Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Latest News: पाकिस्तान ने राजौरी में सीजफायर उल्लंघन किया

Latest News: पाकिस्तान ने राजौरी में सीजफायर उल्लंघन किया

देश और दुनिया की बड़ी खबरों और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्विंट हिंदी से जुड़ें.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
Latest News in Hindi Live Updates
i
Latest News in Hindi Live Updates
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

मार्च में GST कलेक्शन घटा

मार्च में GST कलेक्शन घट कर 97,597 करोड़ रह गया है. ऐसा चार महीनों में पहली बार हुआ है जब कलेक्शन 1 लाख करोड़ से कम रहा हो.

पाकिस्तान ने राजौरी में सीजफायर उल्लंघन किया

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सीजफायर उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की तरफ से नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की गई है. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है.

बिहार: पुलिस पर हमला करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

बिहार के मधुबनी जिले के अंधारा थरही इलाके में पुलिस पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. झंझारपुर के डीएसपी ने कहा, "पुलिस जब गिरदरजंग गांव में दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को चेक करने गई थी तभी उन पर पत्थरबाजी की गई."

राहुल गांधी ने लॉकडाउन के बीच अमेठी के लोगों के लिए सहायता भेजी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में लॉकडाउन के कारण परेशानी का सामना कर रहे गरीब लोगों में वितरित करने के लिए ट्रक में भरकर गेहूं और अन्य सामान भेजा है. कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा, "राहुल जी अमेठी के लिए अपनी जिम्मेदारी नहीं भूले हैं, क्योंकि उनके दिल में इसके लिए खास जगह है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रसोई गैस की कीमत में राहत, दिल्ली में 61 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

रसोई गैस की कीमत में कटौती करके पेट्रोलियम कंपनियों ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 61 रुपये कम हो गया है. वहीं, कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर का दाम 65 रुपये, मुंबई में 62 रुपये और चेन्नई में 64.40 रुपये घट गया है.

चेन्नई: चेकिंग की वजह से लगा भारी जाम

चेन्नई में पाड़ी फ्लायओवर पर पुलिस चेकप्वाइंट पर चेकिंग की वजह से आज भारी जाम लग गया है. ये चेकिंग लॉकडाउन को लेकर चल रही है.

मरकज मामले पर नकवी बोले- ये शुद्ध रूप से तबलीगी जमात का तालिबानी जुर्म है

निजामुद्दीन मरकज मामले पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "ये शुद्ध रूप से तबलीगी जमात का तालिबानी जुर्म है. इस तरह की आपराधिक कृति को किसी भी तरह से ना तो नजरअंदाज किया जा सकता है ना ही माफ किया जा सकता है. ये एक अपराधिक लापरवाही है, जानबूझकर इस तरह की चीजों को किया गया है."

निजामुद्दीन मरकज में पुणे से 130 से ज्यादा लोग हुए थे शामिल: जिला कलेक्टर

पुणे जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने कहा है कि पुणे से निजामुद्दीन मरकज में हुए कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों की कुल संख्या 130 से ज्यादा है, उनमें से कई या तो पुणे में नहीं हैं या फिर उन्हें ट्रेस नहीं किया जा सकता है. उनके लिए तलाश जारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Apr 2020,12:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT