advertisement
AAP सिधायक राघव चड्ढा को दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
नेपाल के पीएम केपी ओली दोबारा किडनी ट्रांसप्लांट के लिए काठमांडू के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती हुए हैं.
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया है कि पुणे की यरवादा जेल में 8 नए बैरक का निर्माण हो रहा है. देशमुख ने कहा, "3 बैरक का निर्माण पूरा हो गया है, बाकी 5 पर काम चल रहा है."
जम्मू के सिटी चौक का नाम भारत माता चौक और सर्कुलर रोड चौक का नाम बदल कर अटल जी चौक कर दिया गया है.
एक 48 साल के शख्स ने दिल्ली के AIIMS के हॉस्टल नंबर 18 के 10वें फ्लोर से कूदकर खुदकुशी कर ली है.
भारत सरकार ने बताया है कि नई दिल्ली और तेलंगाना में कोरोनावायरस के दो नए मामले सामने आए हैं. दोनों मरीजों की हालत स्थिर हैं और उनकी करीब से निगरानी की जा रही है.
मुंबई पुलिस ने पंजाब और महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (PMC) बैंक के खाताधारकों को आरबीआई ऑफिस के सामने प्रदर्शन करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के बीजेपी नेताओं पर घूस देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "मध्यप्रदेश में जब से बीजेपी विपक्ष में आई है शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा और वो सब, जिन्होंने 15 साल तक राज्य को लूटा खुलेआम कांग्रेस विधायकों को 25-35 करोड़ की घूस ऑफर कर रहे हैं."
निर्भया गैंगरेप मामले में दिल्ली की अदालत ने दोषी पवन गुप्ता द्वारा फांसी पर रोक की मांग को लेकर किए गए आवेदन को खारिज कर दिया. बता दें कि मामले के सभी दोषियों को कल फांसी होनी है. वहीं पवन ने राष्ट्रपति के समक्ष भी दया याचिका दायर की है.
निर्भया मामले के दोषी पवन कुमार गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट से क्यूरेटिव पिटीशन खारिज होने के बाद राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर की है. क्यूरेटिव पिटीशन में पवन ने मौत की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की थी.
दिल्ली पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप पर रोहिणी इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा और दंगे की अफवाह फैली थी. अधिक जानकारी मिलने पर खबर को अपडेट किया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की हिरासत के खिलाफ उनकी बहन सारा अब्दुल्ला की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अब 5 मार्च को सुनवाई की तारीख तय की है. उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर जन सुरक्षा कानून (PSA) के तहत हिरासत में बंद हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने आर्टिकल 370 को निरस्त किए जाने की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं को बड़ी बेंच के पास भेजने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि 7 जजों की बेंच के पास भेजने का कोई कारण नहीं है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन कांग्लेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी (KCP) के दो संदिग्ध सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पुणे-मुंबई हाइवे पर बीती रात तीन मोटरसाइकिल और ट्रक के बीच टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में एक घायल भी है.
निर्भया मामले में दोषी अक्षय सिंह द्वारा डेथ वारंट पर रोक की याचिका की सुनवाई पर आशा देवी ने कहा, "मैं 7साल 3 महीने से संघर्ष कर रही हूं. वो कहते हैं हमें माफ कर दो. कोई कहता है कि मेरे पति, बच्चे की क्या गलती है. मैं कहती हूं कि मेरी बच्ची की क्या गलती थी?"
पश्चिम बंगाल में कथित रूप से 'देश के गद्दारों को...' नारा लगाने के आरोप में तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि कोलकाता के एसप्लेनेड इलाके में ये नारेबाजी हुई. न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया.
साउथ कोरिया में कोरोनावायरस के 500 नए मामले सामने आए हैं जिससे देश में पुष्ट मामलों की संख्या 4,000 के पार जा चुकी है. चीन के बाहर किसी देश में कोरोनावायरस का सबसे ज्यादा असर हुआ है तो वह दक्षिण कोरिया है.
सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच आज आर्टिकल 370 को निरस्त किए जाने के खिलाफ दायर याचिकाओं को बड़ी बेंच के पास भेजने पर फैसला सुनाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)