advertisement
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के मजगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, आतंकवादी मुठभेड़ वाली जगह पर फंसे हैं. अधिक जानकारी मिलने पर खबर को अपडेट किया जाएगा.
गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के लिंबडी में शनिवार की सुबह एक ट्रक और कार के बीच टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल भी है.
भारत में इस साल नवंबर में आयोजित होने वाले अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया गया है. FIFA ने कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए ये फैसला लिया है. यह वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 2-21 नवंबर 2020 के बीच होने वाला था.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि कुलगाम में अब तक 2 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है, सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच अभी मुठभेड़ चल रही है.
पंजाब के किसान लॉकडाउन की वजह से कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं. मजदूरों और जरूरत की मशीनों के उपलब्ध नहीं होने के कारण फसलों की चिंता बढ़ गई है.
उत्तर प्रदेश के गोंडा में शुक्रवार को हुई फायरिंग की घटना में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई थ और 4 घायल हो गए थे. मामले की जांच अभी जारी है.
देशव्यापी 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद रेलवे 15 अप्रैल से पैसेंजर ट्रेनों की अपनी सेवा दोबारा शुरू कर सकती है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि रेलवे ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है.
झारखंड के चाईबासा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और स्थानीय पुलिस के साथ मुठभेड़ में शनिवार सुबह तीन माओवादी मारे गए और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने चौथे आतंकी को मार गिराया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि हिज्बुल मुजाहिदीन ग्रुप के 3/4 आतंकी पिछले 12 दिनों से नागरिकों को मार रहे थे. दक्षिण कश्मीर में उन्होंने 4 लोगों की जान ले ली थी. जिसके बाद आज सुरक्षाबलों ने यह ऑपरेशन चलाया.
15 दिसंबर 2019 को जामिया नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हिंसा के सिलसिले में क्राइम ब्रांच ने जामिया नगर के एक स्थानीय नेता आशू खान को गिरफ्तार किया है. उसे दो दिन के रिमांड पर भेजा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)