advertisement
अयोध्या में 25 मार्च से 2 अप्रैल तक होने वाले रामनवमी समारोह को कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के कारण रद्द किया गया. रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य महंत कल्याण दास ने इसकी पुष्टि की है.
तिब्बत में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 5.9 की तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के केंद्र के पास नौ दमकलकर्मी और तीन अग्निशमन वाहनों को भेजा गया है. 100 दमकलकर्मी और दर्जनों वाहनों को स्टैंडबॉय पर रखा गया है. अभी तक जानमाल के नुकसान के आंकडे़ सामने नहीं आए हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 132 संख्या के साथ मध्यम श्रेणी में रही. वहीं मौसम विभाग ने रविवार को हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इससे आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता सुधार सकती है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोरोनावायरस की वजह से देश में जनगणना कार्य को स्थगित करने की मांग की है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने आज सदन में कहा है कि सांसदों के अनुरोध पर लोकसभा 23 मार्च को दोपहर 2 बजे बुलाई जाएगी. सांसदों ने फ्लाइट न मिल पाने की वजह से लोकसभा को देरी से शुरू करने का अनुरोध किया था.
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी प्रदीप कुमार बनर्जी का निधन हो गया. परिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है. बनर्जी लंबे समय से बीमार थे.
दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा से जुड़े एक और मामले में गिरफ्तार होने के बाद निलंबित AAP पार्षद ताहिर हुसैन को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
शीना बोरा मर्डर केस के आरोपी पीटर मुखर्जी को मुंबई की जेल से चार साल बाद रिहा कर दिया गया है.
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में स्थित एक फैक्ट्री में विस्फोट से आज 8 लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए. विरुधुनगर जिला कलेक्टर ने ये जानकारी दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)