Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Latest: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में फर्नीचर दुकान में आग लगी

Latest: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में फर्नीचर दुकान में आग लगी

देश और दुनिया की बड़ी खबरों और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्विंट हिंदी से जुड़ें.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
(फोटो: शादाब मोइजी )
i
null
(फोटो: शादाब मोइजी )

advertisement

पाकिस्तान ने पुंछ जिले में सीजफायर उल्लंघन किया

पाकिस्तान ने पुंछ जिले में सीजफायर उल्लंघन किया है. पुंछ के कस्बा और किरनी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई है.

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में फर्नीचर दुकान में आग लगी

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक फर्नीचर की दुकान में आग लग गई है. दुकान पूरी जलकर खाक हो गई है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.

केंद्र सरकार ने पलायन रोकने के लिए राज्यों सीमाओं को सील करने को कहा

केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वो सुनिश्चित करें कि दूसरे शहरों में लोगों की आवाजाही न हो। केंद्र ने राज्य सरकारों से राज्य और जिलों की सीमाओं को सील करने को कहा है. सरकार ने यह भी कहा, "मजदूरी के समय पर भुगतान सहित अपने काम के स्थान पर ही प्रवासी मजदूरों के लिए सभी व्यवस्थाएं की जाएं. छात्रों/मजदूरों को घर खाली करने के लिए कहने वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए."

हरियाणा में नाकाबंदी कर रोका जाएगा श्रमिकों का पलायन

पलायन कर रहे श्रमिकों को हरियाणा सरकार अब सुरक्षित कैंपों तक ले जाने का काम करेगी. ये वे श्रमिक हैं जो हरियाणा में कार्यरत थे और अब अपने-अपने राज्यों के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं. सड़कों पर निकले इन श्रमिकों को सरकार वापस लौटने के लिए प्रेरित करेगी और इन्हें हरियाणा के विभिन्न जिलों में बनाए गए कैंपों में सुरक्षित रखा जाएगा.

आदित्यनाथ के खिलाफ टिप्पणी करने पर AAP विधायक के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ नोएडा में FIR दर्ज की गई है. शिकायत वकील प्रशांत पटेल ने दायर की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हरियाणा: KMP एक्सप्रेसवे पर गाड़ी की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत

हरियाणा के नूह में कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर आज सुबह एक गाड़ी की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हैं. 8 लोग एक्सप्रेसवे पर पैदल जा रहे थे, जब वाहन ने उन्हें टक्कर मारी.

उत्तर प्रदेश के जेलों में बंद 11,000 कैदी होंगे रिहा, मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश के कारागारों में बंद करीब 11,000 बंदियों को 8 सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत पर तत्काल रिहा किया जाएगा. इनमें से 8500 विचाराधीन और 2500 सिद्धदोष बंदी शामिल हैं.

दिल्ली में थानों को हिदायत, अखबार हॉकरों को परेशान न करें

दिल्ली पुलिस ने सभी थानों को निर्देश दिए हैं कि सुबह के वक्त अखबार बांटने आने-जाने वाले हॉकरों को न रोका जाए. दिल्ली पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता एसीपी अनिल मित्तल ने कहा, सभी थाना प्रभारियों को कहा गया है कि वे सुबह के वक्त किसी भी अखबार विक्रेता के काम में बाधा न डालें.

पीएम आज 'मन की बात' कार्यक्रम से देश को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' से देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया था कि आज का कार्यक्रम कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति पर केंद्रित होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Mar 2020,08:21 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT