Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Latest News: क्रिकेट सट्टेबाज संजीव चावला की जमानत याचिका खारिज

Latest News: क्रिकेट सट्टेबाज संजीव चावला की जमानत याचिका खारिज

देश और दुनिया की बड़ी खबरों और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्विंट हिंदी से जुड़ें.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
Latest News in Hindi Live Updates
i
Latest News in Hindi Live Updates
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

सट्टेबाज संजीव चावला की जमानत याचिका खारिज

दिल्ली की एक अदालत ने क्रिकेट सट्टेबाज संजीव चावला की जमानत याचिका खारिज कर दी है. 2000 के मैच फिक्सिंग मामलों के मुख्य आरोपी सट्टेबाज चावला को कुछ हफ्तों पहले ही ब्रिटेन से भारत प्रत्यर्पित किया गया था.

जबलपुर में आर्मी बेस वर्कशॉप में धमाका, 1 जवान की मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर में आर्मी बेस वर्कशॉप में हुए धमाके में सेना के एक जवान की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य जवान घायल हो गए

MHA ने राज्य आपदा राहत कोष का नियम

राज्य आपदा राहत कोष के लिए एमएचए ने बदला नियम, प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन, आवास के लिए धन उपलब्ध कराया जाएगा.

ट्रेन की चपेट में आई दो महिलाएं

महाराष्ट्र में तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई. पश्चिम रेलवे के मुताबिक हादसा सुबह वापी और करमबेली रेलवे स्टेशनों के बीच हुई जब महिलाएं पटरी पार कर रही थी.

दिल्ली पुलिस ने की ई-पास की व्यवस्था

दिल्ली पुलिस PRO एमएस रंधावा ने कहा दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर दिल्ली मूवमेंट पासेस के लिंक पर क्लिक करके आप अपना ई-पास बना सकते हैं. आप अपने फोन पर उसे डाउनलोड कर हमेशा अपने पास रखें, इस पास का दुरुपयोग न करें. फॉर्म भरने में दिक्कत आने पर आप 23469526 हेल्प लाइन पर फोन कर सकते हैं.

श्री गुरुद्वारा प्रबंदक किया फ्री बसों का इंतजाम

अमृतसर में श्री गुरुद्वारा प्रबंदक कमेटी ने दूसरे राज्यों के लोगों को उनके घर वापिस पहुंचाने के लिए फ्री बसों का इंतजाम किया है.

जम्मू कश्मीर दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.

बिहार में बर्ड फ्लू

बिहार पशुपालन विभाग ने 27 मार्च को राज्य में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद पटना में सैकड़ों मुर्गे काटे और उनका निस्तारण किया.

बिजली भुगतान 50 प्रतिशत कम होगा

भारत सरकार ने कहा है कि 31 मई 2020 तक बिजली वितरण कंपनियों द्वारा बनाए जाने वाले भुगतान सुरक्षा तंत्र को 50 प्रतिशत तक कम किया जाएगा. सरकार ने राज्य सरकारों से अनुरोध किया गया है कि वे राज्य विद्युत नियामक आयोगों के समान दिशा-निर्देश जारी करें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूपी सरकार ने 1000 बसों का किया इंतजाम

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों को उनके संबंधित क्षेत्रों में ले जाने के लिए 1000 बसों की व्यवस्था की है. परिवहन अधिकारियों, बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को कल रात सीएम ने बुलाया था ताकि सभी व्यवस्थाएं की जा सकें.

ट्रक की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत

कर्नाटक के बाहरी इलाके में एक मजदूरों को ले जा रही लाॉरी से टकराकर छह लोगों की मौत हो गई. हादसा आउटर रिंग रोड पर हुआ. लॉरी मजदूरों को कर्नाटक में उनके गांवों में ले जा रही थी. लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए 30 मजदूर कर्नाटक के रायचूर जिले में अपने गाँव लौट रहे थे. इस हादसे में छह अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, रांगा रेड्डी जिले के पेद्दा गोलकोंडा गांव के पास मजदूरों को ले जा रहे ट्रक को पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी.

केरल के सीएम ने पीएम को लिखा लेटर

केरल के सीएम पिनराई विजयन ने पीएम को 'कर्नाटक पुलिस की कार्रवाई के बारे में लिखा है जिसके परिणामस्वरूप थालास्सेरी-कूर्ग स्टेट हाईवे-30 को अवरुद्ध कर दिया गया है. सीएम ने पत्र में पीएम से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें ताकि केरल में आवश्यक वस्तुओं का निर्बाध प्रवाह सुनिश्चित किया जा सके.

लॉकडाउन में रोड एक्सिडेंट

मुंबई से गुजरात जा रहे 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत. हादसे में 2 लोग घायल, सड़क हादसा विरार के पास हुआ है.

जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फबारी

जम्मू और कश्मीर में ताजा बर्फबारी के बाद गुलमर्ग में स्की-रिसॉर्ट बर्फ की चादर से ढक गए हैं.

वित्त मंत्रालय लगातार उद्योग के इनपुट पर प्रतिक्रिया देगा- सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, सेक्रेटरी, कॉर्पोरेट अफेयर्स के साथ विचार किया गया है कि भारतीय उद्योग परिसंघ, फिक्की, एसोचैम और पीएचडी चैंबर उनकी चिंताओं को सुना जाएगा और वित्त मंत्रालय लगातार उद्योग के इनपुट पर प्रतिक्रिया देगा.

24 घंटे में कोरोनावायरस के 149 नए मामले

पिछले 24 घंटों में भारत में 149 नए कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, भारत में कुल पॉजिटिव मामले 873 हैं.

कमलनाथ की आखिरी पीसी में आए पत्रकार पर FIR

लंदन लौटी बेटी को कोरोनोवायरस संदिग्ध होने के बावजूद कमलनाथ के आखिरी पीसी में आने वाले पत्रकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

सोनिया गांधी ने डीएम को लिखा पत्र

रायबरेली से सांसद और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली के जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना को पत्र लिखकर जनपदवासियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर व अन्य समान उलब्ध कराने को कहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Mar 2020,07:48 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT