Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Latest News: पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का निधन

Latest News: पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का निधन

देश और दुनिया की बड़ी खबरों और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्विंट हिंदी से जुड़ें.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
Latest News in Hindi Live Updates
i
Latest News in Hindi Live Updates
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का निधन

पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का निधन हो गया है.

मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा नहीं करें : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन के बीच मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुसलमानों से मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा नहीं करने की अपील की है. AIMPLB ने ट्वीट किया, "कोरोनावायरस महामारी के कारण मुसलमानों से मस्जिदों के बजाय घर में जुहूर करने की सिफारिश की जाती है. सामूहिक नमाज अदा करने के लिए बाहर नहीं निकलें. घर पर रहें, सुरक्षित रहें. साथी नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए ऐसा करना जरूरी है."

मूडीज ने घटाया भारत के ग्रोथ रेट का अनुमान

वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने वित्त वर्ष 2020 के लिए भारत के विकास दर का अनुमान घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया है. इससे पहले एजेंसी ने भारत का विकास दर 5.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था. कोरोनावायरस के संकट को देखते हुए एजेंसी ने कहा है कि इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगेगा.

मासूम बेटे के इलाज के लिए 30 किमी पैदल चली महिला

देश भर में लॉकडाउन की वजह से अपने बीमार एक साल के मासूम बेटे के इलाज के लिए एक महिला गुरुवार को तीस किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुंची. चित्रकूट जिले के ऐंचवारा गांव की रहने वाली महिला माया देवी अपने पूरे परिवार के साथ मध्य प्रदेश के गुप्तगोदावरी के पास रहती है. दो दिन से उसके एक साल के बेटे की तबियत खराब चल रही थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मशहूर पेंटर सतीश गुजराल का निधन

प्रसिद्ध पेंटर और मूर्तिकार सतीश गुजराल का 94 साल की उम्र में निधन हो गया. सतीश गुजराल को 1999 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.

कल से डीडी नेशनल पर प्रसारित होगा रामायण: प्रकाश जावड़ेकर

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "यह घोषणा कर खुशी हो रही है कि लोगों की मांग पर हम कल (शनिवार, 28 मार्च) से डीडी नेशनल पर 'रामायण' का प्रसारण शुरू कर रहे हैं. एक एपिसोड सुबह 9 बजे से 10 बजे और दूसरा रात 9 बजे से रात 10 बजे प्रसारित होगा."

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास मीडिया को करेंगे संबोधित

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास आज सुबह 10 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे. आरबीआई पूरे देश में लॉकडाउन के बीच बैंकों और ब्याज दरों को लेकर कुछ बड़ी घोषणा कर सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Mar 2020,09:27 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT