advertisement
दिल्ली की एक अदालत ने क्रिकेट सट्टेबाज संजीव चावला की जमानत याचिका खारिज कर दी है. 2000 के मैच फिक्सिंग मामलों के मुख्य आरोपी सट्टेबाज चावला को कुछ हफ्तों पहले ही ब्रिटेन से भारत प्रत्यर्पित किया गया था.
मध्य प्रदेश के जबलपुर में आर्मी बेस वर्कशॉप में हुए धमाके में सेना के एक जवान की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य जवान घायल हो गए
राज्य आपदा राहत कोष के लिए एमएचए ने बदला नियम, प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन, आवास के लिए धन उपलब्ध कराया जाएगा.
महाराष्ट्र में तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई. पश्चिम रेलवे के मुताबिक हादसा सुबह वापी और करमबेली रेलवे स्टेशनों के बीच हुई जब महिलाएं पटरी पार कर रही थी.
दिल्ली पुलिस PRO एमएस रंधावा ने कहा दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर दिल्ली मूवमेंट पासेस के लिंक पर क्लिक करके आप अपना ई-पास बना सकते हैं. आप अपने फोन पर उसे डाउनलोड कर हमेशा अपने पास रखें, इस पास का दुरुपयोग न करें. फॉर्म भरने में दिक्कत आने पर आप 23469526 हेल्प लाइन पर फोन कर सकते हैं.
अमृतसर में श्री गुरुद्वारा प्रबंदक कमेटी ने दूसरे राज्यों के लोगों को उनके घर वापिस पहुंचाने के लिए फ्री बसों का इंतजाम किया है.
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.
बिहार पशुपालन विभाग ने 27 मार्च को राज्य में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद पटना में सैकड़ों मुर्गे काटे और उनका निस्तारण किया.
भारत सरकार ने कहा है कि 31 मई 2020 तक बिजली वितरण कंपनियों द्वारा बनाए जाने वाले भुगतान सुरक्षा तंत्र को 50 प्रतिशत तक कम किया जाएगा. सरकार ने राज्य सरकारों से अनुरोध किया गया है कि वे राज्य विद्युत नियामक आयोगों के समान दिशा-निर्देश जारी करें.
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों को उनके संबंधित क्षेत्रों में ले जाने के लिए 1000 बसों की व्यवस्था की है. परिवहन अधिकारियों, बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को कल रात सीएम ने बुलाया था ताकि सभी व्यवस्थाएं की जा सकें.
कर्नाटक के बाहरी इलाके में एक मजदूरों को ले जा रही लाॉरी से टकराकर छह लोगों की मौत हो गई. हादसा आउटर रिंग रोड पर हुआ. लॉरी मजदूरों को कर्नाटक में उनके गांवों में ले जा रही थी. लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए 30 मजदूर कर्नाटक के रायचूर जिले में अपने गाँव लौट रहे थे. इस हादसे में छह अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, रांगा रेड्डी जिले के पेद्दा गोलकोंडा गांव के पास मजदूरों को ले जा रहे ट्रक को पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी.
केरल के सीएम पिनराई विजयन ने पीएम को 'कर्नाटक पुलिस की कार्रवाई के बारे में लिखा है जिसके परिणामस्वरूप थालास्सेरी-कूर्ग स्टेट हाईवे-30 को अवरुद्ध कर दिया गया है. सीएम ने पत्र में पीएम से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें ताकि केरल में आवश्यक वस्तुओं का निर्बाध प्रवाह सुनिश्चित किया जा सके.
मुंबई से गुजरात जा रहे 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत. हादसे में 2 लोग घायल, सड़क हादसा विरार के पास हुआ है.
जम्मू और कश्मीर में ताजा बर्फबारी के बाद गुलमर्ग में स्की-रिसॉर्ट बर्फ की चादर से ढक गए हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, सेक्रेटरी, कॉर्पोरेट अफेयर्स के साथ विचार किया गया है कि भारतीय उद्योग परिसंघ, फिक्की, एसोचैम और पीएचडी चैंबर उनकी चिंताओं को सुना जाएगा और वित्त मंत्रालय लगातार उद्योग के इनपुट पर प्रतिक्रिया देगा.
पिछले 24 घंटों में भारत में 149 नए कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, भारत में कुल पॉजिटिव मामले 873 हैं.
लंदन लौटी बेटी को कोरोनोवायरस संदिग्ध होने के बावजूद कमलनाथ के आखिरी पीसी में आने वाले पत्रकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
रायबरेली से सांसद और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली के जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना को पत्र लिखकर जनपदवासियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर व अन्य समान उलब्ध कराने को कहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)