Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Latest News: पाकिस्तान ने बालाकोट में सीजफायर उल्लंघन किया

Latest News: पाकिस्तान ने बालाकोट में सीजफायर उल्लंघन किया

देश और दुनिया की बड़ी खबरों और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्विंट हिंदी से जुड़ें.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
Latest News in Hindi Live Updates
i
Latest News in Hindi Live Updates
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

पाकिस्तान ने बालाकोट में सीजफायर उल्लंघन किया

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सीजफायर उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की तरफ से पुंछ के बालाकोट और मेंढार सेक्टर में फायरिंग हुई. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की.

गौतम नवलखा ने NIA के सामने सरेंडर किया

भीमा कोरेगांव मामले में एक्टिविस्ट गौतम नवलखा ने NIA के सामने सरेंडर कर दिया है.

घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन 3 मई तक निलंबित : नागरिक उड्डयन मंत्रालय

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ऐलान किया है कि सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन 3 मई को 11.59 बजे तक निलंबित रहेंगी.

हाकी इंडिया ने सभी राष्ट्रीय चैंपियनशिप अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की

कोविड-19 महामारी रोकने के लिये राष्ट्रीय लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ने के कारण हाकी इंडिया ने भी मंगलवार को अपनी सभी राष्ट्रीय चैंपियनशिप को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है.

गृह मंत्री अमित शाह की अपील, आसपास रहने वाले गरीबों की सहायता करें

कोरोना पर पीएम मोदी के संबोधन के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा मैं जनता को पुनः आश्वस्त करता हूं कि देश में अन्न, दवाई और दूसरी रोजमर्रा की चीजों का प्रयाप्त भण्डार है,इसलिए किसी भी नागरिक को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. साथ ही संपन्न लोगों से निवेदन करता हूं कि आप आगे आकर आसपास रहने वाले गरीबों की सहायता करें.

BSP सुप्रीमो मायावती ने डॉ बी.आर. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अपर्ति की

आज देश के करोड़ो दलितों, आदिवासियों, पिछड़ो और दूसरे उपेक्षित वर्गों के मसीहा और संविधान के निर्माता डॉ बी.आर. अंबेडकर की जयंती है. इस शुभ अवसर पर मैं अपने और अपनी पार्टी की तरफ से हार्दिक श्रद्धासुमन अर्पित करती हूं: BSP सुप्रीमो मायावती

भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि भारतीय रेलवे ने अपनी सेवाओं को 3 मई तक निलंबन किया

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बेंगलुरु: कर्नाटक के सीएम बी.एस. येदियुरप्पा और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और डी.के. शिवकुमार ने डॉ.बी.आर. अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अपर्ति की.

लॉकडाउन को मखौल समझने के चक्कर में फिर 3358 लोग गिरफ्तार

लॉकडाउन का मजाक उड़ाना दिल्ली वालों को मंहगा पड़ रहा है. सोमवार को ऐसे 3358 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई. इन सभी को दिल्ली पुलिस अधिनियम 65 के तहत गिरफ्तार किया गया. उसके बाद कानूनी कार्यवाही करके रिहा कर दिया गया.

दिल्ली : शराब तस्करों के साथ सिपाही भी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान भी शराब की तस्करी करते हुए अपने ही एक सिपाही को तीन तस्करों के साथ गिरफ्तार किया है. इस सिलसिले में पुलिस ने महेंद्रा पार्क थाने में मामला दर्ज किया है.

ट्रक चालकों को मिले 50 लाख रुपये जीवन बीमा का लाभ : एआईएमटीसी

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने कोराना के कहर से पैदा हुए संकट की घड़ी में देशभर में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन को सुगम बनाने में जुटे ट्रक चालकों और उनके सहायकों को मेडिकल स्टाफ, पुलिस और अन्य की तरह बीमा का लाभ देने की मांग की है.

एआईएमटीसी ने सरकार से ट्रक चालकों और सप्लाई चेन को दुरुस्त रखने के काम में जुटे लोगों को कोरोना महामारी के जोखिम को लेकर 50 लाख रुपये की जीवन बीमा का लाभ देने की मांग की है. साथ ही, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उनका मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया करवाने की मांग की है.

महाराष्ट्र : केमिकल प्लांट में विस्फोट होने से 2 की मौत, 3 घायल

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक प्राइवेट केमिकल प्लांट में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कंपनी गैलेक्सी सर्फेक्टेंट्स ने दावा किया कि विस्फोट होने के बाद आग नहीं लगी थी. इससे पहले एक स्थानीय निकाय अधिकारी ने बताया था कि विस्फोट के बाद प्लांट में आग लग गई थी.

लॉकडाउन उल्लंघन मामले में दिल्ली में 200 FIR, 3358 लोग हिरासत में

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जारी 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान सोमवार को सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने के मामले में दिल्ली में 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए और 3358 लोगों को हिरासत में लिया गया.

PM मोदी ने अलग-अलग त्योहारों पर देशवासियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में मनाए जा रहे अलग-अलग त्योहारों के अवसर पर देशवासियों को मंगलवार को शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की कि देश को कोविड-19 संक्रमण से मिलकर लड़ने के लिए भविष्य में और ताकत मिले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Apr 2020,09:55 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT