advertisement
दिल्ली के कश्मीरी गेट के करीब शेल्टर होम में आग लग गई है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (FEMA) के तहत जया पटेल की 32.38 करोड़ की संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए हैं और उनके खिलाफ विदेश में अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने के लिए शिकायत दर्ज की है. मुंबई में जया पटेल और उनके साथियों के आवास और आधिकारिक परिसरों पर तलाशी की गई, जहां से अघोषित विदेशी संपत्ति के अवैध अधिग्रहण के बारे में गुप्त दस्तावेजों को जब्त किया गया.
पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास के गांवों और चौकियों पर मोर्टार से हमला किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता चिदंबरम ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों (जहां कांग्रेस सत्ता में है) से अनुरोध किया है कि वे सर्वसम्मति से सभी गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री से कैश ट्रांसफर करने की मांग करें. बता दें कि लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं.
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक सक्रिय सदस्य जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गिरफ्तार किया गया है. जम्मू पुलिस ने यह जानकारी दी है.
लखनऊ के शंकर चौक पर समोसे बेच रहे 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, भीड़ लगा कर समोसा बेचने पर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 188 और 269 के तहत मामला दर्ज किया है.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के DH पोरा में आतंकवादियों के खिलाफ पुलिस और सुरक्षा बलों का एनकाउंटर चल रहा है. अभी तक किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)