पर आतंकवादियो ने किया ग्रेनेड से हमला, दो जवान और कई अन्य घायल

कश्मीर के बारामुल्लाह में आतंकियों ने CRPF की एक टुकड़ी को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया. इंडिया टुडे में छपी खबर के अनुसार इस हमले में सेना के दो जवान और चार आम नागरिको के घायल होने की खबर है.

लखमीपुर खीरी हिंसा की जांच कर रही SIT में सुप्रीम कोर्ट ने शामिल किये तीन आईपीएस

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच कर रही एसआईटी में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी कैडर के तीन आईपीएस अधिकारी को भी शामिल किया हैं, जो उत्तर प्रदेश के नहीं है.

पश्चिम बंगाल: पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी की मांग को लेकर बीजेपी विधायकों का वॉकआउट

राज्य में पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी की मांग को लेकर बीजेपी विधायकों ने विधानसभा से बहिर्गमन किया

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान संसद के संयुक्त सत्र ने कुलभूषण जाधव विधेयक सहित तीन महत्वपूर्ण विधेयकों को मंजूरी दी

पाकिस्तानी मीडिया ने रिपोर्ट किया है कि पाकिस्तान संसद के संयुक्त सत्र ने कुलभूषण जाधव विधेयक सहित तीन महत्वपूर्ण विधेयकों को मंजूरी दे दी है, जिसमें उन्हें अपील करने का अधिकार दिया गया था.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीता,पहले गेंदबाजी करने का फैसला

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

दिल्ली: 21 नवंबर तक आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले ट्रकों को छोड़कर अन्य ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध

वायु प्रदूषण की खतरनाक स्थिति के बीच दिल्ली सरकार ने 21 नवंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले ट्रकों को छोड़कर अन्य ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है.

दिल्ली के बाद नोएडा में भी स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद कर दिए गए

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण के स्तर के कारण गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सभी स्कूलों- कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया है

UPPCB ने गाजियाबाद समेत 7 जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश वापस लिया

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु प्रदूषण को देखते हुए गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली और बुलंदशहर में शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश वापस लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Nov 2021,07:40 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT