Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Latest News: राघव चड्ढा दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष नियुक्त

Latest News: राघव चड्ढा दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष नियुक्त

देश और दुनिया की बड़ी खबरों और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्विंट हिंदी से जुड़ें.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
Latest News in Hindi Live Updates
i
Latest News in Hindi Live Updates
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

राघव चड्ढा दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष नियुक्त

AAP सिधायक राघव चड्ढा को दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

नेपाल के पीएम किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अस्पताल में भर्ती

नेपाल के पीएम केपी ओली दोबारा किडनी ट्रांसप्लांट के लिए काठमांडू के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती हुए हैं.

पुणे की यरवादा जेल में 8 नए बैरक का निर्माण होगा

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया है कि पुणे की यरवादा जेल में 8 नए बैरक का निर्माण हो रहा है. देशमुख ने कहा, "3 बैरक का निर्माण पूरा हो गया है, बाकी 5 पर काम चल रहा है."

जम्मू के सिटी चौक और सर्कुलर रोड चौक का नाम बदला

जम्मू के सिटी चौक का नाम भारत माता चौक और सर्कुलर रोड चौक का नाम बदल कर अटल जी चौक कर दिया गया है.

शख्स ने दिल्ली के AIIMS में खुदकुशी की

एक 48 साल के शख्स ने दिल्ली के AIIMS के हॉस्टल नंबर 18 के 10वें फ्लोर से कूदकर खुदकुशी कर ली है.

भारत में कोरोनावायरस के दो नए मामले सामने आए, हालत स्थिर

भारत सरकार ने बताया है कि नई दिल्ली और तेलंगाना में कोरोनावायरस के दो नए मामले सामने आए हैं. दोनों मरीजों की हालत स्थिर हैं और उनकी करीब से निगरानी की जा रही है.

PMC बैंक के खाताधारकों को RBI ऑफिस के सामने प्रदर्शन की इजाजत नहीं

मुंबई पुलिस ने पंजाब और महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (PMC) बैंक के खाताधारकों को आरबीआई ऑफिस के सामने प्रदर्शन करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है.

दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश बीजेपी नेताओं पर घूस देने का आरोप लगाया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के बीजेपी नेताओं पर घूस देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "मध्यप्रदेश में जब से बीजेपी विपक्ष में आई है शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा और वो सब, जिन्होंने 15 साल तक राज्य को लूटा खुलेआम कांग्रेस विधायकों को 25-35 करोड़ की घूस ऑफर कर रहे हैं."

निर्भया मामला: डेथ वारंट पर रोक की मांग का आवेदन खारिज

निर्भया गैंगरेप मामले में दिल्ली की अदालत ने दोषी पवन गुप्ता द्वारा फांसी पर रोक की मांग को लेकर किए गए आवेदन को खारिज कर दिया. बता दें कि मामले के सभी दोषियों को कल फांसी होनी है. वहीं पवन ने राष्ट्रपति के समक्ष भी दया याचिका दायर की है.

निर्भया मामला: पवन गुप्ता ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर की

निर्भया मामले के दोषी पवन कुमार गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट से क्यूरेटिव पिटीशन खारिज होने के बाद राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर की है. क्यूरेटिव पिटीशन में पवन ने मौत की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली: अफवाह फैलाने के आरोप में एक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप पर रोहिणी इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा और दंगे की अफवाह फैली थी. अधिक जानकारी मिलने पर खबर को अपडेट किया जाएगा.

उमर अब्दुल्ला की हिरासत के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट में 5 मार्च को सुनवाई

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की हिरासत के खिलाफ उनकी बहन सारा अब्दुल्ला की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अब 5 मार्च को सुनवाई की तारीख तय की है. उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर जन सुरक्षा कानून (PSA) के तहत हिरासत में बंद हैं.

आर्टिकल 370 को निरस्त करने के खिलाफ याचिकाओं को बड़ी बेंच में नहीं भेजा जाएगा

सुप्रीम कोर्ट ने आर्टिकल 370 को निरस्त किए जाने की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं को बड़ी बेंच के पास भेजने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि 7 जजों की बेंच के पास भेजने का कोई कारण नहीं है.

प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन KCP के दो सदस्य गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन कांग्लेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी (KCP) के दो संदिग्ध सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

महाराष्ट्र के रायगढ़ में सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पुणे-मुंबई हाइवे पर बीती रात तीन मोटरसाइकिल और ट्रक के बीच टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में एक घायल भी है.

मैं कहती हूं कि मेरी बच्ची की क्या गलती थी- निर्भया की मां

निर्भया मामले में दोषी अक्षय सिंह द्वारा डेथ वारंट पर रोक की याचिका की सुनवाई पर आशा देवी ने कहा, "मैं 7साल 3 महीने से संघर्ष कर रही हूं. वो कहते हैं हमें माफ कर दो. कोई कहता है कि मेरे पति, बच्चे की क्या गलती है. मैं कहती हूं कि मेरी बच्ची की क्या गलती थी?"

बंगाल में 'देश के गद्दारों को...' नारा लगाने के आरोप में 3 बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में कथित रूप से 'देश के गद्दारों को...' नारा लगाने के आरोप में तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि कोलकाता के एसप्लेनेड इलाके में ये नारेबाजी हुई. न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया.

साउथ कोरिया में कोरोनावायरस के 500 नए मामले सामने आए

साउथ कोरिया में कोरोनावायरस के 500 नए मामले सामने आए हैं जिससे देश में पुष्ट मामलों की संख्या 4,000 के पार जा चुकी है. चीन के बाहर किसी देश में कोरोनावायरस का सबसे ज्यादा असर हुआ है तो वह दक्षिण कोरिया है.

आर्टिकल 370 को निरस्त किए जाने के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच आज आर्टिकल 370 को निरस्त किए जाने के खिलाफ दायर याचिकाओं को बड़ी बेंच के पास भेजने पर फैसला सुनाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Mar 2020,08:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT