advertisement
यसबैंक का कहना है कि ग्राहक अब दूसरे बैंक खातों के माध्यम से क्रेडिट बिल, लोन का भुगतान कर सकते हैं. इनवार्ड IMPS/NEFT सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई हैं.
ज्योतिरादित्या सिंधिया के इस्तीफे पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “जब सिंधिया जी कांग्रेस में थे तो कुछ कांग्रेसी नेताओं के लिए वह महाराजा थे, अब वे माफिया हैं? यही उनके दोहरे मापदंड हैं.”
ज्योतिरादित्या सिंधिया के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी में कई वरिष्ठ पदों पर रहे और उनका सम्मान किया, शायद मोदी जी द्वारा दिए गए मंत्रियों के प्रस्ताव के कारण उन्हें लालच में आ गए. हम जानते हैं कि उनका परिवार दशकों से बीजेपी से जुड़ा हुआ है, लेकिन फिर भी यह एक बड़ा नुकसान है.”
इस बीच पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देकर कांग्रेस ने तत्काल प्रभाव से ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी से बाहर कर दिया है. कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस से निष्कासित करने को मंजूरी दे दी है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, बाला बच्चन, सज्जन सिंह वर्मा, सुरेंद्र सिंह बघेल और कई नेता सीएम कमलनाथ के आवास पर पहुंचे.
दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में पिछले महीने भारी हिंसा हुई थी, इसी के देखते हुए दिल्ली के यमुना विहार में भारी सुरक्षा तैनाती की गई है.
मध्य प्रदेश सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसी सवाल पर बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सिंधिया का पार्टी में स्वागत है. उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी में सभी का स्वागत है. सिंधियाजी बहुत बड़े नेता हैं, उनका स्वागत है,”
वहीं, बेंगलुरु में मौजूद कांग्रेस के विधायकों को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने शायराना अंदाज में कहा, 'दुश्मनों के तीर खा कर दोस्तों के शहर में, उनको किस किस ने मारा यह कहानी फिर कभी.'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. अब माना जा रहा है कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के सूत्रों ने कहा कि सिंधिया के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की संभावना है.
मध्य प्रदेश की सियासत में कांग्रेस मुश्किल में दिख रही है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के करीब डेढ़ दर्जन विधायकों के फोन बंद कर बेंगलुरु में डेरा जमा लेने के बाद से कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा है, “हमारी पार्टी नेतृत्व के साथ बातचीत चल रही है. हमारी सरकार को कोई खतरा नहीं है, यह स्थिर है और यह अपना पूरा कार्यकाल पूरा करेगी.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)