Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Latest: कोरोनावायरस के चलते भारत ने ईरान से फ्लाइट सेवा बंद की

Latest: कोरोनावायरस के चलते भारत ने ईरान से फ्लाइट सेवा बंद की

देश और दुनिया की बड़ी खबरों और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्विंट हिंदी से जुड़ें.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
Latest News in Hindi Live Updates
i
Latest News in Hindi Live Updates
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

कोरोनावायरस के चलते भारत ने ईरान से फ्लाइट सेवा बंद की

कोरोनावायरस के चलते भारत ने ईरान से फ्लाइट सेवा बंद कर दी है. ईरान में कोरोनावायरस संक्रमण के कई केस सामने आए हैं.

महाराष्ट्र सरकार ने भीमा-कोरेगांव हिंसा के 348 केस वापस लिए

महाराष्ट्र सरकार ने भीमा-कोरेगांव हिंसा के कुल 649 मामलों में से 348 केस वापस ले लिए हैं. सरकार ने मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए 548 में से 460 मामले भी वापस लिए हैं.

जाति आधारित जनगणना के लिए बिहार विधानसभा में प्रस्ताव पारित

बिहार विधानसभा ने आम सहमति से 2021 में जाति आधारित जनगणना के पक्ष में प्रस्ताव पारित किया है. इससे पहले राज्य विधानसभा ने एनआरसी लागू नहीं करने और NPR के पुराने रूप (2010) में संशोधन के साथ लागू करने पर भी प्रस्ताव पारित किया था.

छत्तीसगढ़ सरकार के अधिकारियों से जुड़े कई ठिकानों पर IT विभाग की छापेमारी

छत्तीसगढ़ सरकार के अधिकारियों से जुड़े कई ठिकानों पर आयकर विभाग छापेमारी कर रही है. IAS अनिल टुटेजा, IAS विवेक धांड, रायपुर के मेयर एजाज धेबर, उनके भाई अनवर धेबर और शराब कारोबारी पप्पू भाटिया सहित 25 जगहों पर ये छापेमारी हो रही है.

जामिया हिंसा मामले में दिल्ली सरकार, पुलिस को हाई कोर्ट का नोटिस

दिल्ली हाईकोर्ट ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्र मोहम्मद मुस्तफा की याचिका पर दिल्ली सरकार, पुलिस और अन्य को नोटिस जारी किया है. छात्र ने अपनी याचिका में 15 दिसंबर 2019 को कैंपस में पुलिस की
बर्बरता का आरोप लगाते हुए 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है.

सुप्रीम कोर्ट में भड़काऊ भाषणों पर विधि आयोग की रिपोर्ट लागू करने के निर्देश करने की मांग

बीजेपी नेता और वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कथित घृणा और भड़काऊ भाषण पर विधि आयोग की रिपोर्ट को लागू करने के लिए तत्काल निर्देश देने की मांग की है.

दिल्ली: पुलिस इंस्पेक्टर ने गोली मारकर की आत्महत्या

दिल्ली के रोहिणी जिले में रहने वाले दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली. इंस्पेक्टर का नाम जय भगवान (56) है, जो दिल्ली पुलिस सिक्योरिटी विंग में तैनात थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुरादाबाद में विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष सहित 22 लोगों पर मुदकमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष सहित 22 लोगों पर मुदकमा दर्ज किया गया है. ASP दीपक भूकर ने बताया कि विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष ने AIMIM के वारिस पठान के बयान को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण दिया.

बेंगलुरु में मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी मारा गया

बेंगलुरु में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में भरत नाम का एक अपराधी मारा गया. घटना के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.

प्रशांत किशोर के खिलाफ पटना में FIR दर्ज

राजनीतिक रणनीतिकार और पूर्व जेडीयू नेता प्रशांत किशोर पर 'बिहार की बात' कैंपेन के दौरान कथित साहित्यिक चोरी के मामले में IPC की धारा 420 और धारा 406 के तहत पटना में FIR दर्ज की गई है.

जापान से 119 भारतीयों को वापस लाया गया

एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से जापान से 119 भारतीय और 5 श्रीलंका, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका, पेरू के नागरिक को भारत लाया गया. इन लोगों को कोरोना वायरस की वजह से जहाज डायमंड प्रिंसेस पर अलग रखा गया था. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सहूलियत के लिए जापानी अधिकारियों की सराहना करते हैं.

DMK विधायक का चेन्नई में निधन

DMK विधायक और तमिलनाडु के पूर्व मंत्री तिरुवोत्तियुर का 57 साल की उम्र में आज सुबह चेन्नई में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे.

चीन से भारतीय वायुसेना के विमान ने 112 लोगों को वापस लाया, 36 विदेशी शामिल

चीन से 112 लोगों को वापस आया ग्लोबमास्टर विमान आज सुबह 6:45 पर लैंड हुआ. 112 लोगों में 36 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी को ITBP के छावला कैंप में ले जाया जाएगा. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "वुहान से लौटी भारतीय वायुसेना की फ्लाइट 76 भारतीयों और 7 देशों बांग्लादेश, म्यांमार, मालदीव, चीन, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और मेडागास्कर के 36 नागरिकों को वापस लाई है. सहूलियत के लिए चीन की सरकार की सराहना करते हैं."

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2,744 पहुंची

दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस के 334 नए मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 1,595 हुई. वहीं चीन में कोरोनावायरस से 29 लोगों की और मौत हुई. नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक चीन में वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 2,744 पहुंचा. हालांकि पिछले एक महीने में एक दिन में यह सबसे कम मौत है. पाकिस्तान में भी कोरोनावायरस के दो मामले सामने आए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Feb 2020,08:05 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT