advertisement
पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का निधन हो गया है.
कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन के बीच मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुसलमानों से मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा नहीं करने की अपील की है. AIMPLB ने ट्वीट किया, "कोरोनावायरस महामारी के कारण मुसलमानों से मस्जिदों के बजाय घर में जुहूर करने की सिफारिश की जाती है. सामूहिक नमाज अदा करने के लिए बाहर नहीं निकलें. घर पर रहें, सुरक्षित रहें. साथी नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए ऐसा करना जरूरी है."
वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने वित्त वर्ष 2020 के लिए भारत के विकास दर का अनुमान घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया है. इससे पहले एजेंसी ने भारत का विकास दर 5.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था. कोरोनावायरस के संकट को देखते हुए एजेंसी ने कहा है कि इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगेगा.
देश भर में लॉकडाउन की वजह से अपने बीमार एक साल के मासूम बेटे के इलाज के लिए एक महिला गुरुवार को तीस किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुंची. चित्रकूट जिले के ऐंचवारा गांव की रहने वाली महिला माया देवी अपने पूरे परिवार के साथ मध्य प्रदेश के गुप्तगोदावरी के पास रहती है. दो दिन से उसके एक साल के बेटे की तबियत खराब चल रही थी.
प्रसिद्ध पेंटर और मूर्तिकार सतीश गुजराल का 94 साल की उम्र में निधन हो गया. सतीश गुजराल को 1999 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "यह घोषणा कर खुशी हो रही है कि लोगों की मांग पर हम कल (शनिवार, 28 मार्च) से डीडी नेशनल पर 'रामायण' का प्रसारण शुरू कर रहे हैं. एक एपिसोड सुबह 9 बजे से 10 बजे और दूसरा रात 9 बजे से रात 10 बजे प्रसारित होगा."
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास आज सुबह 10 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे. आरबीआई पूरे देश में लॉकडाउन के बीच बैंकों और ब्याज दरों को लेकर कुछ बड़ी घोषणा कर सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)