advertisement
देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. इसमें राजनीतिक खबरों से लेकर से खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी.
दिल्ली में वायु प्रदूषण पर अभी तक नियंत्रण नहीं लग पाया है. 17 नवंबर की सुबह दिल्ली में हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में है. वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली का AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 379 है.
दिल्ली सरकार के नए आदेश के अनुसार प्रदूषण और प्रदूषित हवा के चलते सभी स्कूल और कॉलेज को अगले आदेश आने तक बंद करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही 21 नवंबर तक दिल्ली में ट्रक के प्रवेश को अनुमति नहीं मिलेगी. प्राइवेट ऑफिस को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी गई है
कश्मीर के बारामुल्लाह में आतंकियों ने CRPF की एक टुकड़ी को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया. इंडिया टुडे में छपी खबर के अनुसार इस हमले में सेना के दो जवान और चार आम नागरिको के घायल होने की खबर है.
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच कर रही एसआईटी में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी कैडर के तीन आईपीएस अधिकारी को भी शामिल किया हैं, जो उत्तर प्रदेश के नहीं है.
राज्य में पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी की मांग को लेकर बीजेपी विधायकों ने विधानसभा से बहिर्गमन किया
पाकिस्तानी मीडिया ने रिपोर्ट किया है कि पाकिस्तान संसद के संयुक्त सत्र ने कुलभूषण जाधव विधेयक सहित तीन महत्वपूर्ण विधेयकों को मंजूरी दे दी है, जिसमें उन्हें अपील करने का अधिकार दिया गया था.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
वायु प्रदूषण की खतरनाक स्थिति के बीच दिल्ली सरकार ने 21 नवंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले ट्रकों को छोड़कर अन्य ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण के स्तर के कारण गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सभी स्कूलों- कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया है
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु प्रदूषण को देखते हुए गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली और बुलंदशहर में शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश वापस लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)