Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Latest News: इजरायल से 16,479 लाइट मशीन गन खरीदेगा भारत

Latest News: इजरायल से 16,479 लाइट मशीन गन खरीदेगा भारत

देश-दुनिया की बड़ी खबरों और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्विंट हिंदी से जुड़ें.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
Latest News in Hindi Live Updates
i
Latest News in Hindi Live Updates
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

इजरायल से 16,479 लाइट मशीन गन खरीदेगा भारत

रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि भारत के इजरायल से 16,479 लाइट मशीन गन खरीदने को मंजूरी मिल गई है. ये डील 880 करोड़ रुपये की है. भारत नेगेव LMG खरीदेगा.

निर्भया मामले में कुछ देर में दिल्ली HC में सुनवाई

निर्भया मामले में कुछ देर में दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. दोषियों के वकील ने डेथ वारंट रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज होने को हाई कोर्ट में चुनौती दी है.

ED ने केरल के पूर्व मंत्री के खिलाफ केस दर्ज किया

प्रवर्तन निदेशालय ने केरल के पूर्व मंत्री और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग नेता वीके इब्राहिम कुंजू के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज किया है.

निर्भया केस: सुप्रीम कोर्ट ने मुकेश की याचिका पर विचार करने से इंकार किया

सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया मामले के दोषी मुकेश सिंह की याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि मुकेश सिंह ने अपनी सभी कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल कर लिया है. मुकेश ने याचिका में कहा था कि 2012 की इस घटना के वक्त वो दिल्ली में मौजूद नहीं था.

निर्भया केस: दोषी अक्षय की पत्नी कोर्ट के बाहर बेहोश हुईं

निर्भया मामले के दोषी अक्षय कुमार सिंह पत्नी पुनीता देवी पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर बेहोश होकर गिर गईं. अक्षय की पत्नी ने बिहार की एक अदालत में तलाक के लिए भी याचिका दायर की है.

निर्भया के दोषियों में एक मुकेश की याचिका पर सुनवाई को तैयार सुप्रीम कोर्ट

निर्भया गैंगरेप मामले के दोषियों में एक मुकेश की याचिका पर तैयार सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है. याचिका में मुकेश ने दावा किया है कि 2012 की इस घटना के वक्त वो दिल्ली में मौजूद नहीं था. एक अन्य अदालत में सरकारी वकील ने में बताया कि दोषी अक्षय कुमार सिंह और पवन गुप्ता की दूसरी दया याचिका को नहीं माना गया. आज पवन की क्यूरेटिव पिटीशन भी सुप्रीम कोर्ट में खारिज हो गई. चारों दोषियों के पास अब कोई कानूनी विकल्प नहीं बचे हैं. बता दें कि चारों दोषियों को कल सुबह 5:30 बजे फांसी होनी है.

मुंबई: बिल्डिंग में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

मुंबई के बांद्रा में आज सुबह एक बिल्डिंग में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत और एक घायल हो गए. आग पर काबू पा लिया गया है.

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के दिगवार सेक्टर में LoC के पास पाकिस्तान ने आज सुबह छोटे हथियारों और मोर्टार से गोलीबारी कर सीजफायर का उल्लंघन शुरू किया. भारतीय सेना इस पर जवाबी कार्रवाई कर रही है.

निर्भया की मां ने कहा, पूरी उम्मीद है कि कल दोषियों को फांसी होगी

निर्भया की मां आशा देवी ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट में आज पवन की दूसरी क्यूरेटिव पिटीशन खारिज हो गई है और मुझे पूरी उम्मीद है कि कल दोषियों को फांसी मिलेगी और निर्भया को इंसाफ मिलेगा."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राज्यसभा सांसद बने रंजन गोगोई, विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने आज भारी हंगामे के बीच राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ले ली. शपथ ग्रहण के दौरान विपक्षी दलों के कई सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया.

रांची रेल डिवीजन ने भी की प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ाया

कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी जोनों में प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य बढ़ाया जा रहा है. दिल्ली समेत कई रेल डिवीजन ने बुधवार देर शाम तक प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य 50 रुपये तक बढ़ा दिया. इस बीच रांची रेल डिवीजन ने भी प्लेटफॉर्म की टिकट की कीमत बढ़ा दी हैय अब प्लेटफॉर्म का टिकट 10 रुपये की जगह 30 रुपये में मिलेगा.

संसद पहुंचे पूर्व CJI रंजन गोगोई, राज्यसभा सांसद के रूप में लेंगे शपथ

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई संसद पहुंचे. वे आज सुबह 11 बजे राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें राज्यसभा सांसद के लिए नामित किया है.

यस बैंक मामले में पूछताछ के लिए ED ऑफिस पहुंचे अनिल अंबानी

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के ऑफिस पहुंचे हैं. बता दें कि यह पूछताछ यस बैंक मामले को लेकर होनी है. रिलायंस ग्रुप की कंपनियों ने बैंक से तकरीबन 12,800 करोड़ रुपये कर्ज लिया था, जो एनपीए हो गया.

तमिलनाडु के त्रिपुर जिले में एक कार दुर्घटना में पांच पैरामेडिकल छात्रों की मौत हो गई.

तलाक की याचिका पर सुनवाई में उपस्थित नहीं हुई अक्षय की पत्नी

निर्भया गैंगरेप मामले में दोषी अक्षय ठाकुर की पत्नी पुनीता देवी जिन्होंने औरंगाबाद की एक स्थानीय अदालत में तलाक की याचिका दायर की थी, आज मामले की सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हुई. सुनवाई की अगली तारीख 24 मार्च तय की गई है.

पुणे में सिलिंडर ब्लास्ट में 15 झोपड़ियां जलकर राख

महाराष्ट्र के पुणे के वडारवाडी इलाके में आज सुबह गैस सिलिंडर ब्लास्ट से 15 झोपड़ियों में आग लग गई. आग को बुझा दिया गया है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

निर्भया की मां ने कहा, फांसी नहीं होगी तो वे (दोषी) पैंतरे आजमाते रहेंगे

निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि आज 19तारीख है और कल उन्हें फांसी होगी. जब तक उन्हें फांसी नहीं हो जाती वो नए-नए पैंतरे आजमाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अब ऐसा कोई कानूनी प्वाइंट नहीं बचा है जिससे फांसी टल जाए बाकि जो उनके पैंतरे हैं वो आखिर तक उन्हें चलते रहेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Mar 2020,09:01 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT