advertisement
रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि भारत के इजरायल से 16,479 लाइट मशीन गन खरीदने को मंजूरी मिल गई है. ये डील 880 करोड़ रुपये की है. भारत नेगेव LMG खरीदेगा.
निर्भया मामले में कुछ देर में दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. दोषियों के वकील ने डेथ वारंट रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज होने को हाई कोर्ट में चुनौती दी है.
प्रवर्तन निदेशालय ने केरल के पूर्व मंत्री और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग नेता वीके इब्राहिम कुंजू के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज किया है.
सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया मामले के दोषी मुकेश सिंह की याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि मुकेश सिंह ने अपनी सभी कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल कर लिया है. मुकेश ने याचिका में कहा था कि 2012 की इस घटना के वक्त वो दिल्ली में मौजूद नहीं था.
निर्भया मामले के दोषी अक्षय कुमार सिंह पत्नी पुनीता देवी पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर बेहोश होकर गिर गईं. अक्षय की पत्नी ने बिहार की एक अदालत में तलाक के लिए भी याचिका दायर की है.
निर्भया गैंगरेप मामले के दोषियों में एक मुकेश की याचिका पर तैयार सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है. याचिका में मुकेश ने दावा किया है कि 2012 की इस घटना के वक्त वो दिल्ली में मौजूद नहीं था. एक अन्य अदालत में सरकारी वकील ने में बताया कि दोषी अक्षय कुमार सिंह और पवन गुप्ता की दूसरी दया याचिका को नहीं माना गया. आज पवन की क्यूरेटिव पिटीशन भी सुप्रीम कोर्ट में खारिज हो गई. चारों दोषियों के पास अब कोई कानूनी विकल्प नहीं बचे हैं. बता दें कि चारों दोषियों को कल सुबह 5:30 बजे फांसी होनी है.
मुंबई के बांद्रा में आज सुबह एक बिल्डिंग में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत और एक घायल हो गए. आग पर काबू पा लिया गया है.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के दिगवार सेक्टर में LoC के पास पाकिस्तान ने आज सुबह छोटे हथियारों और मोर्टार से गोलीबारी कर सीजफायर का उल्लंघन शुरू किया. भारतीय सेना इस पर जवाबी कार्रवाई कर रही है.
निर्भया की मां आशा देवी ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट में आज पवन की दूसरी क्यूरेटिव पिटीशन खारिज हो गई है और मुझे पूरी उम्मीद है कि कल दोषियों को फांसी मिलेगी और निर्भया को इंसाफ मिलेगा."
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने आज भारी हंगामे के बीच राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ले ली. शपथ ग्रहण के दौरान विपक्षी दलों के कई सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया.
कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी जोनों में प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य बढ़ाया जा रहा है. दिल्ली समेत कई रेल डिवीजन ने बुधवार देर शाम तक प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य 50 रुपये तक बढ़ा दिया. इस बीच रांची रेल डिवीजन ने भी प्लेटफॉर्म की टिकट की कीमत बढ़ा दी हैय अब प्लेटफॉर्म का टिकट 10 रुपये की जगह 30 रुपये में मिलेगा.
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई संसद पहुंचे. वे आज सुबह 11 बजे राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें राज्यसभा सांसद के लिए नामित किया है.
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के ऑफिस पहुंचे हैं. बता दें कि यह पूछताछ यस बैंक मामले को लेकर होनी है. रिलायंस ग्रुप की कंपनियों ने बैंक से तकरीबन 12,800 करोड़ रुपये कर्ज लिया था, जो एनपीए हो गया.
निर्भया गैंगरेप मामले में दोषी अक्षय ठाकुर की पत्नी पुनीता देवी जिन्होंने औरंगाबाद की एक स्थानीय अदालत में तलाक की याचिका दायर की थी, आज मामले की सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हुई. सुनवाई की अगली तारीख 24 मार्च तय की गई है.
महाराष्ट्र के पुणे के वडारवाडी इलाके में आज सुबह गैस सिलिंडर ब्लास्ट से 15 झोपड़ियों में आग लग गई. आग को बुझा दिया गया है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि आज 19तारीख है और कल उन्हें फांसी होगी. जब तक उन्हें फांसी नहीं हो जाती वो नए-नए पैंतरे आजमाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अब ऐसा कोई कानूनी प्वाइंट नहीं बचा है जिससे फांसी टल जाए बाकि जो उनके पैंतरे हैं वो आखिर तक उन्हें चलते रहेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)