Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Latest News: PPF, छोटी बचत स्कीम पर ब्याज घटा

Latest News: PPF, छोटी बचत स्कीम पर ब्याज घटा

देश और दुनिया की बड़ी खबरों और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्विंट हिंदी से जुड़ें.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
Latest News in Hindi Live Updates
i
Latest News in Hindi Live Updates
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

छोटी बचत स्कीम पर ब्याज घटा

सरकार ने छोटी बचत स्कीमों पर ब्याज दर घटा दी है. इसके साथ ही पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर भी लोगों को अब कम रिटर्न मिलेगा.

बीपी कानूनगो दोबारा RBI के डिप्टी गवर्नर नियुक्त

केंद्र सरकार ने बीपी कानूनगो को दोबारा RBI का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है. ये नियुक्ति 3 अप्रैल से अगले एक साल के लिए प्रभावी होगी.

झारखंड के दुमका में गैंगरेप मामले में 7 गिरफ्तार

झारखंड के दुमका में महिला के साथ गैंगरेप करने के मामले में 7 लोग गिरफ्तार हुए हैं. मामले में केस 25 मार्च को दर्ज हुआ था.

उत्तर प्रदेश विधानसभा अब 14 अप्रैल तक रहेगी बंद

उत्तर प्रदेश विधानसभा अब 14 अप्रैल तक बंद रहेगी. इससे पहले की गई घोषणा में सदन को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया था. विधानसभा के प्रमुख सचिव ने एक बयान में कहा कि मौजूदा स्थिति और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर बंद को 14 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

महाराष्ट्र के सभी MLAs-MLCs के वेतन में होगी 60 फीसदी की कटौती

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और राज्य के वित्त मंत्री अजीत पवार ने आदेश जारी किया कि सीएम और सभी MLAs-MLCs सहित सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों के मार्च महीने के वेतन में 60% की कटौती की जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिहार की सीमा सील, छोटे वाहनों पर भी लगी रोक

बिहार में लॉकडाउन को पूरी तरह से प्रभावी करने के लिए राज्य की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. आपातकालीन स्थिति को छोड़कर एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर भी रोक लगा दी गई है.

विजय माल्या ने फिर की कर्जा लौटाने की पेशकश

भारत से भागकर ब्रिटेन में रह रहे शराब कारोबारी विजय माल्या ने एक बार फिर कहा है कि वह अपना सारा कर्ज लौटाने को तैयार है. माल्या ने ट्विटर पर लिखा कि वह कई बार ऐसा ऑफर दे चुका है कि वह बैंक का सारा पैसा लौटाने के लिए तैयार है लेकिन ना तो बैंक पैसा लेने को तैयार हैं और ना ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी).

बिहार: महाराष्ट्र से लौटे शख्स की पीट-पीटकर हत्या

बिहार के सीतामढ़ी जिले के मढ़ौल गांव महाराष्ट्र से लौटे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक व्यक्ति ने अपने लौटने पर कोरोना हेल्प सेंटर को सूचित किया था जिसके कारण आसपास के परिवार वाले कथित रूप से गुस्सा हो गए. मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

लॉकडाउन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं"

लॉकडाउन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि मैं ऐसे राज्य का मुख्यमंत्री हूं जहां की जनता में इतना संयम और अनुशासन है. राज्य में लॉक डाउन के लिए हमारी पुलिस को बल का सहारा नहीं लेना पड़ा. मुझे उम्मीद है कि इस महामारी को जल्द ही परास्त कर हम खुली हवा में सांस लेंगे."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 31 Mar 2020,08:55 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT