advertisement
दिल्ली में SAFAR-India के अनुसार, हवा की गुणवत्ता 'काफी खराब' श्रेणी में है और AQI 339 दर्ज हुआ है.
26 नवंबर, शुक्रवार की सुबह उत्तर-पूर्व के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 आंकी गई.
दिल्ली और अन्य जगहों पर शुक्रवार को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन, तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग के लिए किसानों द्वारा 'ऐतिहासिक संघर्ष' कहे जाने वाले एक वर्ष को चिह्नित करेगा, किसानों का आंदोलन पिछले साल 26-27 नवंबर को 'दिल्ली चलो' के आह्वान के साथ शुरू हुआ था, न केवल तीन कृषि कानूनों का विरोध किया, बल्कि कई अन्य मांगों को भी रखा.
किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, "आज सभी बॉर्डरों पर लोग आएंगे और बातचीत करेंगे. अभी तो आंदोलन चल रहा है. केंद्र सरकार अगर बातचीत करेगी तो आगे का समाधान निकलेगा. वे बात ही नहीं करना चाहते हैं. बिना बात के कैसे समाधान निकलेगा."
किसानों द्वारा दिल्ली कूच पर दिल्ली पुलिस के PRO चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि, "किसानों द्वारा 26 नवंबर को आवाहन दिया गया है उस पर पुलिस की पूरी नजर है. इंतजाम किए गए हैं, जिससे कोई भी कानून को अपने हाथ में ना ले. हम सबसे अपील करते हैं कि कानून व्यवस्था को बनाएं रखें और पुलिस का सहयोग करें."
पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवयम ने एक बयान में कहा, "पुडुचेरी में सभी स्कूल और कॉलेज आज और कल यानी 26 और 27 नवंबर को भारी बारिश के कारण बंद रहेंगे."
शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा टूटा, एनएसई का निफ्टी 17,300 के करीब फिसल गया है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,549 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 488 लोगों की मौत होग गई है. इस दौरान 9,868 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं.
किसान आंदोलन के एक साल होने पर टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पहुंच रहे हैं.
(फोटो: क्विंट)
(फोटो: क्विंट)
(फोटो: क्विंट)
(फोटो: क्विंट)
बीएसई का Sensex 1300 अंक से अधिक गिरा और एनएसई का Nifty 17,200 से नीचे है.
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को हुए एक साल के मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, "किसानों ने हमें सिखाया कि धैर्य के साथ कैसे लड़ना है".
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के 'ग्रीनपार्क स्टेडियम' में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम 345 रन बनाकर ऑल आउ हुई. इस मैच में डेब्यू कर रहे भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा, वे 105 रन बनाकर आउट हुए.
आधिकारिक सूत्र से जानकारी मिली है कि भारत में अब तक कोरना वैरिएंट B.1.1.529 का कोई मामला सामने नहीं आया है.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि, " हम एक बार फिर पाकिस्तान से दोहरा मापदंड छोड़ने और 26/11 हमलों के साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान करते हैं."
गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है ताकि किसानों को दिल्ली में एक बार फिर उग्र होने का कोई मौका नहीं दिया जा सके. बॉर्डर से करीब 500 मीटर दूर पर ही बड़े बड़े कंटेनर लगा दिए गए हैं.
दिल्ली की सीमा में दाखिल होने से पहले भी हाइवे पर बैरिकेड लगाए जा रहें हैं और पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा अक्षरधाम पर भी बैरिकेड के अलावा, कंक्रीट के ब्लॉक और डंपर ट्रक खड़े किए गए हैं, ताकि हर हालातों से निपटने में मदद मिल सके.
द क्विंट से बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों की मांगों को बताते हुए कहा कि लखीमपुर की घटना में मंत्री सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
इसके अलावा चढूनी ने कहा कि एमएसपी समेत लिखित में कुछ भी देने से पहले सरकार को पहले यूनियनों से बातचीत करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि मृतक किसानों को सरकार से पर्याप्त मुआवजा मिलना चाहिए
किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने पर किसानों द्वारा सिंघु बॉर्डर पर पिज्जा लंगर का आयोजन किया गया.
मध्य प्रदेश के मुरैना में हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस में आग लग गई, दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं. फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता, अरिंदम बागची ने बताया कि, 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 6 दिसंबर को नई दिल्ली की आधिकारिक यात्रा करेंगे.
प्रयागराज में एक परिवार के 4 सदस्यों की हत्या के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उस परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, इसके बाद प्रियंका ने कहा, मैं पूछना चाहती हूं कि इन्हें न्याय क्यों नहीं मिल रहा. जिस तरह ये घटना हुई है मैं उससे खुद हिली हुई हूं और परिवार दहशत में है. इन्हें पुलिस से सहयोग नहीं मिला है.
दिल्ली में आयोजित संविधान दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास, ये संविधान की भावना का सबसे सशक्त प्रकटीकरण है. संविधान के लिए समर्पित सरकार, विकास में भेद नहीं करती और ये हमने करके दिखाया है.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव को एम्स में भर्ती कराया गया है. लालू यादव दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें भर्ती कराया गया है.
बलरामपुर में UP CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, वोट व्यक्ति,समाज और राष्ट्र के जीवन को बदल भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है,अच्छे लोगों को चुनेंगे तो अच्छी सरकारें बनेगी,अच्छी सरकारें बनेगी तो लोक कल्याण और विकास के कार्य होंगे. लेकिन हम जाति और भाषा के नाम पर वोट देते हैं तो बेकार जनप्रतिनिधि चुने जाते हैं.
भोपाल के पिपलानी में एक परिवार के 5 सदस्यों ने जहर खाया, 2 लोगों की मौत हुई. CSP राकेश श्रीवास्तव ने बताया, "कल रात को आनंद नगर में एक परिवार के 5 सदस्यों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया, 2 लोगों की मौत हो गई है.
सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया है कि, दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश गोयल कल आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)