advertisement
कोरोनावायरस के चलते भारत ने ईरान से फ्लाइट सेवा बंद कर दी है. ईरान में कोरोनावायरस संक्रमण के कई केस सामने आए हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने भीमा-कोरेगांव हिंसा के कुल 649 मामलों में से 348 केस वापस ले लिए हैं. सरकार ने मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए 548 में से 460 मामले भी वापस लिए हैं.
बिहार विधानसभा ने आम सहमति से 2021 में जाति आधारित जनगणना के पक्ष में प्रस्ताव पारित किया है. इससे पहले राज्य विधानसभा ने एनआरसी लागू नहीं करने और NPR के पुराने रूप (2010) में संशोधन के साथ लागू करने पर भी प्रस्ताव पारित किया था.
छत्तीसगढ़ सरकार के अधिकारियों से जुड़े कई ठिकानों पर आयकर विभाग छापेमारी कर रही है. IAS अनिल टुटेजा, IAS विवेक धांड, रायपुर के मेयर एजाज धेबर, उनके भाई अनवर धेबर और शराब कारोबारी पप्पू भाटिया सहित 25 जगहों पर ये छापेमारी हो रही है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्र मोहम्मद मुस्तफा की याचिका पर दिल्ली सरकार, पुलिस और अन्य को नोटिस जारी किया है. छात्र ने अपनी याचिका में 15 दिसंबर 2019 को कैंपस में पुलिस की
बर्बरता का आरोप लगाते हुए 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है.
बीजेपी नेता और वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कथित घृणा और भड़काऊ भाषण पर विधि आयोग की रिपोर्ट को लागू करने के लिए तत्काल निर्देश देने की मांग की है.
दिल्ली के रोहिणी जिले में रहने वाले दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली. इंस्पेक्टर का नाम जय भगवान (56) है, जो दिल्ली पुलिस सिक्योरिटी विंग में तैनात थे.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष सहित 22 लोगों पर मुदकमा दर्ज किया गया है. ASP दीपक भूकर ने बताया कि विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष ने AIMIM के वारिस पठान के बयान को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण दिया.
बेंगलुरु में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में भरत नाम का एक अपराधी मारा गया. घटना के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.
राजनीतिक रणनीतिकार और पूर्व जेडीयू नेता प्रशांत किशोर पर 'बिहार की बात' कैंपेन के दौरान कथित साहित्यिक चोरी के मामले में IPC की धारा 420 और धारा 406 के तहत पटना में FIR दर्ज की गई है.
एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से जापान से 119 भारतीय और 5 श्रीलंका, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका, पेरू के नागरिक को भारत लाया गया. इन लोगों को कोरोना वायरस की वजह से जहाज डायमंड प्रिंसेस पर अलग रखा गया था. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सहूलियत के लिए जापानी अधिकारियों की सराहना करते हैं.
DMK विधायक और तमिलनाडु के पूर्व मंत्री तिरुवोत्तियुर का 57 साल की उम्र में आज सुबह चेन्नई में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे.
चीन से 112 लोगों को वापस आया ग्लोबमास्टर विमान आज सुबह 6:45 पर लैंड हुआ. 112 लोगों में 36 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी को ITBP के छावला कैंप में ले जाया जाएगा. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "वुहान से लौटी भारतीय वायुसेना की फ्लाइट 76 भारतीयों और 7 देशों बांग्लादेश, म्यांमार, मालदीव, चीन, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और मेडागास्कर के 36 नागरिकों को वापस लाई है. सहूलियत के लिए चीन की सरकार की सराहना करते हैं."
दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस के 334 नए मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 1,595 हुई. वहीं चीन में कोरोनावायरस से 29 लोगों की और मौत हुई. नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक चीन में वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 2,744 पहुंचा. हालांकि पिछले एक महीने में एक दिन में यह सबसे कम मौत है. पाकिस्तान में भी कोरोनावायरस के दो मामले सामने आए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)